scorecardresearch

Stocks in News: फोकस में रहेंगे Infosys, Paytm, Hindustan Zinc, Vedanta समेत ये स्‍टॉक, इंट्राडे में रखें नजर

Stocks in Focus Today: बेहतर सेंटीमेंट के चलते कुछ शेयर आज फोकस में रहेंगे. इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं.

Stocks in Focus Today: बेहतर सेंटीमेंट के चलते कुछ शेयर आज फोकस में रहेंगे. इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Stocks to Watch

Trending Stocks Today: वोलेटाइल मार्केट में आज कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. (Pixabay)

Stocks in Focus Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 25 अगस्‍त को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में Infosys, Paytm, Hindustan Zinc, Vedanta, Suzlon, TVS Motors, Procter & Gamble, Coforge, NHPC, Jio Financial, Defence Stocks, Bharti Airtel, Reliance Industries, Astra Microwave Products, Bharat Electronics, KPI Green Energy, Borosil, Syrma SGS Technology जैसे शेयर शामिल हैं. इनमें से किसी ने बिजनेस बढ़ाने के लिए कोई कदम उठाया है तो किसी को बड़ा ऑर्डर मिला है. किसी ने मैनेजमेंट लेवल पर बदलाव किया है तो किसी की हाल ही में लिस्टिंग हुई है.

Infosys

सूचना प्रौद्योगिकी सेवा कंपनी इंफोसिस ने दिग्गज टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल को 3 साल के लिए अपना ब्रांड एम्‍बेसडर नियुक्त किया है. कंपनी ने कहा कि नडाल उसके ब्रांड के साथ ‘इंफोसिस डिजिटल इनोवेशन’ के लिए भी 3 साल तक एम्बेसडर के तौर पर जुड़े रहेंगे. यह पहला मौका है जब नडाल ने किसी डिजिटल सेवा कंपनी के साथ साझेदारी की है. इंफोसिस ने कहा कि वह और नडाल की कोचिंग टीम एक साथ एआई पर आधारित मैच विश्लेषण टूल बना रही हैं.

Paytm

Advertisment

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, प्रमोटर एंटफिन 25 अगस्त को एक ब्लॉक डील के माध्यम से फिनटेक कंपनी पेटीएम की 3.6 फीसदी हिस्सेदारी या 2.3 करोड़ शेयर बेचने की संभावना है. सौदे के लिए न्यूनतम मूल्य 880.10 रुपये प्रति शेयर की छूट पर होने की संभावना है, जो गुरुवार की क्‍लोजिंग प्राइस से 2.7% कम है.

Hindustan Zinc

हिंदुस्तान जिंक की चेयरपरसन प्रिया अग्रवाल हेब्बर ने कहा कि कंपनी जस्ते का उत्पादन बढ़ाकर 15 लाख टन करेगी. उन्होंने यह भी कहा कि हमारा हिंदुस्तान जिंक को दुनिया की उम्दा कंपनी बनाने का लक्ष्य है. जस्ते का उपयोग बैटरी और दवाओं में किया जाता है.

Vedanta

खनन कंपनी को राजस्थान ब्लॉक मामले में कंपनी के तर्क को बरकरार रखते हुए एक मध्यस्थता पुरस्कार प्राप्त हुआ है. कंपनी का तर्क यह है कि राजस्थान ब्लॉक के उत्पादन साझेदारी अनुबंध की शर्तों के अनुसार अतिरिक्त लाभ पेट्रोलियम देय नहीं है. पेट्रोलियम का लाभ विकास क्षेत्रों में सामान्य विकास लागतों के आवंटन और कुछ अन्य मामलों के संबंध में हाइड्रोकार्बन महानिदेशक (डीजीएच) ऑडिट अपवादों के कारण है.

Suzlon

सुजलॉन ग्रुप को इंटीग्रम एनर्जी इंफ्रास्ट्रक्चर से 31.5 मेगावाट की पवन ऊर्जा परियोजना का ठेका मिला है. हालांकि, कंपनी ने सौदे के मूल्य का खुलासा नहीं किया है. इस परियोजना के मई 2024 में शुरू होने की उम्मीद है. सुजलॉन ग्रुप के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जेपी चालासानी ने कहा कि हमें इंटीग्रम एनर्जी इंफ्रास्ट्रक्चर से दूसरा ठेका मिलने की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है.

Jio Financial

रिलायंस ग्रुप की वित्तीय सेवा कंपनी जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (जेएफएसएल) की लिस्टिंग के बाद लगातार चौथे दिन गुरूवार को इसके शेयरों में बिकवाली के दबाव से निचला सर्किट लगा. आज भी शेयर पर नजर रहेगी. बीएसई पर जेएफएसएल का शेयर कारोबार के अंत में 4.99 फीसदी टूटकर 215.90 रुपये के भाव पर बंद हुआ.

Defence Stocks

चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव के पास सफलतापूर्वक उतरने वाले इसरो के चंद्रयान-3 अंतरिक्ष यान के विकास में योगदान देने वाली कई कंपनियों के शेयर गुरूवार को बढ़त के साथ बंद हुए. सेंटम इलेक्ट्रॉनिक्स, एमटीएआर टेक्नोलॉजीज, भारत फोर्, पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज, मिश्र धातु निगम, बीएचईएल, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स, लार्सन एंड टुब्रो के शेयरों पर आज भी नजर रहेगी.

Infosys Paytm Hindustan Zinc Suzlon Stocks In Focus