scorecardresearch

Infosys Q4 Results: इंफोसिस के मुनाफे में 12% और रेवेन्यू में 23% का इजाफा, 16 रुपये डिविडेंड देने का एलान

Infosys Results: देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी इंफोसिस ने आज पिछले वित्त वर्ष 2021-22 की आखिरी तिमाही जनवरी-मार्च 2022 के नतीजे घोषित किए.

Infosys Results: देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी इंफोसिस ने आज पिछले वित्त वर्ष 2021-22 की आखिरी तिमाही जनवरी-मार्च 2022 के नतीजे घोषित किए.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Infosys Q4 net profit up 12 percent and board recommends final dividend for fy 2022

इंफोसिस के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए प्रति इक्विटी शेयर 16 रुपये का फाइनल डिविडेंड देने की सिफारिश की है.

Infosys Results: देश की दूसरी सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर सर्विसेज कंपनी इंफोसिस (Infosys) ने आज पिछले वित्त वर्ष 2021-22 की आखिरी तिमाही जनवरी-मार्च 2022 के नतीजे घोषित किए. कंपनी का कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट मार्च तिमाही में सालाना आधार पर 12 फीसदी बढ़कर 5686 करोड़ रुपये हो गया. इसके अलावा दिग्गज आईटी कंपनी इंफोसिस ने रेगुलटरी फाइलिंग में जानकारी दी कि बोर्ड ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए प्रति इक्विटी शेयर 16 रुपये का फाइनल डिविडेंड देने की सिफारिश की है.

Infosys के रेवेन्यू में 23% की उछाल

इंफोसिस के घोषित नतीजों के मुताबिक इसका रेवेन्यू पिछले वित्त वर्ष की आखिरी तिमाही में 22.7 फीसदी अधिक रहा. पिछली तिमाही जनवरी-मार्च 2022 में कंपनी को 32,276 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल हुआ जबकि पिछले साल की समान तिमाही में 26,311 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल हुआ था. पूरे वित्त वर्ष की बात करें तो वित्त वर्ष 2021-22 में कंपनी के नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 14.3 फीसदी बढ़कर 22110 करोड़ रुपये और रेवेन्यू 21 फीसदी बढ़कर 1,21,641 करोड़ रुपये हो गया. अब आईटी कंपनी ने मौजूदा वित्त वर्ष 2022-23 के लिए 13-15 फीसदी के रेवेन्यू ग्रोथ का अनुमान लगाया है.

Advertisment

टीसीएस ने कमाया 9,926 करोड़ रुपये का मुनाफा, रेवेन्यू पहली बार 50 हजार करोड़ के पार, 22 रुपये के अंतरिम डिविडेंड का एलान

16 रुपये के डिविडेंड का ऐलान

इंफोसिस के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए 16 रुपये प्रति शेयर के फाइनल डिविडेंड की सिफारिश की है. कंपनी की 41वीं सालाना आम बैठक 25 जून 2022 तो होगी लेकिन सालाना आम बैठक और फाइनल डिविडेंड के पेमेंट के उद्देश्य के लिए रिकॉर्ड डेट 1 जून 2022 है. डिविडेंड का पेमेंट 28 जून 2022 को किया जाएगा.

Infosys Infosys Shares