scorecardresearch

Stocks in News: फोकस में रहेंगे Infosys, Paytm, HCL Tech, HDFC AMC समेत ये स्‍टॉक, इंट्राडे में रखें नजर

Stocks in Focus Today: बेहतर सेंटीमेंट के चलते कुछ शेयर आज फोकस में रहेंगे. इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं.

Stocks in Focus Today: बेहतर सेंटीमेंट के चलते कुछ शेयर आज फोकस में रहेंगे. इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Stocks to Watch

Stocks in News: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 13 अक्‍टूबर को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. (pixabay)

Stocks in Focus Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 13 अक्‍टूबर को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में Infosys, HDFC AMC, Plaza Wires, Paytm, HCL Tech, Glenmark, JTL Industries, IRB Infra, Dr Reddy's, Maruti Suzuki, Angel One जैसे शेयर शामिल हैं. इनमें से किसी ने तिमाही नतीजे जारी किए हैं तो किसी ने बिजनेस बढ़ाने के लिए कोई कदम उठाया है तो किसी को बड़ा ऑर्डर मिला है. किसी ने मैनेजमेंट लेवल पर बदलाव किया है तो किसी की हाल ही में लिस्टिंग हुई है.

Infosys

देश की दूसरी सबसे बड़ी सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी इन्फोसिस का चालू वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में मुनाफा सालाना आधार पर 3.1 फीसदी बढ़कर 6,215 करोड़ रुपये रहा. कंपनी का पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में मुनाफा 6,026 करोड़ रुपये रहा था. इंफोसिस ने ‘निर्णय लेने में सुस्ती और विवेकाधीन खर्चों पर निरंतर दबाव के कारण’ पूरे साल के रेवेन्‍यू आउटलुक यानी अनुमान को घटाकर 1-2.5 फीसदी कर दिया. सकारात्मक पक्ष देखें तो कंपनी ने 7.7 अरब डॉलर के कुल अनुबंध मूल्य के साथ अब तक का सबसे बड़ा सौदा किया और यह एलान किया कि सैलरी में हाइक 1 नवंबर से शुरू किया जाएगा. कंपनी ने 5 रुपये के अंकित मूल्य वाले प्रत्येक इक्विटी शेयर पर 18 रुपये का इंटरिम डिविडेंड देने की घोषणा की है.

HDFC AMC

Advertisment

एचडीएफसी ऐसेट मैनेजमेंट कंपनी (एएमसी) का मुनाफा चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 20 फीसदी बढ़कर 437.6 करोड़ रुपये रहा. कंपनी का बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में मुनाफा 364.1 करोड़ रुपये रहा था. कंपनी ने गुरूवार को शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि सितंबर तिमाही में कंपनी का परिचालन राजस्व 18 फीसदी बढ़कर 643.1 करोड़ रुपये हो गया, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 544.7 करोड़ रुपये था.

Plaza Wires

केबल निर्माता कपंनी प्लाजा वायर्स ने गुरूवार को शेयर बाजार में शानदार शुरुआत की और कारोबार के पहले दिन उसका शेयर 54 रुपये के निर्गम मूल्य के मुकाबले लगभग 49 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ. बीएसई पर शेयर ने निर्गम मूल्य से 53.06 फीसदी की बढ़त के साथ 84 रुपये पर शुरुआत की थी. अंत में यह 48.57 फीसदी की बढ़त के साथ 80.23 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ.

Paytm

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड पर ‘अपने ग्राहक को जानो’ (केवाईसी) नियमों समेत कुछ प्रावधानों का पालन नहीं करने पर 5.39 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है. केंद्रीय बैंक ने भुगतान बैंकों को लाइसेंस देने के लिए आरबीआई के दिशानिर्देशों, बैंकों में साइबर सुरक्षा ढांचे और यूपीआई परिवेश सहित मोबाइल बैंकिंग अनुप्रयोगों को सुरक्षित करने से संबंधित कुछ प्रावधानों का अनुपालन नहीं होना भी पाया है.

HCL Tech

सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी एचसीएल टेक्नोलॉजीज का मुनाफा चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 9.9 फीसदी बढ़कर 3,833 करोड़ रुपये रहा. बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 3,487 करोड़ रुपये रहा था. एचसीएल टेक ने शेयर बाजार को बताया कि समीक्षाधीन तिमाही में परिचालन से उसका एकीकृत रेवेन्‍यू 8 फीसदी बढ़कर 26,672 करोड़ रुपये रहा, जो सितंबर, 2022 में 24,686 करोड़ रुपये रहा था.

Glenmark

ग्लेनमार्क फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली शाखा इचनोस साइंसेज ने सूजन तथा प्रतिरक्षा रोगों के वास्ते इस्तेमाल की जाने वाली उसकी ओएक्स40 के लिए एस्ट्रिया थेरेप्यूटिक्स के साथ एक विशेष विश्वव्यापी लाइसेंसिंग समझौते पर हस्ताक्षर किए है. समझौते के तहत उसे 32 करोड़ अमेरिकी डॉलर मिलेंगे. ग्लेनमार्क फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड द्वारा शेयर बाजार को दी जानकारी में इचनोस साइंसेज ने कहा कि इस समझौते के निष्पादन के साथ इचनोस ने सूजन और प्रतिरक्षा संबंधी बीमारियों के लिए अपनी दो दवाओं का लाइसेंस दिया है.

Glenmark Pharmaceuticals Hcl Technologies Infosys Paytm Stocks In Focus