scorecardresearch

IndusInd Bank: नतीजों के बाद लुढ़का बैंकिंग शेयर, Buy or Sell or Hold, कैसे बनाएं मुनाफे की स्‍ट्रैटेजी?

IndusInd Bank के शेयरों में आज कमजोरी देखने को मिल रही है. बैंक ने बुधवार को दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी किए थे.

IndusInd Bank के शेयरों में आज कमजोरी देखने को मिल रही है. बैंक ने बुधवार को दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी किए थे.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
IndusInd Bank: नतीजों के बाद लुढ़का बैंकिंग शेयर, Buy or Sell or Hold, कैसे बनाएं मुनाफे की स्‍ट्रैटेजी?

IndusInd Bank का मुनाफा दिसंबर तिमाही में 58 फीसदी बढ़कर 1963 करोड़ रुपये रहा.

IndusInd Stock Price: निजी क्षेत्र के लेंडर IndusInd Bank के शेयरों में आज कमजोरी देखने को मिल रही है. आज बैंक का शेयर 3 फीसदी कमजोरी के साथ 1183 रुपये पर पहुंच गया, जबकि बुधवार को यह 1223 रुपये पर बंद हुआ था. बैंक ने बुधवार को तिमाही नतीजे जारी किए थे, जो बाजार को पसंद नहीं आ रहे. असल में बैंक का मुनाफा तो सालाना आधार पर बढ़ा है, लेकिन एसेट क्‍वालिटी को लेकर चिंता बनी हुई है. हालांकि ब्रोकरेज हाउस शेयर (Banking Stocks) के भविष्‍य को लेकर पॉजिटिव हैं और खरीदारी की सलाह दे रहे हैं.

आनंद राठी

ब्रोकरेज हाउस आनंद राठी ने शेयर में खरीदारी की सलाह दी है और टारगेट 1408 रुपये का रखा है. ब्रोकरेज का कहना है कि Indusind Bank का Q3 FY23 मुनाफा 1.86% RoA के साथ सुधरा है. एसेट क्‍वालिटी स्‍टेबल है. VF बुक में मजबूत डिस्‍बर्समेंट देखा गया है. रिटेल डिपॉजिट ग्रोथ भी मजबूत है. लिक्विडिटी और कैपिटलाइजेशन भी मजबूत बना हुआ है.

Advertisment

Adani Enterprises FPO: रिटेल निवेशकों को 10%-15% डिस्‍काउंट पर मिलेगा शेयर, क्‍या आपको लगाना चाहिए पैसा

जेएम फाइनेंशियल

ब्रोकेरज हाउस जेएम फाइनेंशियल ने IndusInd Bank में BUY रेटिंग देते हुए 1470 रुपये का टारगेट दिया है. कोर -PPOP ग्रोथ सालाना आधार पर 20% रहा है. लोन और डिपॉजिट ग्रोथ (+19% और +14% YoY ) हेल्‍दी है. एसेट क्‍वालिटी तिमाही आधार पर स्‍टेबल है. लोन ग्रोथ ने भी पिकअप लिया है. ब्रोकरेज का अनुमान है कि बैक्‍ंक की लोन ग्रोथ FY22-25E के दौरान 20% CAGR रह सकती है.

आईसीआईसीआई सिक्‍योरिटीज

ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्‍योरिटीज ने IndusInd Bank के शेयर में 1420 रुपये के टारगेट के साथ निवेश की सलाह दी है. रिटेल एडवांस ग्रोथ 18.4% YoY रहा जो सरप्राइजिंग है. यह Q2/Q1FY23 / Q4FY22 में 13.7%, 12.9% और 6.6% रहा था. व्‍हीकल फाइनेंस डिस्‍बर्समेंट हाइएस्‍ट रहा है. क्रेडिट कार्ड पोर्टफोलियो भी मजबूत हुआ है. हाउसिंग लोन और कॉरपोरेट लोन ग्रोथ मजबूत है.

Budget 2023: बजट से इन 6 शेयर्स को मिलेगा बूस्‍ट, 3-4 महीने में मिल सकता है 23% तक रिटर्न

मोतीलाल ओसवाल

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने IndusInd Bank के शेयर में निवेश की सलाह दी है और टारगेट प्राइस 1550 रुपये रखा है. ब्रोकरेज का कहना है कि PAT उम्‍मीद के मुताबिक रहा. ऑपरेटिंग परफॉर्मेंस भी बेहतर रहा है. NII में 18% YoY ग्रोथ रही. लोन ग्रोथ 19% YoY हेल्‍दी है. डिपॉजिट में 14 फीसदी ग्रोथ रही. बैंक के बिजनेस में आगे मजबूती आने की उम्‍मीद है. यहां 1550 रुपये के टारगेट को देखें तो करंट प्राइस 1183 रुपये के लिहाज से इसमें 30 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.

IndusInd Bank के नतीजे कैसे रहे

IndusInd Bank का मुनाफा दिसंबर तिमाही में 58 फीसदी बढ़कर 1963 करोड़ रुपये रहा. प्रोविजसं में कमी और एसे्रट क्‍वालिटी बेहतर होने से मुनाफा बढ़ा. बैंक का नेट इंटरेस्ट इनकम भी 18.5 फीसदी की तेजी के साथ 4495 करोड़ रही. ऑपरेटिंग प्रॉफिट में 11 फीसदी उछाल दिखा और यह 3686 करोड़ रहा. लोन ग्रोथ सालाना आधार पर 19 फीसदी बढ़ा, जबकि लोन बुक 2.7 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गया. डिपॉजिट रेट में 14 फीसदी ग्रोथ रही, जबकि कुल डिपॉजिट 3.2 लाख करोड़ रहा. CASA रेश्‍यो सालाना आधार पर 14 फीसदी बढ़ा है. ग्रॉस NPA बढ़कर 5711 करोड़ रहा, जबकि नेट NPA 3842 करोड़ रहा.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Stock Market Banking Stocks Banking Sector Indusind Bank