scorecardresearch

Stocks in News: Infosys, Mindtree, HDFC Bank, Bajaj Auto जैसे शेयरों में रहेगी हलचल, इंट्राडे में करा सकते हैं मुनाफा

Stocks in News: पॉजिटिव ट्रिगर के चलते कुछ शेयर आज यानी 14 अक्‍टूबर 2022 को फोकस में रहेंगे. इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं.

Stocks in News: पॉजिटिव ट्रिगर के चलते कुछ शेयर आज यानी 14 अक्‍टूबर 2022 को फोकस में रहेंगे. इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Stocks in News: Infosys, Mindtree, HDFC Bank, Bajaj Auto जैसे शेयरों में रहेगी हलचल, इंट्राडे में करा सकते हैं मुनाफा

Stocks in Focus Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं.

Stocks in Focus Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 14 अक्‍टूबर 2022 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में Infosys, Mindtree, HDFC Bank, HDFC Life Insurance Company, Chemcon Speciality Chemicals, Power Mech Projects, Angel One, Avenue Supermarts, Bajaj Auto, Tata Elxsi, Federal Bank, Den Networks, MAS Financial Services, Anand Rathi Wealth, NITCO, Reliance Industrial Infrastructure, Shree Cement, Oberoi Realty, Just Dial, ICICI Prudential Life Insurance Company, L&T Infotech, Alok Industries जैसे शेयर शामिल हैं.

14 अक्‍टूबर को इन कंपनियों के नतीजे

आज यानी 14 अक्‍टूबर को Shree Cement के तिमाही नतीजे जारी किए जाएंगे. वहीं Bajaj Auto, Tata Elxsi, Federal Bank, Oberoi Realty, Just Dial, GI Engineering Solutions भी अपने तिमाही नतीजे जारी करेंगी.

15 अक्‍टूबर को इन कंपनियों के नतीजे

Advertisment

कल शनिवार यानी 15 अक्‍टूबर को HDFC Bank के तिमाही नतीजे आएंगे. इसके अलावा Avenue Supermarts, ICICI Prudential Life Insurance Company, L&T Infotech, Butterfly Gandhimathi Appliances, Alok Industries, GTPL Hathway, Reliance Industrial Infrastructure और Urja Global के भी नतीजे आएंगे.

Infosys

Infosys का मुनाफा सितंबर तिमाही में 11 फीसदी बढ़कर 6,021 करोड़ रुपये रहा है. कंपनी ने कहा कि वह 9,300 करोड़ रुपये मूल्य का शेयर बायबैक करेगी. कंपनी अपने शेयरधारकों को कुल 6,940 करोड़ रुपये का डिविडेंड भी देगी. दूसरी तिमाही में इंफोसिस की आय सालाना आधार पर 23.4 फीसदी बढ़कर 36,538 करोड़ रुपये हो गई.

Mindtree

माइंडट्री का मुनाफा तिमाही आधार पर 7.9 फीसदी बढ़कर 508.7 करोड़ रुपये हो गया. वहीं रेवेन्‍यू भी 8.9 फीसदी बढ़ा है. डॉलर के टर्म में रेवेन्‍यू 5.7 फीसदीर बढ़कर 422.1 मिलियन डॉलर हो गया. हालांकि मार्जिन में हल्‍की गिरावट आई है.

HDFC Life Insurance Company

एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी को एक्साइड लाइफ इंश्योरेंस विलय के लिए IRDAI की अंतिम मंजूरी मिल गई है. विलय की योजना के लिए अप्‍वॉइंटेड डेट 1 अप्रैल 2022 है और यह योजना दिन के अंत से 14 अक्टूबर 2022 को प्रभावी होगी.

Chemcon Speciality Chemicals

केमकॉन स्पेशियलिटी केमिकल्स ने बिलजनेस ऑपरेशन के लिए लैंड खरीदा है. कंपनी ने अपने कारोबार वडोदरा में यह जमीन खरीदी है. भूमि अधिग्रहण की कुल लागत 22.3 करोड़ रुपये है. ये रिलेटेड पार्टी ट्रांजेक्‍शन है.

Power Mech Projects

पावर मेक प्रोजेक्ट्स को बैंगलोर मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन से कांट्रैक्‍ट मिला है. कंपनी को बैंगलोर मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन से 499.41 करोड़ रुपये का लेटर ऑफ अवार्ड मिला है. यह परियोजना कंपनी को राइट्स के साथ 49:51 के ज्‍वॉइंट वेंचर में मिली है.

Angel One

एंजेल वन Q2 का मुनाफा तिमाही आधार पर 17.7 फीसदी बढ़कर 213.6 करोड़ रुपये हो गया, कुल आय 9 फीसदी बढ़कर 745.9 करोड़ रुपये हो गई है. तिमाही के दौरान कुल ग्राहक बेस 11 मिलियन का आंकड़ा पार कर गया है. कंपनी ने 9 रुपये प्रति शेयर के दूसरे इंटरिम डिविडेंड की घोषणा की.

Infosys Mindtree Hdfc Bank Bajaj Auto Stocks In Focus