/financial-express-hindi/media/post_banners/PiUNv0uQ98N3yZqUxk6U.jpg)
आइनॉक्स विंड (Inox Wind) की इकाई आइनॉक्स ग्रीन एनर्जी सर्विसेज लिमिटेड (Inox Green Energy Services- IGESL) अपना आईपीओ लाने जा रही है.
Inox Green Energy Services IPO: आइनॉक्स विंड (Inox Wind) की इकाई आइनॉक्स ग्रीन एनर्जी सर्विसेज लिमिटेड (Inox Green Energy Services- IGESL) अपना आईपीओ लाने जा रही है. कंपनी ने सोमवार को शेयर बाजार को बताया कि उसने सात फरवरी को मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) के पास ड्राफ्ट पेपर दाखिल किया है. कंपनी इस आईपीओ के ज़रिए 740 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. आईनॉक्स ग्रीन एनर्जी सर्विसेज को पहले 'आईनॉक्स विंड इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विसेज लिमिटेड' के नाम से जाना जाता था. पिछले साल की शुरुआत में इसका नाम बदल दिया गया था.
आईपीओ से जुड़ी डिटेल
- DRHP के अनुसार, इस इश्यू के तहत 370 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर जारी किए जाएंगे.
- इसके साथ ही, 370 करोड़ रुपये तक के शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत की जाएगी.
- प्रमोटर आईनॉक्स विंड द्वारा OFS के हिस्से के रूप में 370 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री की जाएगी.
- ड्राफ्ट पेपर के अनुसार, आईनॉक्स विंड के पास आईनॉक्स ग्रीन एनर्जी सर्विसेज के 22 करोड़ से अधिक शेयर हैं, जो इक्विटी शेयर कैपिटल का 93.84 फीसदी है.
Equity Vs Debt Vs Gold Vs Crude: बजट के बाद कैसा हो एसेट अलोकेशन, कहां कितना लगाएं पैसे
यहां होगा फंड का इस्तेमाल
आईपीओ से जुटाई गई राशि का इस्तेमाल नॉन-कनवर्टिबल डिबेंचर के रिडम्पशन सहित कंपनी द्वारा लिए गए कर्ज के पूर्ण या आंशिक भुगतान में किया जाएगा. डीआरएचपी के मुताबिक, इसमें 260 करोड़ रुपये का इस्तेमाल होगा. शेष राशि का इस्तेमाल सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा. आईनॉक्स ग्रीन एनर्जी को इश्यू से केवल 370 करोड़ रुपये मिलेंगे, जबकि बाकी प्रमोटर आईनॉक्स विंड को मिलेगा. कंपनी प्री-आईपीओ प्लेसमेंट पर भी विचार कर सकती है, जिससे इश्यू का आकार कम हो सकता है. आईनॉक्स ग्रीन एनर्जी सर्विसेज पिछले साल दिसंबर से अपना आईपीओ लाने की तैयारी में है. कंपनी के बोर्ड ने आईपीओ के ज़रिए फंड जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी थी.