/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/WJG8PNf14d7XVyafiud9.jpg)
Infosys Stock Price: इंफोसिस 8% मजबूत होकर 1613 रुपये पर पहुंच गया. जबकि गुरूवार को 1494 रुपये पर बंद हुआ था. (File Image)
Infosys Stock Price: घरेलू आईटी सेक्टर की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी इंफोसिस (Infosys) के शेयरों में आज जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. कंपनी ने गुरूवार को तिमाही नतीजे जारी किए जो कमजोर थे. कंपनी का मुनाफा सालाना बेसिस पर 7 फीसदी से ज्यादा घटा है. हालांकि यह अनुमान के मुताबिक और रेवेन्यू अनुमान से बेहतर रहा, जिसका बाजार ने स्वागत किया है. आज इंफोसिस का शेयर 8 फीसदी मजबूत होकर 1613 रुपये (Infosys Stock Price) पर पहुंच गया. जबकि गुरूवार को यह 1494 रुपये पर बंद हुआ था. स्टॉक पर ब्रोकरेज की राय मिली जुली है, हालांकि ज्यादातर इसे लेकर पॉजिटिव हैं.
एक्सिस सिक्योरिटीज: SELL
ब्रोकरेज हाउस एक्सिस सिक्योरिटीज ने Infosys के शेयर पर SELL रेटिंग दी है और 1425 रुपये का टारगेट तय किया है. ब्रोकरेज का कहना है कि निकट अवधि के लिहाज से ब्रोकरेज का मानना है कि ग्लोबल अनिश्चितताएं और आर्थिक मंदी ऑटोमेशन खर्च को प्रभावित कर सकती है और नॉर्थ अमेरिका में निवेश के निर्णयों में देरी हो सकती है. कंपनी अपना अधिकांश रेवेन्यू (~40%) नॉर्थ अमेरिका से हासिल करती है. इसके अलावा, निकट अवधि में आईटी सेवाओं की मांग कम होने की उम्मीद है. नॉर्थ अमेरिका की तुलना में, यूरोप में लचीली मांग और पॉजिटिव निवेश जारी रहने की उम्मीद है. अगले दो से तीन तिमाहियों में चल रही अनिश्चितताओं के कम होने से डिमांड आउटलुक में फिर से तेजी आने की संभावना है, जिसके बाद कंपनी को लगातार डील्स मिलने की उम्मीद है.
आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज: ADD
ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने Infosys के शेयर पर ADD रेटिंग दी है और 1494 रुपये का टारगेट तय किया है. यह करंट प्राइस से 13 फीसदी ज्यादा है. ब्रोकरेज का कहना है कि इंफोसिस की रेवेन्यू ग्रोथ उम्मीद से बेहतर रही है. जबकि मार्जिन अनुमान के अनुसार ही था. डिमांड के माहौल पर मैनेजमेंट की टिप्पणी विवेकाधीन खर्च में निरंतर दबाव के साथ अनचेंज्ड बनी हुई है. कंपनी ने 71% शुद्ध नए TCV के साथ 2.3 बिलियन अमेरिकी डॉलर की हेल्दी डील TCV की जानकारी दी है. उम्मीद है कि क्लाइंट स्पेंडिंग में सुधार होने पर विवेकाधीन खर्च में सुधार से इंफोसिस को सबसे अधिक फायदा होगा.
येस सिक्योरिटीज: BUY
ब्रोकरेज हाउस येस सिक्योरिटीज ने Infosys के शेयर पर BUY रेटिंग (Buy Infosys) दी है और 1870 रुपये का टारगेट तय किया है. यह करंट प्राइस से 25 फीसदी ज्यादा है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी के नतीजे उम्मीद के मुताबिक ही रहे हैं. डिमांड में चिंता के चलते मैनेजमेंट ने रेवेन्यू गाइडेंस घटाकर 1.5% से 2.0% किया है. रेवेन्यू ग्रोथ अनुमान से बेहतर रही, जबकि EBIT मार्जिन उम्मीद के अनुरूप था. इसने cc टर्म में रेवेन्यू में 1.0% QoQ की कमी दर्ज की. रेवेन्यू USD के टर्म में 1.2% QoQ कम हो गया (INR के टर्म में 0.4% QoQ कम). तिमाही के दौरान सैलरी हाइक के प्रभाव से EBIT मार्जिन 71 बीपीएस क्यूओक्यू घटकर 20.5% हो गया.
च्वॉइस ब्रोकिंग: ADD
ब्रोकरेज हाउस च्वॉइस ब्रोकिंग ने ने Infosys के शेयर पर ADD रेटिंग दी है और 162 रुपये का टारगेट तय किया है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी आगे ग्रोथ को बढ़ावा देने के लिए पर्याप्त डील्स हासिल करने पर फोकस कर रही है. नेक्स्ट जेनरेशन एआई, जैसे कि TOPAZ और कोबाल्ट क्लाउड को अपनाने से बिजनेस के लिए लॉन्ग टर्म वैल्यू जेनरेट होने का अनुमान है. मार्जिन बढ़ाने और वित्तीय दक्षता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मैनेजमेंट सक्रिय रूप से कास्ट ऑप्टिमाइजेशन के प्रयासों में लगा हुआ है.उम्मीद है कि FY23-FY26E के दौरान रेवेन्यू, EBIT और PAT में 7.7%, 11.7% और 11.4% CAGR ग्रोथ रहेगी.
ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस की राय
Jefferies
रेटिंग: Buy
टारगेट: 1740 रुपये (Positive)
Bernstein
रेटिंग: Outperform
टारगेट: 1740 रुपये (Positive)
DAM
रेटिंग: Buy
टारगेट: 1750 रुपये (Positive)
Incred
रेटिंग: Add
टारगेट: 1668 रुपये (Positive)
HSBC
रेटिंग: Buy
टारगेट: 1620 रुपये
Nomura
रेटिंग: Neutral
टारगेट: 1500 रुपये (Neutral)
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)