scorecardresearch

IT सेक्टर में मजबूत बनी हुई है डिमांड, Infosys, HCL, TCS कर सकते हैं आउटपरफॉर्म, ब्रोकरेज ने जताया भरोसा

ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि Accenture ने ग्रोथ गाइडेंस में बढ़ोतरी की है. यह घरेलू आईटी इंडस्ट्री के लिए भी बेहद पॉजिटिव है.

ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि Accenture ने ग्रोथ गाइडेंस में बढ़ोतरी की है. यह घरेलू आईटी इंडस्ट्री के लिए भी बेहद पॉजिटिव है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
IT सेक्टर में मजबूत बनी हुई है डिमांड, Infosys, HCL, TCS कर सकते हैं आउटपरफॉर्म, ब्रोकरेज ने जताया भरोसा

आईटी सेक्टर की कंपनी Accenture ने शानदार तिमाही नतीजे पेश किए हैं. (image: pixabay)

IT Sector Outlook: आईटी सेक्टर की कंपनी Accenture ने शानदार तिमाही नतीजे पेश किए हैं. Accenture ने FY22 के लिए ग्रोथ गाइडेंस बढ़ाकर 24-26 फीसदी कर दिया है. जबकि पिछली तिमाही में कंपनी ने 19-22 फीसदी का ग्रोथ गाइडेंस रखा था. फिलहाल करंट वोलेटिलिटी के बाद भी ग्रोथ गाइडेंस बढ़ाने और स्टेबल मार्जिन आउटलुक से साफ है कि इंडस्ट्री में डिमांड में मजबूती है. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि यह घरेलू आईटी इंडस्ट्री के लिए भी बेहद पॉजिटिव है. आने वाले दिनों में टियर 1 कंपनियों के शेयरों में अच्छी तेजी आ सकती है. ब्रोकरेज हाउस ने Infosys, HCL और TCS जैसे शेयरों पर भरोसा जताया है.

IT सेक्टर में डिमांड का माहौल मजबूत

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि Accenture के नतीजों से साफ है कि आईटी सेक्टर में डिमांड का माहौल मजबूत बना हुआ है और यह लंबे समय तक स्टेबल रहने वाला है. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि जिस तरह से Accenture ने FY22 के लिए गाइडेंस बढ़ाया है, यह इंडियन आईटी इंडस्ट्री में भी ग्रोथ मोमेंटम को दिखा रहा है. जबकि सप्लाई साइड की चुनौतियां अभी बनी हुई हैं, Accenture के मार्जिन गाइडेंस (10bp की मामूली कटौती) से यह संकेत है कि वित्त वर्ष 2023 में मार्जिन परफॉर्मेंस स्टेबल रहने वाला है. ब्रोकरेज हाउस ने आईटी सेक्टर के लिए पॉजिटिव व्यू रखा है. ब्रोकरेज का कहना है कि हम स्थिर मार्जिन के साथ सस्टेनेबल ग्रोथ की उम्मीद करते हैं. Tier I IT कंपनियों में टॉप पिक्स में ब्रोकरेज ने Infosys, HCL Technologies और TCS पर भरोसा जताते हुए निवेश की सलाह दी है.

इंडियन IT सेक्टर के लिए पॉजिटिव

Advertisment

गोल्डमैन सैक्स का मानना ​​​​है कि Accenture का ऑर्डरबुक मजबूत है. वहीं कंपनी ने गाइडेंस भी बढ़ाया है, जो इंडियन आईटी सेक्टर के लिए पॉजिटिव है. ब्रोकरेज हाउस ने Infosys और TCS में ​खरीदारी की सलाह बरकरार रखी है. वहीं मॉर्गन स्टैनले ने भी कहा है कि Accenture का मजबूत ग्रोथ गाइडेंस घरेलू आईटी इंडस्ट्री के लिए पॉजिटिव है. करंट वोलेटिलिटी के बाद भी कंपनी ने गाइडेंस बढ़ाया है.

हेल्दी प्राइसिंग एन्वायरमेंट

कंपनी ने अपनी कमेंट्री में हेल्दी प्राइसिंग एन्वायरमेंट की बात कही है. ACN ने तिमाही के दौरान बुकिंग में कीमतों में सुधार देखा और इन डिमांड स्किल के लिए गुड प्राइसिंग पावर का संकेत दिया है.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.) 

Technology Hcl Technologies Infosys Tcs Stock Market Investment