scorecardresearch

Inox Green Energy के IPO को SEBI की मंजूरी, 740 करोड़ रुपये जुटाने का है इरादा

Inox Green Energy IPO: ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के अनुसार, इस IPO के तहत 370 करोड़ रुपये के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे.

Inox Green Energy IPO: ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के अनुसार, इस IPO के तहत 370 करोड़ रुपये के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Inox Green Energy IPO

आईनॉक्स ग्रीन एनर्जी सर्विसेज (Inox Green Energy Services) के आईपीओ को मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) की मंजूरी मिल गई है.

Inox Green Energy IPO: Inox Wind की सब्सिडियरी कंपनी आईनॉक्स ग्रीन एनर्जी सर्विसेज (Inox Green Energy Services) के आईपीओ को मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) की मंजूरी मिल गई है. आईनॉक्स ग्रीन एनर्जी सर्विसेज ने 20 जून को सेबी के पास आईपीओ कागजात दाखिल किए थे. कंपनी को 13 सितंबर को ऑब्जर्वेशन लेटर प्राप्त हुआ है. आईपीओ लाने से पहले किसी भी कंपनी के लिए ऑब्जर्वेशन लेटर लेटर हासिल करना जरूरी होता है. कंपनी प्री-आईपीओ प्लेसमेंट पर भी विचार कर सकती है. अगर ऐसा प्लेसमेंट पूरा हो जाता है, तो नए इश्यू का आकार कम हो जाएगा.

Foodgrain Procurement: अनाज खरीद में जल्द शामिल की जाएंगी निजी कंपनियां, फूड सेक्रेटरी ने दी योजना की जानकारी

Advertisment

आईपीओ से जुड़ी डिटेल

  • इस आईपीओ के ज़रिए कंपनी 740 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के अनुसार, इस IPO के तहत 370 करोड़ रुपये के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे.
  • इसके अलावा, प्रमोटर Inox Wind द्वारा 370 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत की जाएगी.
  • आईपीओ के ज़रिए प्राप्त फंड का इस्तेमाल कर्ज के भुगतान के लिए और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा.

लखनऊ में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर मिशेल जॉनसन के कमरे में निकला सांप, इंस्टाग्राम में तस्वीर शेयर कर पूछा ये सवाल

कंपनी के बारे में

आईनॉक्स ग्रीन एनर्जी सर्विसेज विंड फॉर्म प्रोजेक्ट्स के लिए लॉन्ग टर्म ऑपरेशन और मेंटेनेंस (O&M) सर्विसेज प्रोवाइड करने के बिजनेस में है. खास तौर पर कंपनी विंड टर्बाइन जेनरेटर (WTG) और विंड फार्म पर कॉमन इन्फ्रास्ट्रक्चर फैसिलिटी प्रोवाइड करने का काम करती है. इससे पहले कंपनी ने फरवरी में IPO के लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी के पास दस्तावेज जमा करवाए थे, जिसे अप्रैल में बिना कोई कारण बताए वापस ले लिया गया था.

(इनपुट-पीटीआई)

Sebi Ipos Ipo