scorecardresearch

IndusInd Bank: नतीजों के बाद 6% टूटा स्‍टॉक, लेकिन दिग्‍गज ब्रोकरेज हैं बुलिश, दिया ये टारगेट प्राइस

Buy IndusInd Bank: तिमाही नतीजों के बाद इंडसइंड बैंक के शेयरों में दिग्‍गज ब्रोकरेज हाउस शेयर में निवेश की सलाह दे रहे हैं.

Buy IndusInd Bank: तिमाही नतीजों के बाद इंडसइंड बैंक के शेयरों में दिग्‍गज ब्रोकरेज हाउस शेयर में निवेश की सलाह दे रहे हैं.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
IndusInd Bank: नतीजों के बाद 6% टूटा स्‍टॉक, लेकिन दिग्‍गज ब्रोकरेज हैं बुलिश, दिया ये टारगेट प्राइस

IndusInd Bank के शेयरों में आज गिरावट देखने को मिल रही है.

Banking Stock to Buy: इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) के शेयरों में आज गिरावट देखने को मिल रही है. सितंबर तिमाही के नतीजों के बाद बैंक का शेयर 6 फीसदी टूटकर 1150 रुपये पर आ गया है. बुधवार को शेयर 1218 रुपये पर बंद हुआ था. हालांकि बैंक के तिमाही नतीजे बेहतर रहे हैं. मुनाफा करीब 57 फीससदी बढ़ा है, जबकि मार्जिन में भी सुधार हुआ है. लोन ग्रोथ मजबूत है. इसी को देखते हुए दिग्‍गज ब्रोकरेज हाउस शेयर में निवेश की सलाह दे रहे हैं. हालांकि हायर ओपेक्‍स और क्रेडिट कास्‍ट नॉर्मल न होना की रिस्‍क फैक्‍टर हैं.

ब्रोकरेज हाउस येस सिक्‍योरिटीज

ब्रोकरेज हाउस येस सिक्‍योरिटीज ने IndusInd Bank में BUY रेटिंग दी है और 1500 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है. करंट प्राइस 1218 रुपये के लिहाज से इसमें 23 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि ग्रॉस स्‍लीपेजेज रेश्‍यो में तिमाही आधार पर गिरावट है. एसेट क्‍वालिटी में सुधार हो रहा है. मैनेजमेंट ने फाइनेंशियल ईयर के लिए लोन ग्रोथ गाइडेंस बढ़ाया है. बैंक के मार्जिन में सुधार देखने को मिला है.

Advertisment

Tracxn Technologies: बाजार में मजबूत एंट्री, लिस्टिंग डे पर 24% रिटर्न, मुनाफा वसूली करें या शेयर में बने रहें

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने भी Indusind Bank के शेयर में निवेश की सलाह दी है और 1450 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है. करंट प्राइ 1218 रुपये के लिहाज से इसमें 19 से 20 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि बैंक का ऑपरेटिंग परुॉर्मेंस ट्रैक पर है. नेट इंटरेस्‍ट इनकम में ग्रोथ रही है और प्रोविजंस कंट्रोल रहा है. एसेट क्‍वालिटी के मोर्चे पर सुधार है. क्रेडिट कास्‍ट भी कंट्रोल में है. लोन ग्रोथ में मोमेंटम जारी रहने का अनुमान है. FY23 के अंत तक यह 20 फीसदी रह सकता है. ब्रोकरेज का अनुमान है कि FY22-24 के दौरान PAT में 40 फीसदी CAGR ग्रोथ रहेगी. FY24E के लिए RoE 16 फीसदी रहने का अनुमान है.

ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्‍योरिटीज

ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्‍योरिटीज ने IndusInd Bank के शेयर में निवेश की सलाह दी है और 1420 रुपये का टारगेट दिया है. ब्रोकरेज का कहना है कि Q2FY23 में बैंक का RoA 1.8 फीसदी और RoE 14.45 फीसदी रहा है. लोन ग्रोथ बेहतर है और इसमें मोमेंटम जारी रहने का अनुमान है. फ्रेंचाइजी इन्‍वेस्‍टमेंट की ओर हायर ओपेक्‍स और क्रेडिट कास्‍ट का अभी नॉर्मल न हो पाना रिस्‍क फैक्‍टर भी हैं.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)  

Banking Stocks Indusind Bank