scorecardresearch

Infosys Q2 Results: इंफोसिस का 9,300 करोड़ के शेयर बायबैक का एलान, सितंबर तिमाही में 11% बढ़ा मुनाफा

Infosys Q2 Results: जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 11 फीसदी बढ़कर 6,021 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है.

Infosys Q2 Results: जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 11 फीसदी बढ़कर 6,021 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Infosys Q2 Results

दिग्गज आईटी कंपनी इन्फोसिस (Infosys) ने वित्त वर्ष 2022-23 की दूसरी तिमाही के नतीजों का एलान कर दिया है.

Infosys Q2 Results: भारत की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी इंफोसिस (Infosys) ने वित्त वर्ष 2022-23 की दूसरी तिमाही के नतीजों का एलान कर दिया है. जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 11 फीसदी बढ़ा है. इस दौरान, कंपनी को सालाना आधार पर 6,021 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ. कंपनी ने रेगुलेटरी फाइलिंग में यह जानकारी दी है. शेयर बाजार को दी गई सूचना में कंपनी ने कहा कि वह 9,300 करोड़ रुपये मूल्य का शेयर बायबैक करेगी. कंपनी अपने शेयरधारकों को कुल 6,940 करोड़ रुपये का डिविडेंड भी देगी. कंपनी ने पिछले साल की समान अवधि में 5,421 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था.

फेस्टिव सीजन में पैसेंजर व्हीकल्स की जोरदार डिमांड, 92% बढ़ी बिक्री, किस सेगमेंट का कैसा रहा प्रदर्शन?

आमदनी 23.4 फीसदी बढ़ी

Advertisment

शेयर बाजारों को दी जानकारी के मुताबिक चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में इंफोसिस की आय सालाना आधार पर 23.4 प्रतिशत बढ़कर 36,538 करोड़ रुपये हो गई. एक साल पहले की इसी समान अवधि में यह आंकड़ा 29,602 करोड़ रुपये था. इन्फोसिस ने 9,300 करोड़ रुपये के शेयर बायबैक प्लान की घोषणा भी की है. बायबैक प्लान के तहत कीमत 1,850 रुपये प्रति इक्विटी शेयर से अधिक नहीं होगी. यह कीमत गुरुवार को कंपनी के शेयरों के बंद भाव 1,419.7 रुपये से 30 प्रतिशत ज्यादा है.

2022 Keeway SR 125 बाइक भारत में लॉन्च, कीमत 1.19 लाख रुपये, क्या है इसमें खास?

कंपनी का बयान

कंपनी ने वित्त वर्ष 2022-23 के अपने आय पूर्वानुमान को संशोधित करते हुए इसमें 15-16 प्रतिशत वृद्धि की उम्मीद जताई, जबकि पहले यह अनुमान 14-16 प्रतिशत था. कंपनी ने बयान में कहा कि ऑपरेटिंग मार्जिन पूर्वानुमान को संशोधित कर 21-22 प्रतिशत कर दिया गया है. इन्फोसिस के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर और मैनेजिंग डायरेक्टर सलिल पारेख ने कहा, ‘‘बड़े सौदों में हमारी मजबूत बढ़त और दूसरी तिमाही में स्थिर चौतरफा वृद्धि ग्राहकों के लिए हमारे डिजिटल और क्लाउड समाधानों की प्रासंगिकता को दर्शाती है.’’ उन्होंने कहा कि मांग मजबूत है और यह वित्त वर्ष 2022-23 के लिए 15-16 प्रतिशत के हमारे संशोधित आय अनुमानों से साबित होता है.

(इनपुट-पीटीआई)

Infosys Infosys Shares Information Technology