/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/post_banners/bbaRIiSzzNLR9WM89mGk.jpg)
Banking Stocks: ग्लोबल सेंटीमेंट बेहद कमजोर होने के चलते बाजार पर दबाव रहने का अनुमान है.
IndusInd Bank Stock Price: शेयर बाजार में अनिश्चितता कायम है. ग्लोबल सेंटीमेंट बेहद कमजोर होने के चलते बाजार पर दबाव रहने का अनुमान है. हालांकि बाजार की इस उठा पटक में ब्रोकरेज हाउस ने ऐसे कुछ शेयरों पर दांव लगाया है, जिनके फंडामेंटल मजबूत हैं और बाजार के उतार चढ़ाव का उनपर ज्यादा असर नहीं होगा. इन्हीं में एक है बैंकिंग सेक्टर का दिग्गज शेयर IndusInd Bank. इस शेयर पर 2 ब्रोकरेज हाउस ने निवेश की सलाह दी है और 25 फीसदी तक अपसाइड की उम्मीद जताई है. ब्रोकरेज का कहना है कि बैंक का प्रदशर्न हर बिजनसे वर्टिकल में बेहतर है. क्रेडिट कास्ट घटने से मुनाफा बेहतर होने की उम्मीद है. बैंक का मार्केट शेयर भी बढ़ रहा है.
Short Term Investment Strategy: इन 4 शेयरों ने दिखाया ब्रेकआउट, 30 दिन में दे सकते हैं 14% तक रिटर्न
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने IndusInd Bank में निवेश की सलाह दी है और 1450 रुपये का अगला लक्ष्य दिया है. करंट प्राइस 111160 रुपये के लिहाज से इसमें 25 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. ब्रोकरेज का कहना है कि बैंक की ग्रोथ स्टेबल बनी हुई है. वहीं की डोमेन एरिया में बैंक का मार्केट शेयर लगातार बढ़ रहा है. लोन सहित हर बिजनेस वर्टिकल में ग्रोथ देखने को मिल रही है. लायबिलिटीज फ्रेंचाइजी में भी लगातार सुधार देखने को मिल रहा है. क्रेडिट कास्ट में लगातार कमी आ रही है, जिससे आगे मुनाफा बेहतर रहने का अनुमान है. FY22-24 के दौरान बैंक का PAT ग्रोथ 39 फीसदी CAGR रहने का अनुमान है. वहीं FY24 में RoA/RoE के 1.9%/15.7% पर रहने का अनुमान है.
ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज
ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज IndusInd Bank में निवेश की सलाह दी है और 1420 रुपये का टारगेट दिया है. ब्रोकरेज का कहना है कि बैंक का RoA और RoE बेहतर रहने का अनुमान है. MFI लेंडिंग में सुधार है और SME में बेंक का मार्केट शेयर बढ़ रहा है. व्हीकल और कार्ड सेग्मेंट में भी बेहतर प्रदर्शन देखने को मिला है. लेंडिंग रेट बढ़ने, पोर्टफोलियो मिक्स चेंज और C/D रेश्यो में एक्सपेंशन से NIMs शार्ट टर्म में स्टेबल रह सकता है, लेकिन आगे बेहतर ग्रोथ का अनुमान है.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)