/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/post_banners/VdVt3ODueNJTujcUeyeG.jpg)
Stocks in News: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 25 सितंबर को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. (pixabay)
Stocks in Focus Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 27 सितंबर को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में Infosys, Shree Renuka Sugars, Tata Steel, Cipla, Interglobe Aviation, Signature Global India, Sai Silks Kalamandir, BSE, CONCOR, Blue Star, 3i Infotech, Shyam , Suzlon Energy, Century Textiles, Prataap Snacks, PNB, REC, Vedanta, NDTV जैसे शेयर शामिल हैं. इनमें से किसी ने बिजनेस बढ़ाने के लिए कोई कदम उठाया है तो किसी को बड़ा ऑर्डर मिला है. किसी ने मैनेजमेंट लेवल पर बदलाव किया है तो किसी की हाल ही में लिस्टिंग हुई है.
Infosys
देश के दूसरी सबसे बड़ी आईटी सर्विसेज प्रोवाइडर ने संयुक्त रूप से उद्योग-अग्रणी समाधान विकसित करने के लिए माइक्रोसॉफ्ट के साथ सहयोग की घोषणा की है. ये समाधान इंफोसिस के टोपाज और अमेरिकी टेक दिग्गज की एज्योर ओपेनएआई सर्विसेज और एज्योर कॉग्निटिव सर्विसेज का लाभ उठाएंगे. दोनों संगठन कई उद्योगों में एआई-सक्षम समाधानों के साथ एंटरप्राइजेज फंक्शन को बढ़ाने के लिए अपनी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) क्षमताओं को एक साथ ला रहे हैं.
Shree Renuka Sugars
श्री रेणुका शुगर्स ने कहा कि उसने 235.5 करोड़ रुपये में अनामिका शुगर मिल्स में 100 फीसदी हिस्सेदारी हासिल करने के लिए एक समझौता किया है. श्री रेणुका शुगर्स ने शेयर बाजार को बताया कि अनामिका शुगर मिल्स प्राइवेट लिमिटेड के 100 फीसदी इक्विटी शेयरों के अधिग्रहण के लिए उसके साथ 26 सितंबर 2023 को एक बाध्यकारी समझौता यानी शेयर खरीद समझौता किया गया. कंपनी का इरादा सबसे बड़े चीनी उत्पादक राज्यों में से एक उत्तर प्रदेश में उपस्थिति को मजबूत करना और उत्तर तथा पूर्वी भारत के बाजारों की जरूरत को पूरा करना है.
Tata Steel
टाटा स्टील के सीईओ और प्रबंध निदेशक टी वी नरेंद्रन ने कहा कि भारत में ईंधन के रूप में हरित हाइड्रोजन की उपलब्धता से इस्पात विनिर्माण के लिए कोयले पर निर्भरता कम करने में मदद मिलेगी. उन्होंने कहा कि इस्पात बनाने का तरीका बदल रहा है और आगे भी बदलता रहेगा, क्योंकि उद्योग नए संयंत्र लगा रहे हैं. ईंधन के रूप में हाइड्रोजन की उपलब्धता कोयले पर निर्भरता कम करने के लिहाज से महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि आने वाले वक्त में मुख्य कच्चे माल के रूप में लौह अयस्क की जगह ‘स्क्रैप’ ले लेगा.
Cipla
औषधि बनाने वाली कंपनी सिप्ला ने हिमाचल प्रदेश के अस्पतालों और दवा दुकानों में महत्वपूर्ण दवाएं तुरंत पहुंचाने के लिये ड्रोन आधारित डिलिवरी सेवा शुरू की है. इसके लिए कंपनी ने स्काई एयर मोबिलिटी के साथ भागीदारी की है. मुंबई की कंपनी का लक्ष्य इस पहल के तहत हृदय, श्वसन और अन्य गंभीर बीमारियों के उपचार के लिये दवाओं की डिलिवरी करना है. सिप्ला ने कहा कि ड्रोन के इस्तेमाल से दूरदराज के इलाकों में दवा दुकादनदारों और क्लीनिक को दवाओं की समय पर डिलिवरी में मदद मिलेगी.
Interglobe Aviation
इंडिगो के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) पीटर एल्बर्स ने कहा है कि भारत दुनिया के सबसे प्रतिस्पर्धी विमानन बाजारों में से एक है.उन्होंने कहा कि भारतीय बाजार में काफी प्रतिस्पर्धा है. इंडिगो 63 प्रतिशत से अधिक की हिस्सेदारी के साथ घरेलू बाजार में सबसे बड़ी विमानन कंपनी है. इसके अलावा एयरलाइन अपने अंतरराष्ट्रीय परिचालन का भी विस्तार कर रही है. एयरलाइन 32 अंतरराष्ट्रीय और 81 घरेलू गंतव्यों को जोड़ती है.
Signature Global India
दिल्ली-NCR बेस्ड अफोर्डेबल हाउसिंग कंपनी Signature Global India के शेयरों की आज BSE और NSE पर लिस्टिंग होगी. इश्यू प्राइस 385 रुपये प्रति शेयर है. वहीं Sai Silks Kalamandir का शेयर भी आज बाजार में लिस्ट होगा. इश्यू प्राइस 222 रुपये प्रति शेयर है.