/financial-express-hindi/media/post_banners/OiZjyt51TyVyFr64dZba.jpg)
मैन्युफैक्चरिंग में रफ्तार
देश में अक्टूबर ( October 2021) के दौरान औद्योगिक उत्पादन में 3.2 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. नेशनल स्टेटिस्टिकल्स ऑफिस यानी NSO की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक अक्टूबर 2020 में आईआईपी (IIP) में 4.5 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई थी और सितंबर में यह 3.1 फीसदी बढ़ा था.अक्टूबर, 2021 के दौरान खनन में 11.4 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई, वहीं मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर का उत्पादन दो फीसदी बढ़ा. इलेक्ट्रिसिटी जेनरेशन में 3.1 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई.
कोरोना संक्रमण की वजह से पिछले साल काफी गिर गया था आईआईपी
पिछले कुछ महीनों के दौरान औद्योगिक उत्पादन (IIP) की धीमी गति की वजह कोरोना के बाद आई औद्योगिक गतिविधियों में आई गिरावट रही थी लेकिन आईआईपी के ताजा आंकड़ों से संकेत मिलते हैं कि लो बेस इफेक्ट का असर अब धीरे-धीरे कम हो रहा है. इस साल अप्रैल से अक्टूबर के दौरान आईआईपी में 20 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई थी. वहीं पिछले साल ( 2020) में अप्रैल से अक्टूबर के बीच आईआईपी में 17.3 फीसदी की बढ़ोतरी हुई थी.
पिछले साल कोरोना संक्रमण की वजह से औद्योगिक उत्पादन में भारी गिरावट आई थी. मार्च से औद्योगिक गतिविधियों के लगभग ठप होने की वजह से औद्योगिक उत्पादन में 18.7 फीसदी की भारी गिरावट दर्ज की गई थी. जबकि अप्रैल 2020 में यह गिरावट बढ़ कर 57.3 फीसदी पर पहुंच गई.