/financial-express-hindi/media/post_banners/6RwldvibXaemLqjl0Ot5.jpg)
प्राइवेट सेक्टर के इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) को वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही में जबरदस्त मुनाफा हुआ है.
IndusInd Bank Net Profit Jumps 61 pc in June Quarter: प्राइवेट सेक्टर के इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) को वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही में जबरदस्त मुनाफा हुआ है. जून 2022 को समाप्त तिमाही में बैंक के नेट प्रॉफिट में 60.5 फीसदी का उछाल देखने को मिला है और यह 1,631.02 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. बैंक का मुनाफा मुख्य रूप से बैड लोन के घटने के चलते बढ़ा है. इंडसइंड बैंक ने वित्त वर्ष 2021-22 की अप्रैल-जून तिमाही में 1,016.11 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया था.
Amazon vs Future Retail: दिवालिया घोषित होगी बिग बाजार चलाने वाली कंपनी, NCLT ने शुरू की प्रक्रिया
कुल आय बढ़कर 10,113.29 करोड़
बैंक ने बुधवार को शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि अप्रैल-जून तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर 10,113.29 करोड़ रुपये हो गई. एक साल पहले इसी अवधि में यह 9,298.07 करोड़ रुपये रही थी. बैंक की इस तिमाही में ब्याज से होने वाली इनकम 9.5 प्रतिशत बढ़कर 8,181.77 करोड़ रुपये पर पहुंच गई.
2022 Citroen C3 भारत में लॉन्च, Tata Punch और Nissan Magnite जैसी कारों से होगा मुकाबला
NPA में सुधार से बढ़ा मुनाफा
बैंक की जून के अंत तक सकल नॉन परफॉर्मिंग एसेट्स (NPA) सुधरकर 2.35 प्रतिशत रह गईं, जो जून, 2021 तक 2.88 प्रतिशत थीं. सालाना आधार पर बैंक का नेट एनपीए 0.84 प्रतिशत यानी 1,759.59 करोड़ रुपये से घटकर 0.67 प्रतिशत यानी 1,661.21 करोड़ रुपये रह गया. तिमाही के दौरान बैंक का डूबे कर्ज और आकस्मिक खर्च के लिए प्रावधान घटकर 1,250.99 करोड़ रुपये पर रह गया. एक साल पहने यह 1,779.33 करोड़ रुपये पर था.
(इनपुट-पीटीआई)