scorecardresearch

Infosys Q2 Result: इंफोसिस को दूसरी तिमाही में शानदार मुनाफा, 12 फीसदी बढ़ कर 5,421 करोड़ रुपये पर पहुंचा

क्लाइंट के डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन, लगभग हर वर्टिकल में ग्रोथ और मजूबत सीजन रहने की वजह से इन्फोसिस को यह शानदार मुनाफा हुआ है.

क्लाइंट के डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन, लगभग हर वर्टिकल में ग्रोथ और मजूबत सीजन रहने की वजह से इन्फोसिस को यह शानदार मुनाफा हुआ है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Infosys Q2 Result: इंफोसिस को दूसरी तिमाही में शानदार मुनाफा, 12 फीसदी बढ़ कर 5,421 करोड़ रुपये पर पहुंचा

देश की दूसरी बड़ी आईटी सर्विसेज कंपनी Infosys ने दूसरी तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया है. कंपनी का दूसरी तिमाही का नेट प्रॉफिट 12 फीसदी बढ़ कर 5428 करोड़ रुपये हो गया है. जून तिमाही की तुलना में नेट प्रॉफिट 4.3 फीसदी बढ़ा है. जून तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 5,195 करोड़ रुपये था. कंपनी का दूसरी तिमाही का रवेन्यू 20 फीसदी बढ़ कर 29,602 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. कंपनी ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए अपना रेवेन्यू गाइडेंस 16.5 फीसदी से बढ़ा कर 17.5 फीसदी कर दिया है.

Wipro Q2 Results : विप्रो के मुनाफे में 19 फीसदी का इजाफा, रेवेन्यू 30 फीसदी बढ़कर 19,760 करोड़ रुपये

कंपनी को डैमलर डील से मोटी कमाई

Advertisment

कंपनी को डैमलर ( Daimler) डील की वजह से यह आय हुई है. क्लाइंट के डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन, लगभग हर वर्टिकल में ग्रोथ और मजूबत सीजन रहने की वजह से इन्फोसिस को यह शानदार मुनाफा हुआ है. इन्फोसिस और Daimler के बीच लॉन्ग टर्म स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप दिसंबर 2020 में हुई थी. इस पार्टनरशिप के जरिए Daimler AG अपनी IT ऑपरेटिंग मॉडल और इंफ्रास्ट्रक्चर में बदलाव करेगी. इसमें वर्कप्लेस सर्विसेज, सर्विस डेस्क, डाटा सेंटर, नेटवर्क्स और इंफोसिस के साथ SAP शामिल हैं. है. इन्फोसिस को इसके बदले 3.2 अरब डॉलर मिलेंगे.

Stock Tips: दो बैंकिंग स्टॉक्स समेत ये चार शेयर कराएंगे शानदार कमाई, निफ्टी का अगला निशाना 18125 का लेवल

Infosys Infosys Shares Information Technology