/financial-express-hindi/media/post_banners/bntypsNqWfxlvxSgYKjI.jpg)
Stocks in Focus Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं.
Stocks in Focus Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 11 अक्टूबर 2022 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में Infosys, HCL Tech, Wipro, Tata Power, ITC, Adani Wilmar, Jubilant Ingrevia, Mishtann Foods, CESC, Mindtree, Angel One, Anand Rathi Wealth, Aditya Birla Money, Cyient, Den Networks, Sterling and Wilson Renewable Energy, Panacea Biotec, PVR, Inox Leisure, BHEL, Aether Industries, Elgi Equipments, Sonata Software, Suven Life Sciences, Future Enterprises जैसे शेयर शामिल हैं.
Infosys
आज 13 अक्टूबर को आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी Infosys सितंबर तिमाही के लिए अपने नतीजों का एलान करेगी. इसके अलावा Mindtree, Angel One, Anand Rathi Wealth, Aditya Birla Money, Cyient और Den Networks के भी तिमाही नतीजे आएंगे.
HCL Technologies
HCL Technologies का Q2 में मुनाफा तिमाही आधार पर 6.3 फीसदी बढ़कर 3489 करोड़ रुपये रहा. जबकि रेवेन्यू 5.2 फीसदी बढ़कर 24,686 करोड़ रुपये हो गया. कांस्टेंट करंसी के टर्म में रेवेन्यू ग्रोथ 3.8 फीसदी रही. कंपनी ने बेहतर गाइडेंस दिया है.
Wipro
सितंबर तिमाही में Wipro का रेवेन्यू ग्रोथ कांस्टेंट करंसी के टर्म में तिमाही आधार पर 4.1 फीसदी बढ़ गया है. जबकि ऑपरेटिंग मार्जिन में 16 बेसिस प्वॉइंट की ग्रोथ रही. कांस्टेंट करंसी के टर्म में आईटी सर्विसेज रेवेन्यू में तिमाही आधार पर 4.1 फीसदी ग्रोथ रही. जबकि डॉलर रेवेन्यू 2.27 फीसदी बढ़कर 2797.7 मिलियन डॉलर हो गया.
Tata Power
टाटा पावर पंतनगर विनिर्माण सुविधा में 7 मेगावाट की सौर परियोजना विकसित करेगी. इससे 215 मिलियन यूनिट बिजली उत्पन्न होने की उम्मीद है. वहीं संभावित रूप से कार्बन उत्सर्जन में 1.7 लाख टन से अधिक की कमी आएगी.
ITC
ITC ने कहा कि उसकी सहायक आईटीसी इंफोटेक इंडिया ने आईटीसी इन्फोटेक डो ब्रासिल LTDA के नाम से ब्राजील में एक पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी को शामिल किया है. आईटीसी इन्फोटेक को सहायक कंपनी को शामिल करने के लिए रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट मिला है.
Adani Wilmar
Adani Wilmar को उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2023 की दूसरी तिमाही में रेवेन्यू लो सिंगल डिजिट में बढ़ेगा. हालांकि FY23 की पहली छमाही में रेवेन्यू और वॉल्यूम ग्रोथ डबल डिजिट में दिख सगकती है.
Jubilant Ingrevia
जुबिलेंट इंग्रेविया ने कमर्शियल पेपर्स के जरिए 100 करोड़ रुपये जुटाए हैं. कंपनी ने 49 दिनों के कार्यकाल के साथ 100 करोड़ रुपये के कमर्शियल पेपर्स जारी किए हैं. इन पेपर्स के लिए कूपन रेट 6.5 फीसदी सालाना है.
Mishtann Foods
Mishtann Foods ने गुजरात में इथेनॉल परियोजना स्थापित करने की योजना बनाई है, जिससे 3500 करोड़ रुपये के सालाना रेवेन्यू की उम्मीद है. कंपनी गुजरात में 1,000 किलोलीटर प्रति दिन (केएलपीडी) अनाज आधारित इथेनॉल निर्माण सुविधा स्थापित करने की योजना बना रही है. इस परियोजना के माध्यम से 3,500 करोड़ रुपये के वार्षिक राजस्व का अनुमान है और 2024 की दूसरी तिमाही से संयंत्र का संचालन शुरू करने का लक्ष्य है.
CESC
सीईएससी 15 अक्टूबर को 300 करोड़ रुपये के फंड रेजिंग पर विचार करेगा. कंपनी ने कहा कि निदेशक मंडल 15 अक्टूबर को 300 करोड़ रुपये तक सिक्योर्ड नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर जारी करने के प्रस्ताव पर विचार करेगा.