/financial-express-hindi/media/media_files/981izthwtbaBBDFD6mOq.jpg)
Trending Stocks Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 2 अप्रैल 2024 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. (Pixabay)
Stocks in Focus Today : आज यानी 2 अप्रैल 2024 को कुछ शेयर (Stock in News) एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस (Stocks to Watch) में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर (Stocks in Focus) रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में Infosys, Tata Motors, Maruti Suzuki, RIL, Bharti Airtel, Vodafone Idea, NTPC, Torrent Power, SAIL, M&M, Coal India, Ashok Leyland, HDFC Bank, TVS Motor Comapny, Hero MotoCorp, Aditya Birla Fashion and Retail, NMDC, Atul Auto जैसे शेयर शामिल हैं.
Infosys
आईटी सर्विसेज कंपनी इंफोसिस को एसेसमेंट ईयर 2020-21 के लिए 341 करोड़ रुपये की टैक्स डिमांड को लेकर नोटिस मिला है. इंफोसिस ने कहा कि वह 31 मार्च, 2024 को समाप्त होने वाली तिमाही और वित्त वर्ष के लिए अपने फाइनेंशियल स्टेटमेंट पर आदेश के प्रभाव का आकलन कर रही है. कंपनी ने कहा कि वह इस आदेश के खिलाफ अपील दायर करने पर गौर कर रही है.
Tata Motors
टाटा मोटर्स की मार्च में कुल घरेलू थोक बिक्री 2 फीसदी बढ़कर 90,822 इकाई रही. एक साल पहले समान महीने में कंपनी ने घरेलू बाजार में 89,351 बेचे थे. कंपनी के अनुसार, घरेलू बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों सहित यात्री वाहनों की बिक्री मार्च में 50,297 इकाई रही. यह पिछले साल की समान अवधि की 44,225 इकाई से यह 14 फीसदी अधिक है. घरेलू बाजार में पिछले महीने कुल कमर्शियल वाहनों की आपूर्ति 40,712 इकाई रही, जो मार्च, 2023 के 45,307 आंकड़ों की तुलना में 10 फीसदी कम है.
Maruti Suzuki
मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) की कुल बिक्री इस साल मार्च में 10 फीसदी बढ़कर 1,87,196 इकाई हो गई. पिछले साल इसी महीने में कंपनी ने 1,70,071 वाहन बेचे थे.। मारुति सुजुकी इंडिया ने बयान में कहा कि वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी ने 17,93,644 इकाइयों की रिकॉर्ड सालाना घरेलू बिक्री दर्ज की. इसके अलावा 2,83,067 इकाइयों का रिकॉर्ड निर्यात किया गया. कंपनी ने बीते वित्त वर्ष के दौरान 20 लाख इकाइयों की कुल सालाना बिक्री का आंकड़ा पार किया.
RIL, Bharti Airtel
देश की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो ने जनवरी, 2024 में 41.78 लाख नए मोबाइल ग्राहक जोड़े. आंकड़ों के अनुसार जनवरी में जियो के मोबाइल ग्राहकों की संख्या 41.78 लाख बढ़कर 46.39 करोड़ हो गई. भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) द्वारा जारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली है. सुनील मित्तल की अगुवाई वाली भारती एयरटेल के वायरलेस ग्राहकों की संख्या 7.52 लाख बढ़कर 38.24 करोड़ हो गई है. वोडाफोन आइडिया के कनेक्शन घटने का सिलसिला जारी है. जनवरी में कंपनी के मोबाइल ग्राहकों की संख्या 15.2 लाख और घटकर 22.15 करोड़ रह गई.
M&M
घरेलू वाहन विनिर्माता महिंद्रा एंड महिंद्रा की मार्च में कुल बिक्री 4 फीसदी बढ़कर 68,413 इकाई हो गई. एक साल पहले की समान अवधि में उसने 66,041 इकाइयों की बिक्री की थी. घरेलू बाजार में उसके यात्री वाहनों की बिक्री पिछले महीने 13 फीसदी बढ़कर 40,631 इकाई हो गई, जो पिछले साल मार्च में 35,997 इकाई थी. वित्त वर्ष 2023-24 में वाहन निर्माता की यात्री वाहनों की होलसेल बिक्री 28 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 4,59,877 इकाई रही.
SAIL
सार्वजनिक क्षेत्र की इस्पात कंपनी सेल का वित्त वर्ष 2023-24 में कच्चे इस्पात का उत्पादन 5 फीसदी बढ़कर 1.92 करोड़ टन रहा. स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) की ओर से जारी बयान के अनुसार, 31 मार्च को समाप्त वित्त वर्ष में इसका ‘हॉट मेटल’ का उत्पदान 6 फीसदी बढ़कर 2.05 करोड़ टन रहा. वित्त वर्ष 2022-23 की तुलना में बिक्री योग्य इस्पात उत्पादन 7 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 1.84 करोड़ टन रहा.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us