/financial-express-hindi/media/post_banners/PoVfgJjpN5yfNFTY8hWl.jpg)
Stocks in News: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं.
Stocks in Focus Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 12 जनवरी 2023 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट Adani Enterprises, HUL, RIL, Tata Motors, SBI, Infosys, HCL Technologies, Route Mobile, Bilcare, Cyient, 5paisa Capital, Elgi Equipments, IIFL, Central Bank of India, Anand Rathi Wealth, Cyient, Den Networks, GM Breweries, GTPL Hathway जैसे शेयर शामिल हैं. इनमें से किसी ने बिजनेस बढ़ाने के लिए कोई कदम उठाया है तो किसी को बड़ा ऑर्डर मिला है. किसी में निवेश आया है तो वहीं कुछ में स्टेक सेल देखने को मिला है.
Infosys, HCL
आज यानी 12 जनवरी को Infosys और HCL Technologies के तिमाही नतीजों पर बाजार की नजर रहेगी. इनके अलावा आज जिन कंपनियों के नतीजे आने हैं, उनमें आनंद राठी वेल्थ, Cyient, डेन नेटवर्क, G G इंजीनियरिंग, GM Breweries, GTPL हाथवे और प्लास्टिबेंड्स इंडिया भी शामिल हैं.
Adani Enterprises
अदानी ग्रुप ने बुधवार को कहा कि उसकी मध्य प्रदेश में मिनरल एक्सप्लोरेशन, एनर्जी, एग्रीकल्चर, रीन्यूबल एनर्जी और कोयला क्षेत्रों में 60,000 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना है. हालांकि, ग्रुप ने निवेश के लिए समयसीमा नहीं बताई.
Hindustan Unilever
FMCG प्रमुख Hindustan Unilever ने पहली किश्त के लिए 264.28 करोड़ रुपये में Zywie की 51 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण पूरा कर लिया है. इसके साथ ही Zywie Ventures कंपनी की सहायक कंपनी बन गई है.
Reliance Industries
Reliance Industries की टेलिकॉम आर्म रिलायंस जियो ने 40,446 करोड़ रुपये का निवेश किया है, क्योंकि इसने 5 शहरों में True 5G सेवाओं की शुरूआत के साथ तमिलनाडु में फुटप्रिंट का विस्तार किया है. कंपनी ने चेन्नई में पहले से उपलब्ध सुविधा के अलावा कोयंबटूर, मदुरै, तिरुचिरापल्ली, सलेम, होसुर और वेल्लोर में 5जी सेवाएं शुरू कीं.
Tata Motors
Tata Motors ने अपने इलेक्ट्रिक कार पोर्टफोलियो को नए मॉडल और हायर प्राइस प्वॉइंट के साथ विस्तारित करने की योजना बनाई है. कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर के अनुसार यह भारत में सबसे अधिक बिकने वाली इलेक्ट्रिक वाहन (EV) कंपनी के रूप में अपनी बढ़त को मजबूत करना चाहता है.
State Bank of India
केंद्र सरकार ने 20 जनवरी, 2023 से 2 साल की अवधि के लिए देश के सबसे बड़े लेंडर भारतीय स्टेट बैंक के प्रबंध निदेशक के रूप में चल्ला श्रीनिवासुलू शेट्टी के कार्यालय का कार्यकाल बढ़ाया है.
Bilcare
दिग्गज निवेशक रेखा झुनझुनवाला ने 10-11 जनवरी के दौरान खुले बाजार में लेनदेन के माध्यम से बिलकेयर में 6.24 फीसदी हिस्सेदारी बेच दी है. इसके साथ ही कंपनी में उनकी हिस्सेदारी पहले के 6.347 फीसदी से घटकर 0.106 फीसदी रह गई.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us