/financial-express-hindi/media/post_banners/UAPGGI7ggY0Q5xcsPTM2.jpg)
Image: PTI
/financial-express-hindi/media/post_attachments/oaOZly8Tfp8UuzCQvcZ9.jpg)
सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी इन्फोसिस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) सलिल पारेख को बीते वित्त वर्ष 2019-20 में 34.27 करोड़ रुपये का वेतन पैकेज मिला. इससे पिछले वित्त वर्ष 2018-19 में उनका पैकेज 24.67 करोड़ रुपये था. कंपनी की वित्त वर्ष 2018-19 की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार पारेख के पैकेज में 16.85 करोड़ रुपये वेतन, 17.04 करोड़ रुपये शेयर विकल्प और 38 लाख रुपये अन्य परितोषिक शामिल हैं.
रिपोर्ट में कहा गया है कि इन्फोसिस के चेयरमैन नंदन नीलेकणि ने स्वैच्छिक रूप से अपनी सेवाओं के लिए कोई वेतन पैकेज नहीं लेने का फैसला किया. कंपनी के मुख्य परिचालन अधिकारी यू बी प्रवीन राव का वेतन पैकेज बीते वित्त वर्ष में 17.1 फीसदी बढ़कर 10.6 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. इससे पिछले वित्त वर्ष में यह 9.05 करोड़ रुपये रहा था.
TCS CEO व MD का पैकेज घटा
दिलचस्प तथ्य यह है कि टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के सीईओ एवं प्रबंध निदेशक राजेश गोपीनाथन का वेतन पैकेज 2019-20 में 16 फीसदी घटकर 13.3 करोड़ रुपये रह गया. विप्रो के सीईओ आबिदअली नीमचवाला का वेतन पैकेज बीते वित्त वर्ष में 11.8 फीसदी बढ़कर 44.2 लाख डॉलर या 33.38 करोड़ रुपये रहा.
तलाक से 24,000 करोड़ की मालकिन बन गई ये महिला, रातोंरात दुनिया के अरबपतियों में हुई शामिल
महामारी के प्रभाव पर नजर रखे हैं: सलिल पारेख
सालाना रिपोर्ट में शेयरधारकों के लिए नोट में इन्फोसिस सीईओ पारेख ने कहा कि कंपनी महामारी के प्रभाव पर बारीकी से नजर रखे है. हम देख सकते हैं कि कई यूरोपीय देश और अमेरिकी राज्य खुलने लगे हैं. हम ग्लोबल टेलिकम्युनिकेशंस, हाई टेक्नोलॉजी व लाइफ साइंसेज इंडस्ट्रीज में अपने काम में स्थिरता और विस्तार देखते हैं. आगे कहा कि चूंकि दुनिया इस संकट से उबर रही है, इसलिए हम इस वातावरण में अपने क्लाइंट्स की जरूरतों को लेकर बेहद फोकस्ड हैं और क्लाइंट्स के लिए अपना सहयोग बढ़ाने के लिए ज्यादा तैयार भी हैं.