scorecardresearch

Infosys, Microsoft Partnership: इंफोसिस ने माइक्रोसॉफ्ट से मिलाया हाथ, आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र मिलकर काम करेंगे दोनों दिग्गज

Infosys, Microsoft Collaboration: भारत की दिग्गज आईटी कंपनी इंफोसिस ने जेनरेटिव एआई (generative AI) के क्षेत्र में मिलकर काम करने के लिए माइक्रोसॉफ्ट के साथ गठजोड़ का एलान किया है.

Infosys, Microsoft Collaboration: भारत की दिग्गज आईटी कंपनी इंफोसिस ने जेनरेटिव एआई (generative AI) के क्षेत्र में मिलकर काम करने के लिए माइक्रोसॉफ्ट के साथ गठजोड़ का एलान किया है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Infosys, Microsoft Corp, generative AI, artificial intelligence, Infosys-Microsoft Partnership, इंफोसिस, माइक्रोसॉफ्ट, आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस, जेनरेटिव एआई

Infosys, Microsoft Collaboration: भारत की दिग्गज कंपनी इंफोसिस ने जेनरेटिव एआई के क्षेत्र में माइक्रोसॉफ्ट के साथ गठजोड़ का एलान किया है. (Photo : Reuters)

Infosys collaborates with Microsoft for generative AI : भारत की दिग्गज आईटी कंपनी इंफोसिस ने दुनिया की जानीमानी टेक्नॉलजी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट से हाथ मिलाने का एलान किया है. इंफोसिस के इस गठजोड़ का मकसद अलग-अलग उद्योगों के एंटरप्राइज फंक्शन्स के लिए आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस पर आधारित सॉल्यूशन मुहैया कराना है. दोनों कंपनियां इस गठजोड़ के जरिए आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस से जुड़ी अपनी-अपनी क्षमताओं को साथ लाकर एफीशिएंसी और उत्पादकता (productivity) में सुधार करना चाहती हैं. इसके तहत इंफोसिस टोपाज़ (Infosys Topaz), अज़ूर ओपन एआई सर्विस (Azure OpenAI Service) और अज़ूर कॉग्निटिव सर्विसेज (Azure Cognitive Services) का इस्तेमाल डिजिटल से एआई की दिशा में आगे बढ़ने के लिए किया जाएगा.

AI के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलावों की अगुवाई करेंगे : इंफोसिस

इंफोसिस के एक्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट बालाकृष्णा डीआर ने इस गठजोड़ की चर्चा करते हुए कहा कि माइक्रोसॉफ्ट के साथ अपनी रणनीतिक साझीदारी के जरिए हम जेनरेटिव एआई के क्षेत्र में आ रहे क्रांतिकारी बदलावों की अगुवाई करना जारी रखेंगे. यह बदलाव न सिर्फ बिजनेस की मानवीय संभावनाओं का विस्तार करने में मददगार साबित होंगे, बल्कि आगे चलकर एआई फर्स्ट एंटरप्राइज (AI-first enterprises) बनने की दिशा में भी आगे बढ़ पाएंगे. बालाकृष्णा इंफोसिस के एआई, ऑटोमेशन, एप्लीकेशन डेवलपमेंट एंड मेंटेनेस डिविजन के ग्लोबल हेड भी हैं.

Advertisment

Also read : E1 Astro e-Scooter: इलेक्ट्रिक वन का पहला EV लॉन्च, कीमत 99,999 रुपये से शुरू

इंफोसिस ने फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी को दिया नया सॉल्यूशन

इंफोसिस का कहना है कि उसने एक प्रमुख फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी को ऐसा एआई आधारित सॉल्यूशन मुहैया कराया है, जिसकी मदद से जेनरेटिव एआई के जरिए दस्तावेजों की समरी तैयार की जा सकती है. इस सॉल्यूशन से दस्तावेजों को सही ढंग से रखने के काम का ऑटोमेशन संभव हुआ है, जिससे फाइनेंशियल एडवाइजर्स की मेहनत कम हुई है और उनकी प्रोडक्टिविटी में इजाफा हुआ है.

Also read : SME IPO: साल 2013 में 65% एसएमई आईपीओ रहे सुपरहिट, 12 ने लिस्टिंग पर ही दिए 100% से ज्यादा रिटर्न

नए सॉल्यूशन मुहैया कराने में मिलेगी मदद : माइक्रोसॉफ्ट

माइक्रोसॉफ्ट कॉरपोरेशन के चीफ पार्टनर ऑफिसर निकोल डेजे़न (Nicole Dezen) ने इस गठजोड़ के बारे में टिप्पणी करते हुए कहा, “हमें इंफोसिस के साथ अपने गठजोड़ का विस्तार करते हुए काफी खुशी हो रही है. इस साझेदारी के जरिए हम अज़ूर ओपन एआई सर्विसेज और अज़ूर कॉग्निटिव सर्विसेज का इस्तेमाल करके कई नए और इन्नोवेटिव सॉल्यूशन मुहैया करा पाएंगे. इससे हमारे ग्राहकों को नए बिजनेस मॉडल विकसित करने में मदद मिलेगी और वे रेवेन्यू बढ़ाने के नए रास्तों की पहचान भी कर सकेंगे. जेनरेटिव एआई की ताकत को सही ढंग से इस्तेमाल करके इंफोसिस ग्रोथ और नई खोजों की रफ्तार को तेज करने में अपने ग्राहकों की मदद कर पाएगी.”

Microsoft 2 Microsoft Infosys