/financial-express-hindi/media/media_files/2024/10/18/XlXZiylkt8QTu8EjH7U5.jpg)
Infosys Results : कंपनी ने इस तिमाही में 3.8 बिलियन डॉलर (करीब 31,500 करोड़ रुपये) के बड़े सौदे साइन किए, जिनमें से 55% नए क्लाइंट्स से जुड़े हैं. Photograph: (Reuters)
Infosys Q1FY26 Updates : आईटी कंपनी इंफोसिस का मुनाफा फाइनेंशियल ईयर 2026 की जून तिमाही में सालाना बेसिस पर 8.7 फीसदी बढ़ गया है. कंपनी का मुनाफा जून तिमाही में 6,921 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी को 6,368 करोड़ का मुनाफा हुआ था. हालांकि तिमाही बेसिस पर कंपनी का मुनाफा 7,033 करोड़ रुपये की तुलना में घटा है.
कंपनी का प्रदर्शन बाजार और ब्रोकरेज हाउस की उम्मीदों से बेहतर रहा. जून तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू भी बढ़ा है, वहीं रेवेन्यू ग्रोथ गाइडेंस (Infosys Revenue Guidance) में कंपनी ने इजाफा किया है. हालांकि नतीजों से पहले, आज Infosys का शेयर भाव करीब 1 फीसदी गिरकर 1,558.9 रुपये पर बंद हुआ.
42,279 करोड़ का रेवेन्यू
जून तिमाही में इंफोसिस का कुल रेवेन्यू सालाना बेसिस पर 7.5% बढ़कर 42,279 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी ने कहा कि वह FY26 (वित्त वर्ष 2026) में 1% से 3% तक की रेवेन्यू ग्रोथ की उम्मीद कर रही है (सीसी टर्म में). पहले यह अनुमान 0% से 3% था, यानी कंपनी ने ग्रोथ गाइडेंस में सुधार किया है. कंपनी का ऑपरेटिंग मार्जिन का अनुमान कंपनी ने 20% से 22% के बीच रखा है, जो पहले जैसा ही है.
जून तिमाही के नंबर
जून तिमाही में इंफोसिस का ऑपरेटिंग प्रॉफिट (मुनाफा) 6.2% बढ़कर 8,803 करोड़ रुपये हो गया.
ऑपरेटिंग मार्जिन 20.8% रहा, जो एक साल पहले की समान तिमाही में 21.1% की तुलना से थोड़ा कम है.
अर्निंग पर शेयर (प्रति शेयर कमाई) 8.6% बढ़कर 16.70 रुपये हो गई.
फ्री कैश फ्लो 7,533 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल से 17.7% कम है, लेकिन यह कंपनी के कुल मुनाफे का 108.8% है.
31,500 करोड़ रुपये की बड़ी डील
कंपनी ने इस तिमाही में 3.8 बिलियन डॉलर (करीब 31,500 करोड़ रुपये) के बड़े सौदे साइन किए, जिनमें से 55% नए क्लाइंट्स से जुड़े हैं. मैनेजमेंट का कहना है कि यह प्रदर्शन दिखाता है कि हमारी AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) सेवाएं मजबूत हैं, क्लाइंट्स का भरोसा बना है, और हमारे 3 लाख से ज्यादा कर्मचारियों की मेहनत रंग ला रही है. हम कई मोर्चों पर ध्यान देकर अच्छी ग्रोथ हासिल कर रहे हैं.
जून तिमाही में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में सबसे ज्यादा 14.8% (सालाना) ग्रोथ हुई. इसके बाद एनर्जी, यूटिलिटी और सर्विस सेक्टर में 7.2% ग्रोथ रही. फाइनेंशियल सर्विसेस में 6.3% ग्रोथ रही. हालांकि लाइफ साइंसेज की कमाई 6.6% घटी है. जियोग्राफी के हिसाब से देखें तो यूरोप में सबसे ज्यादा 16.2% सालाना ग्रोथ हुई. जबकि नॉर्थ अमेरिका में ग्रोथ लगभग स्थिर 0.5% रही.