/financial-express-hindi/media/media_files/2025/06/02/YHVx8qLc6ot2hVIOILtN.jpg)
Infosys : इंफोसिस के सीईओ सलिल पारेख की एनुअल सैलरी में वित्त वर्ष 2025 के लिए 22 फीसदी इजाफा हुआ और यह बढ़कर 80.6 करोड़ रुपये हो गई. (PTI)
Infosys CEO Salil Parekh Salary : इंफोसिस के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (सीईओ) सलिल पारेख की एनुअल सैलरी में वित्त वर्ष 2025 के लिए 22 फीसदी इजाफा हुआ और यह बढ़कर 80.6 करोड़ रुपये हो गई. कंपनी की एनुअल रिपोर्ट में इस बात की जानकारी दी गई है. इसमें बेस सैलरी 7.45 करोड़ रुपये, रिटायरल बेनेफिट 0.49 करोड़ रुपये यानी टोटल फिक्स्ड सैलरी 7.94 करोड़ रुपये है. अनय तरह के भत्ते जोड़कर उनकी सालाना सैलरी 80.62 करोड़ रुपये है. पारेख का FY22 में वेतन 71 करोड़ रुपये था, जो FY23 में घटकर 56 करोड़ रुपये हो गया था.
FY25 में इंफोसिस के CEO पारेख का वेतन मुख्य रूप से इसलिए बढ़ा क्योंकि उन्होंने इस साल कंपनी के ज्यादा 'रेस्ट्रिक्टेड स्टॉक यूनिट्स (RSUs)' (जो एक तरह का इक्विटी कंपनसेशन होता है) का इस्तेमाल किया, जैसा कि कंपनी की सालाना रिपोर्ट में बताया गया है.
TCS और विप्रो के सीईओ से ज्यादा सैलरी
FY25 के बाद, इंफोसिस के CEO का वेतन अब टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) और विप्रो के CEO से ज्यादा हो गया है. भारत की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी TCS के CEO और MD के. कृतिवासन का वेतन FY25 में 4.6% बढ़कर 26.5 करोड़ रुपये हो गया था. वहीं, विप्रो के CEO और मैनेजिंग डायरेक्टर श्रीनिवास पल्लिया का वेतन FY25 में 10% बढ़कर करीब 53.6 करोड़ रुपये हो गया.
सलिल पारेख की सैलरी की डिटेल
सलिल पारेख ने स्टॉक ऑप्शन का इस्तेमाल करके 49.5 करोड़ रुपये कमाए, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह 39 करोड़ रुपये था. इसके अलावा उन्हें बेस पे के रूप में 7.5 करोड़ रुपये मिले, जो कि एक वित्त वर्ष पहले के समान है. इसके अलावा उन्हें रिटायरमेंट लाभों के रूप में 50 लाख रुपये मिले. वित्त वर्ष 2025 में उनका वेरिएबल पे बढ़कर 23.2 करोड़ रुपये हो गया, जो वित्त वर्ष 2024 में 19.8 करोड़ रुपये था.
सलिल पारेख को कंपनी के कर्मचारियों के एवरेज रिम्यूनरेशन (10.72 लाख रुपये) से 752 गुना ज्यादा वेतन मिला. शेयरधारकों को लिखे अपने लेटर में पारेख ने कहा कि इंफोसिस ग्राहकों के लिए एआई, क्लाउड, डेटा और डिजिटल में लीडिंग पोजिशन में है.