/financial-express-hindi/media/post_banners/S1nDJmLeLuyf2R0zGBaw.jpg)
Infosys Stock: तिमाही नतीजों के बाद Infosys का शेयर 9 फीसदी टूटकर 1305 रुपये पर आ गया है. (pixabay)
Infosys Stock Price: आज यानी 21 जुलाई के कारोबार में आईटी कंपनियों के शेयरों में भारी बिकवाली देखने को मिल रही है. तिमाही नतीजों के बाद Infosys का शेयर 9 फीसदी टूटकर 1305 रुपये पर आ गया है. जबकि नतीजों वाले वाले दिन यानी 20 जुलाई को यह 1450 रुपये पर बंद हुआ था. असल में कंपनी के तिमाही नतीजे अनुमान से कमजोर रहे हैं. वहीं इंफोसिस मैनेजमेंट से रेवेन्यू ग्रोथ गाइडेंस में भारी कटौती की है. जिसके चलते पूरे आईटी सेक्टर को लेकर सेंटीमेंट खराब हए हैं. आज निफ्टी पर आईटी इंडेक्स में करीब 4 फीसदी गिरावट आई है. इस गिरावट में कंपनी का मार्केट कैप भी घटकर 5.51 लाख करोड़ रह गया है.
गाइडेंस में बड़ी कटौती
आईटी सर्विसेज कंपनी Infosys का मुनाफा जून तिमाही में सालाना आधार पर 11 फीसदी बढ़कर 5,945 करोड़ रुपये रहा है जो एक साल पहले की समान अवधि में 5,362 करोड़ रुपये था. हालांकि कंपनी ने ब्रॉडर आर्थिक अनिश्चितताओं के बीच वित्त वर्ष 2023-24 के लिए अपनी ग्रोथ अनुमान को घटाकर 1 से 3.5 फीसदी कर दिया है, जो पहले 4 से 7 फीसदी ग्रोथ का अनुमान जताया था. जून तिमाही में कंपनी की इनकम 10 फीसदी बढ़कर 37,933 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 34,470 करोड़ रुपये थी.
Sell Rating: इन 4 शेयरों को पोर्टफोलियो से हटाने का आ गया समय, देरी की तो हो सकता है नुकसान
दूसरे आईटी शेयरों में भी बिकवाली
आज के कारोबार में निफ्टी पर आईटी इंडेक्स 4 फीसदी के करीब टूट गया है. इंफोसिस के अलावा टीसीएस, एचसीएल टेक, विप्रो और अन्य शेयरों में भी बिकवाली दिख रही है.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/UqYPEl12OSSUjxnWF3Xp.jpg)
तिमाही बेसिस पर मुनाफा घटा
जनवरी-मार्च तिमाही की तुलना में जून तिमाही में कंपनी का मुनाफा 3 फीसदी घट गया जबकि रेवेन्यू में तिमाही आधार पर 1.31 फीसदी की ग्रोथ रही है. कंपनी के सीईओ सलिल पारेख ने बाजार में निर्णय-निर्माण में हो रही देरी का जिक्र करते हुए कहा कि पहली तिमाही में हमने कुछ बड़ी डील की लेकिन डील पर हस्ताक्षर और उन पर अमल होने में देरी देखने को मिल रही है. उन्होंने कहा कि इस देरी की वजह से इन बड़ी डील से मिलने वाला रेवेन्यू वित्त वर्ष के दूसरे हिस्से में ही आ पाएगा. पारेख ने तिमाही नतीजों के बारे में कहा कि पहली तिमाही में कुछ खास सेक्टर में ग्राहकों ने बदलावकारी परियोजनाओं की संख्या घटाने के साथ निर्णय लेने में भी देरी की.
Titan Company: झुनझुनवाला पोर्टफोलियो में बढ़ा इस शेयर का ‘Weight’, क्या आपको भी लगाने चाहिए पैसे
हालांकि जनरेटिव एआई और बड़े सौदों के मामले में कंपनी को अच्छी प्रगति देखने को मिली है. जून तिमाही में इंफोसिस ने 2.3 अरब डॉलर के बड़े सौदे किए जिससे भावी ग्रोथ के लिए मजबूत आधार तैयार करने में मदद मिलेगी. इसके अलावा कंपनी को 80 परियोजनाएं एआई के क्षेत्र में मिलीं. कंपनी ने अपने शेयरधारकों को 17.50 रुपये का इंटरिम डिविडेंड देने का भी एलान किया है.