/financial-express-hindi/media/post_banners/3IWIr20TkwqRsOKp3bRK.jpg)
Infosys Shares: इंफोसिस के को-फाउंडर एस डी शिबूलाल ने कंपनी में अपनी हिस्सेदारी और बढ़ा ली है. खुले बाजार में किये गये लेन-देन के जरिए शिबुलाल ने सोमवार 24 मई को प्रमुख आईटी कंपनी के 100 करोड़ रुपए के और शेयर खरीद लिए हैं. बीएसई के पास मौजूद लेटेस्ट आंकड़े के मुताबिक शिबुलाल ने 1,342.05 रुपए प्रति शेयर के भाव पर 745150 लाख शेयरों की खरीद की है, जिनकी कुल वैल्यू 100 करोड़ रुपए हुई. 745150 लाख शेयर कंपनी के कुल शेयरों का 0.02 फीसदी है.
पत्नी से खरीदे शेयर
शिबूलाल ने यह शेयर अपनी वाइफ से खरीदे हैं. BSE ब्लॉक डील डेटा के मुताबिक एक सौदे में शिबुलाल की पत्नी कुमारी ने सोमवार को ही 1,342.05 प्रतिशेयर भाव पर इंफोसिस के 7.45 लाख शेयर बेचे हैं. मार्च 2021 तिमाही में आंकड़ो के मुताबिक इंफोसिस की प्रोमोटर्स में शामिल कुमारी के पास कंपनी के 0.21 फीसदी शेयरों की होल्डिंग थी. वहीं मार्च तिमाही के अंत में शिबुलाल की होल्डिंग 0.05 फीसदी थी.
शिबूलाल की हिस्सेदारी बढ़ी
इस डील के बाद से एस डी शिबूलाल के पास कंपनी की हिस्सेदारी बढ़कर 0.10 फीसदी हो गई है. जबकि उनकी पत्नी कुमारी के पास अब कंपनी की हिस्सेदारी घटकर 0.16 फीसदी रह गई है. इसके पहले शिबूलाल ने 12 मई को कंपनी के 100 करोड़ रुपये के शेयर और 19 मई को कंपनी के 100 करोड़ रुपये के शेयर ओपेन मार्केट डील में खरीदे थे. दोनों ही मौकों पर उन्होंने ये शेयर अपनी पत्नी से खरीदे थे.
मार्च तिमाही में कंपनी को 5078 करोड़ का मुनाफा
देश में आईटी सेक्टर की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी इंफोसिस ने 14 अप्रैल को मार्च 2021 तिमाही के नतीजे जारी किए थे. इस तिमाही में कंपनी का कंसो नेट प्रॉफिट 2.6 फीसदी गिरकर 5078 करोड़ रुपए रहा था. वहीं तिमाही आधार पर इंफोसिस की कंसो आय 2.8 फीसदी बढ़कर 26,311 करोड़ रुपए रही थी. ये दोनों आंकड़े एक्सपट्र के अनुमान से कमजोर थे.