scorecardresearch

Infosys के निवेशकों को बड़ा झटका, Q4 के बाद शेयर में 9% तक की भारी गिरावट, अब क्या करें?

आज इंट्राडे में Infosys का शेयर बीएसई पर 9 फीसदी तक कमजोर होकर 1592 रुपये पर आ गया. जबकि पिछले हफ्ते यह 1749 रुपये पर बंद हुआ था.

आज इंट्राडे में Infosys का शेयर बीएसई पर 9 फीसदी तक कमजोर होकर 1592 रुपये पर आ गया. जबकि पिछले हफ्ते यह 1749 रुपये पर बंद हुआ था.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Infosys के निवेशकों को बड़ा झटका, Q4 के बाद शेयर में 9% तक की भारी गिरावट, अब क्या करें?

देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी Infosys के शेयरों में आज भारी दिख रही है. (image: pixabay)

Infosys Share Price: देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी Infosys के शेयरों में आज भारी गिरावट देखने को मिल रही है. आज इंट्राडे में Infosys का शेयर बीएसई पर 9 फीसदी तक कमजोर होकर 1592 रुपये पर आ गया. जबकि पिछले हफ्ते बुधवार को यह 1749 रुपये पर बंद हुआ था. कंपनी की चौथी तिमाही के नतीजे अनुमान से कुछ कमजोर रहे हैं, जिससे आज निवेशकों का सेंटीमेंट बिगड़ा है. हालांकि ब्रोकरेज हाउस शेयर को लेकर पॉजिटिव हैं और आगे उन्हें बेहतर अपसाइड की उम्मीद है. कंपनी का माके्रट कैप आज घटकर 6.80 लाख करोड़ से नीचे आ गया है.

नतीजे कमजोर, लेकिन गाइडेंस मजबूत

कंपनी का कंसो नेट प्रॉफिट 5686 करोड़ रुपये रहा. यह तिमाही आधार पर घटा है. वहीं कंपनी की 4QFY22 में 1.2% QoQ CC की ग्रोथ रही है, जो अनुमान 2.8 फीसदी से कमजोर है. कंपनी का EBIT मार्जिन 190bp QoQ घटकर 21.6 फीसदी रहा जो अनुमान 23 फीसदी से कमजोर है. चौथी तिमाही में कंपनी को 2.3 अरब डॉलर के बड़े ऑर्डर मिले हैं. मैनेजमेंट ने FY23 के लिए मार्जिन का गाइडेंस 21-23 फीसदी रखा है, जो पहले के गाइडेंस से 100bp कम है. वहीं रेवेन्यू ग्रोथ के लिए गाइडेंस 13-15 फीसदी दिया है. उम्मीद है कि अगली तिमाहियों में इसमें बढ़ोतरी होगी.

Advertisment

पूरे वित्त वर्ष 2022 में कंपनी का कॉन्स्टेंट करंसी रेवेन्यू ग्रोथ 19.7 फीसदी रहा है जबकि कंपनी ने अपने गाइडेंस में इसके 19.5-20 फीसदी पर रहने का अनुमान जताया थ्राा. वित्त वर्ष 2022 में कंपनी की मार्जिन 23 फीसदी रही है जबकि कंपनी ने अपने गाइडेंस में इसके 22-24 फीसदी पर रहने का अनुमान जताया था.

शेयर पर ब्रोकरेज की राय

ब्रोकरेज हाउस एमके ग्लोबल ने शेयर में निवेश की सलाह देते हुए टारगेट 1970 रुपये का दिया है. जबकि मोतीलाल ओसवाल ने शेयर में खरीदारी की सलाह देते हुए टारगेट 2000 रुपये का दिया है. ब्रोकरेज हाउस सीएलएसए ने भी शेयर में निवेश की सलाह दी है और टारगेट 2040 रुपये का दिया है. जबकि गोल्डमैन सैक्स ने 2060 रुपये के टारगेट के साथ निवेश की सलाह दी है. ब्रोकरेज हाउस नोमुरा ने 2050 का टारगेट देते हुए खरीदारी की सलाह दी है. मॉर्गन स्टैनले ने भी खरीदारी की राय देते हुए 2050 रुपये का टारगेट दिया है.

ब्रोकरेज का कहना है कि INFOSYS की 4QFY22 में अर्निंग भले कमजोर रही है, लेकिन रेवेन्यू ग्रोथ गाइडेंस मजबूत रहने से भरोसा बढ़ा है. कंनपनी की आर्डरबुक भी मजबूत है. डिमांड एन्वायरमेंट फेवरेबल बना हुआ है और IT स्पेंडिंग बढ़ने का भी फायदा कंपनी को ​मिलेगा.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)  

Technology Infosys Infosys Shares Investment Portfolio