scorecardresearch

Stock Tips: भारी डिस्काउंट पर है हाईवे-पुल बनाने वाली इस कंपनी का शेयर, अब 26% मुनाफा कमाने का गोल्डेन चांस

Stock Tips: सड़क-पुल और जल जीवन मिशन से जुड़े प्रोजेक्ट्स पर काम करने वाली दिग्गज कंपनी में निवेश कर 26 फीसदी मुनाफा कमाने का गोल्डेन चांस है.

Stock Tips: सड़क-पुल और जल जीवन मिशन से जुड़े प्रोजेक्ट्स पर काम करने वाली दिग्गज कंपनी में निवेश कर 26 फीसदी मुनाफा कमाने का गोल्डेन चांस है.

author-image
Jeevan Deep Vishawakarma
एडिट
New Update
infra stock this civil Construction company may give 26 percent return nse bse

infra stock this civil Construction company may give 26 percent return nse bse

PNC Infratech Outlook: कंस्ट्रक्शन सेक्टर की दिग्गज कंपनी पीएनसी इंफ्राटेक (PNC Infratech) के शेयर इस साल साल 17 फीसदी टूट चुके हैं. मार्केट एक्सपर्ट्स की मानें तो मौजूदा लेवल खरीदारी का बेहतर मौका है और निवेश पर 26 फीसदी तक मुनाफा कमाया जा सकता है. यह दिग्गज कंपनी हाइवेज, पुल, फ्लाईओवर, पॉवर ट्रांसमिशन लाइन्स और एयरपोर्ट रनवे डेवलपमेंट जैसे इंफ्रा प्रोजेक्ट लेती है. इसके अलावा जल जीवन मिशन के तहत वाटर सप्लाई प्रोजेक्ट पर भी कीम करती है. ब्रोकरेज फर्म हेम सिक्योरिटीज इसकी कारोबारी स्थिति को देखते हुए इसमें निवेश को लेकर बाई रेटिंग दी है और 294 रुपये का टारगेट प्राइस सेट किया है.

10 Lakh Jobs: महीनों रही सुस्ती, अब 1.5 साल में 10 लाख नौकरियों का वादा, क्या मोदी सरकार पूरा कर पाएगी?

इन कारणों से एक्सपर्ट्स ने दी निवेश की सलाह

Advertisment
  • ब्रोकरेज फर्म के मुताबिक टेंडर एक्टिविटी में तेजी के चलते आने वाली तिमाहियों में कंपनी के बेहतर नतीजे जारी रहेंगे. मार्च 2022 तिमाही में सालाना आधार पर कंपनी का कंसालिडेटेड रेवेन्यू 19.40 फीसदी और तिमाही आधार पर 29.26 फीसदी बढ़कर 2226 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. प्रॉफिट की बात करें तो यह सालाना आधार पर 14.28 फीसदी और तिमाही आधार पर 47.69 फीसदी उछलकर जनवरी-मार्च 2022 में 480 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.
  • कंपनी के पास पहले से 21 हजार करोड़ रुपये ऑर्डर हैं जो वित्त वर्ष 2022 के रेवेन्यू के तीन गुने से अधिक है. इससे अगले दो से तीन साल में इसके रेवेन्यू में बढ़ोतरी दिखेगी.
  • समय से पहले प्रोजेक्ट पूरा करने के मामले में कंपनी का ट्रैक रिकॉर्ड बेहतर है.

Jhunjhunwala Portfolio: झुनझुनवाला की इस कंपनी में हिस्सेदारी रह गई आधी, बिकवाली के बाद से 22% टूटे शेयर

  • कंस्ट्रक्शन में तेजी आ रही है. एनएचएआई (भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण) ने चालू वित्त वर्ष 2022-23 में प्रतिदिन 50 किमी के हिसाब से 25 हजार किमी का नेशनल हाइवे बनाने का लक्ष्य रखा है.
  • इसके शेयर अभी 10.7x P/E पर हैं जबकि इंडस्ट्री का औसत 37.6x है यानी कि शेयर सस्ते में मिल रहा है.
  • कंपनी की उत्तर प्रदेश में मजबूत उपस्थिति है और इंफ्रा डेवलपमेंट व प्रोजेक्ट टेंडरिंग से कंपनी को फायदा मिलेगा.
  • कंपनी का लक्ष्य चालू वित्त वर्ष जल जीवन मिशन के तहत 8 हजार-10 हजार करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स हासिल करने का है.
  • इन सब कारणों से हेम सिक्योरिटीज ने इसमें निवेश की सलाह दी और बाई रेटिंग दी है.

Coal India, ITC, IOC से GAIL तक; हाई डिविडेंड स्टॉक की लिस्ट, कठिन दौर में पोर्टफोलियो होगा सेफ, महंगाई को मिलेगी मात

41 फीसदी डिस्काउंट पर मिल रहे शेयर

पीएनसी इंफ्राटेक के शेयर पिछले साल 2021 में 13 अक्टूबर को बीएसई पर 395.55 रुपये के भाव पर थे जो 52 हफ्ते का रिकॉर्ड भाव है. आज (16 जून) को 233.95 रुपये के भाव पर हैं यानी कि रिकॉर्ड भाव से करीब 41 फीसदी डिस्काउंट पर शेयर मिल रहे हैं. पिछले महीने 11 मई को इसके शेयर 52 हफ्ते के निचले स्तर 226.90 पर फिसल गए थे और अभी यह महज 3 फीसदी रिकवर हुआ है. हालांकि अब मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि इसमें मौजूदा भाव पर निवेश कर 26 फीसदी का मुनाफा कमाया जा सकता है.

(स्टोरी में दिए गए स्टॉक रिकमंडेशन संबंधित रिसर्च एनालिस्ट व ब्रोकरेज फर्म के हैं. फाइनेंशियल एक्सप्रेस ऑनलाइन इनकी कोई जिम्मेदारी नहीं लेता. पूंजी बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन हैं. निवेश से पहले अपने सलाहकार से जरूर परामर्श कर लें.)

Stock Market Infrastructure