/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/post_banners/cGJfB3SC3LcrED5TQS6d.jpg)
Sensex Top Gainers: शेयर बाजार में आज इंफोसिस (Infosys) के शेयरों में जमकर एक्शन है.
Infosys Stock Price Today: शेयर बाजार में आज इंफोसिस (Infosys) में जमकर एक्शन है. आईटी कंपनी का शेयर सेंसेक्स 30 का टॉप गेनर दिख रहा है और इसमें 4 फीसदी की तेजी है. Infosys आज 1485 रुपये के भाव पर पहुंच गया, जबकि गुरूवार को 1420 रुपये पर बंद हुआ था. कंपनी ने कल अपने तिमाही नतीजे जारी किए थे, वहीं शेयर बायबैक का भी एलान किया है. ब्रोकरेज हाउस ने तिमाही नतीजों और शेयर बायबैक पर मिला जुला रिएक्शन दिया है. कुछ का कहना है कि शेयर बायबैक से कंपनी के स्टॉक को शॉर्ट टर्म में सपोर्ट मिल सकता है. वहीं कुछ मानते हें शेयर का हाई वैल्युएशन इसमें तेजी की गुंजाइश नहीं छोड़ रहा.
EBIT मार्जिन ने चौंकाया
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि Infosys ने हर फ्रंट पर अच्छा प्रदर्शन किया है. एबिट मार्जिन में तिमाही आधार पर 150 अंकों की ग्रोथ रही. यह सबसे पॉजिटिव ट्रिगर है. कंपनी की अर्निंग मजबूत रही है और ग्रोथ गाइडेंस भी स्टेबल है. डिमांड और ऑर्डर बुक मजबूत है. हेडकाउंट एडिशन भी पॉजिटिव संकेत दे रहे हैं. IT स्पेंड बढ़ने का Infosys की बेनेफिशियरी साबित होगा. ब्रोकरेज ने शेयर में 1630 रुपये के टारगेट प्राइस से निवेश की सलाह दी है. शेयर गुरूवार को 1420 रुपये पर बंद हुआ था.
शेयर बायबैक से हल्का सपोर्ट
ब्रोकरेज हाउस जेफरीज का कहना है कि Infosys का मार्जिन एक्सपेंशन उम्मीद से बेहतर रहा है. डील विन 7 तिमाही में सबसे ज्यादा रही. ऑर्डरबुक मजबूत है. हालांकि शेयर का वैल्युएशन अभी भी प्रीमियम पर है. ब्रोकरेज ने शेयर के लिए Buy रेटिंग दी है और टारगेट 1710 रुपये का दिया है. ब्रोकरेज हाउस JPMorgan ने न्यूट्रल रेटिंग के साथ 1600 रुपये का टारगेट दिया है. ब्रोकरेज का कहना है कि बायबैक से शेयर को हल्का सपोर्ट मिलने की उम्मीद है. हालांकि CLSA ने निवेश की सलाह के साथ 1800 रुपये का हाई टारगेट दिया है.
कैसे रहे तिमाही नतीजे
Infosys का मुनाफा सितंबर तिमाही में 11 फीसदी 6021 करोड़ रुपये रहा, जबकि रेवेन्यू सालाना आधार पर 23.4 फीसदी बढ़कर 36,538 करोड़ रुपये रहा. कंपनी ने वित्त वर्ष 2022-23 के अपने रेवेन्यू गाइडेंस को रिवाइज करते हुए इसमें 15-16 फीसदी ग्रोथ की उम्मीद जताई है, जबकि पहले यह अनुमान 14-16 फीसदी था. ऑपरेटिंग मार्जिन गाइडेंस को रिवाइज कर 21-22 फीसदी किया है. एबिट मार्जिन के फ्रंट पर भी कंपनी ने चौंकाया है, जो निवेशकों के बीच चिंता का विषय था.
9300 करोड़ का शेयर बायबैक
Infosys ने ओपन मार्केट के जरिए 9,300 करोड़ रुपये के शेयर बायबैक प्रोग्राम को मंजूरी दे दी है. बायबैक के लिए निर्धारित अधिकतम मूल्य 1,850 रुपये प्रति इक्विटी शेयर तय किया है, जिसमें फेस वैल्यू 5 रुपये है. अधिकतम बायबैक मूल्य पर वापस खरीदे जाने वाले इक्विटी शेयरों की संभावित अधिकतम संख्या 50,270,270 होगी.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)