scorecardresearch

2019 में प्याज ने निकाले लोगों के आंसू, जाते-जाते आलू ने भी दिखाए तेवर

साल के दौरान एक समय प्याज का खुदरा दाम 200 रुपये किलोग्राम तक पहुंच गया था.

साल के दौरान एक समय प्याज का खुदरा दाम 200 रुपये किलोग्राम तक पहुंच गया था.

author-image
PTI
एडिट
New Update
onion, tomato, potato, onion prices, tomato prices, potato prices, veggie prices, vegetable prices

Inflation leaves consumers teary-eyed as expensive onions, food items bite

प्याज की कीमतों ने 2019 में उपभोक्ताओं को खूब रुलाया. साल के दौरान एक समय प्याज का खुदरा दाम 200 रुपये किलोग्राम तक पहुंच गया था. वहीं साल की आखिरी तिमाही में टमाटर के दाम भी आसमान छू गए. खाद्य वस्तुओं की ऊंची कीमतों की वजह से खुदरा मुद्रास्फीति तीन साल के उच्चस्तर पर पहुंच गई. उपभोक्ताओं को इस वजह से अपनी खानपान की आदत में बदलाव लाना पड़ा.

Advertisment

फसल बर्बाद होने और आपूर्ति बाधित होने की वजह से रोजमर्रा के इस्तेमाल वाली सब्जियां मसलन टमाटर और आलू के दाम भी चढ़ गए. मानसून और उसके बाद कुछ सीमित अवधि को छोड़कर टमाटर 80 रुपये किलो के भाव बिकता रहा. दिसंबर में आपूर्ति प्रभावित होने की वजह से कुछ समय के लिए आलू भी 30 रुपये किलो पर पहुंच गया. हालांकि अब यह 20 से 25 रुपये प्रति किलो बिक रहा है.

राहत मिलनी शुरू हुई

सरकार ने प्याज की कीमतों पर अंकुश के प्रयास देर से शुरू किए. मिस्र, तुर्की और अफगानिस्तान से प्याज के आयात का अनुबंध किया गया. हालांकि आयातित प्याज अब भारत पहुंचने लगा है, इसके बावजूद कई बाजारों में प्याज का खुदरा दाम 130 रुपये किलो पर चल रहा है. टमाटर के दाम अब घटकर 30 से 40 रुपये किलो पर आ गए हैं. इनके अलावा लहसुन के दाम भी अब ऊंचाई पर हैं. 100 ग्राम लहसुन का दाम 30 से 40 रुपये पर चल रहा है.

2020 से ऑटो इंडस्ट्री को काफी उम्मीदें, सुस्ती से उबरकर फिर पकड़ेगा रफ्तार

नवंबर में खुदरा महंगाई तीन साल के रिकॉर्ड हाई पर

महंगी सब्जियों की वजह से नवंबर में खुदरा मुद्रास्फीति तीन साल के उच्चस्तर 5.54 फीसदी पर पहुंच गई. हालांकि, ज्यादातर समय रिजर्व बैंक के चार फीसदी के संतोषजनक स्तर के दायरे में बनी रही. सरकार की ओर से टोमैटो, ओनियन, पोटैटो यानी ‘टॉप’ सब्जियों को 2018-19 के आम बजट में शीर्ष प्राथमिकता दी गई. पिछले साल नवंबर में ऑपरेशन ग्रीन को मंजूरी दी गई, जिसके तहत इन तीनों सब्जियों की कीमतों में उतार-चढ़ाव को रोकने के लिए इनके उत्पादन और प्रोसेसिंग पर विशेष जोर दिया गया.

Onion Price Retail Inflation Cpi Inflation