scorecardresearch

Infosys Alert: दिग्‍गज ब्रोकरेज ने रेटिंग के साथ शेयर का टारगेट प्राइस भी किया कम, आपने खरीदे हैं स्‍टॉक तो रहें अलर्ट

Infosys Stock Crash: इंफोसिस ने रेवेन्यू ग्रोथ गाइडेंस में बडृी कटौती की है, जिससे निवेशकों के सेंटीमेंट पर असर हुआ. गिरावट बढ़ने की आशंका से वे शेयर बेच रहे हैं.

Infosys Stock Crash: इंफोसिस ने रेवेन्यू ग्रोथ गाइडेंस में बडृी कटौती की है, जिससे निवेशकों के सेंटीमेंट पर असर हुआ. गिरावट बढ़ने की आशंका से वे शेयर बेच रहे हैं.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Infosys Stock Strategy

Infosys Stock: इंफोसिस के शेयर में निवेश को लेकर ज्यादातर ब्रोकरेज हाउस अलर्ट कर रहे हैं. (file image)

Infosys Stock Price Today: आज यानी 21 जुलाई के कारोबार में तिमाही नतीजों के बाद Infosys का शेयर 9 फीसदी तक टूटकर 1305 रुपये पर आ गया. जबकि नतीजों वाले वाले दिन यानी 20 जुलाई को यह 1450 रुपये पर बंद हुआ था. असल में कंपनी के तिमाही नतीजे अनुमान से कमजोर रहे हैं. तिमाही आधार पर कंपनी का मुनाफा घट गया है, वहीं रेवेन्‍यू में मामूली ग्रोथ रही है. वहीं इंफोसिस ने रेवेन्‍यू ग्रोथ गाइडेंस में भी बड़ी कटौती की है. जिसके चलते पूरे आईटी सेक्‍टर को लेकर सेंटीमेंट खराब हए हैं. तिमाही नतीजों से साफ है कि कंपनी के ग्रोथ आउटलुक पर दबाव है, जिसके चलते ज्‍यादातर ब्रोकरेज हाउस ने शेयर पर रेटिंग और टारगेट प्राइस घटा दिया है. हालांकि 2 ब्रोकरेज ने खरीदारी की भी सलाह दी है.

Nomura

ब्रोकरेज हाउस Nomura ने Infosys के शेयर के लिए 'reduce' रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस घटाकर 1210 रुपये कर दिया है. ब्रोकरेज ने कंपनी के FY24-25 EPS अनुमान में भी 3-4 फीसदी कटौती की है. ब्रोकरेज ने कहा है कि कंपनी ने अपनी ग्रोथ गाइडेंस में कटौती की है, आगे रेवेन्‍यू पर दबाव देखने को मिल सकता है. आईटी सेक्‍टर में अभी सुस्‍ती बनी हुई है, डिमांड कमजोर है. डील पूरी होने में देरी लग रही है.

Advertisment

Utkarsh SFB IPO: इस बैंक शेयर ने लिस्टिंग पर दिया 60% का बंपर रिटर्न, मुनाफा लेकर निकल लें या पोर्टफोलियो में बनाए रखें

Nuvama

ब्रोकरेज हाउस Nuvama ने Infosys के शेयर में Hold रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 1610 रुपये से घटाकर 1380 रुपये कर दिया है. ब्रोकरेज ने ऐसा टारगेट वैल्‍युएशन के FY25E PE के 22 मल्‍टीपल से घटकर 20 मल्‍टीपल पर आने के चलते किया है. लोअर ग्रोथ और मार्जिन के चलते ब्रोकरेज ने FY24 और 25E EPS का अनुमान 6.6% और 6.3% कम किया है.

JP Morgan

ब्रोकरेज हाउस JPMorgan ने Infosys के शेयर के लिए 'अंडरवेट' रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस घटाकर 1150 रुपये कर दिया है. ब्रोकरेज के अनुसार कंपनी ने अपना गाइडेंस घटाया है, जिससे नियरटर्म में दबाव देखने को मिल सकता है. आगे कंपनी के मुनाफे पर भी असर देखने को मिल सकता है.

Sell Rating: इन 4 शेयरों को पोर्टफोलियो से हटाने का आ गया समय, देरी की तो हो सकता है नुकसान

Jefferies

ब्रोकरेज हाउस Jefferies ने Infosys के शेयर पर Buy रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 1550 रुपये दिया है. ब्रोकरेज ने कंपनी के अर्निंग अनुमान में 2 फीसदी की कटौती की है. हालांकि ब्रोकरेज का कहना है कि अर्निंग रिस्‍क लिमिटेड है और शेयर रीजनेबल वैल्‍युएशन पर है, इस वजह से इसमें खरीदारी की सलाह दी गई है.

Philip Captal

ब्रोकरेज हाउस Philip Captal ने Infosys के शेयर पर रेटिंग डाउनग्रेड करते हुए NEUTRAL कर दिया है. वहीं टारगेट घटाकर 1390 रुपये कर दिया है. ब्रोकरोज ने कंपनी के FY24/25 PAT अनुमान में 4-6% कटौती की है. FY24/25 में USD रेवेन्‍यू ग्रोथ 3.2 और 10% रहने का अनुमान है और इस दौरान EBIT मार्जिन 21.1% और 21.5% रहने का अनुमान है.

मोतीलाल ओसवाल

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने Infosys केशेयर पर Buy रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 1600 रुपये का दिया है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी ने FY24 के लिए रेवेन्‍यू ग्रोथ गाइडेंस घटाकर 1.0-3.5% YoY CC कर दिया है जो पहले 4.0-7.0% YoY CC था. डील को लेकर निर्णय करने में देरी और लोअर वॉल्‍यूम के चलते ऐसा हुआ है. ब्रोकरेज ने FY24 में रेवेन्‍यू ग्रोथ 2.6% CC पर रहने का अनुमान जताया है. यह गाइडेंस बैंड के मिड प्‍वॉइंट पर है. शेयर अभी 20.5x FY25E EPS पर ट्रेड कर रहा है, यहां से कुछ तेजी का अनुमान है.

गाइडेंस में बड़ी कटौती, मुनाफा घटा

आईटी सर्विसेज कंपनी Infosys ने ब्रॉडर आर्थिक अनिश्चितताओं के बीच वित्त वर्ष 2023-24 के लिए अपनी ग्रोथ अनुमान को घटाकर 1 से 3.5 फीसदी कर दिया है, जो पहले 4 से 7 फीसदी ग्रोथ का अनुमान जताया था. जनवरी-मार्च तिमाही की तुलना में जून तिमाही में कंपनी का मुनाफा 3 फीसदी घट गया जबकि रेवेन्‍यू में तिमाही आधार पर 1.31 फीसदी की ग्रोथ रही है. कंपनी के सीईओ सलिल पारेख ने बाजार में निर्णय-निर्माण में हो रही देरी का जिक्र करते हुए कहा कि पहली तिमाही में हमने कुछ बड़ी डील की लेकिन डील पर हस्ताक्षर और उन पर अमल होने में देरी देखने को मिल रही है. उन्होंने कहा कि इस देरी की वजह से इन बड़ी डील से मिलने वाला रेवेन्‍यू वित्त वर्ष के दूसरे हिस्से में ही आ पाएगा. पारेख ने तिमाही नतीजों के बारे में कहा कि पहली तिमाही में कुछ खास सेक्‍टर में ग्राहकों ने बदलावकारी परियोजनाओं की संख्या घटाने के साथ निर्णय लेने में भी देरी की.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Hcl Technologies Infosys Stock Market Tcs Stock Market Investment