/financial-express-hindi/media/post_banners/u8u0HmeEJElCWUq5nzK3.webp)
जोमटो भारत में इंटरसिटी फूड डिलीवरी सर्विस देने वाली अकेली कंपनी नहीं है
अगर आप साउथ दिल्ली या गुड़गांव में हैं और हैदराबाद की दम बिरयानी या जयपुर की प्याज़ कचौरी खाना चाहते हैं, तो अब आपको इसके लिए कहीं जाना नहीं पड़ेगा. अपनी जगह पर बैठे-बैठे ही आप अपना शौक बड़ी आसानी से पूरा कर पाएंगे. ये मुमकिन होगा जोमैटो (Zomato) ने नई पहल इंटरसिटी लीजेंड्स (Intercity Legends) की वजह से. इस सेवा के जरिए आप अपने शहर के अलावा दूसरे शहरों से भी खाना मंगवा सकते हैं.
जोमैटो ने फिलहाल यह सर्विस गुड़गांव और साउथ दिल्ली के कुछ चुनिंदा ग्राहकों के लिए शुरू की है, जो कोलकाता, हैदराबाद, लखनऊ, जयपुर, बैंगलोर, मथुरा, चेन्नई, आगरा और भुवनेश्वर के रेस्त्रां से खाने का ऑर्डर दे सकते हैं. जोमैटो का इरादा आगे चलकर इस सर्विस का विस्तार देश के और शहरों तक करने का है. जोमैटो के सीईओ दीपिंदर गोयल ने अपने एक ब्लॉग पोस्ट में इसकी जानकारी देते हुए बताया, “रेस्तरां द्वारा तैयार ताज़ा खाने को एक टेम्परेचर प्रूफ डिब्बे में पैक किया जाएगा, जिससे ट्रांसपोर्ट के दौरान खाने की ताजगी पर कोई असर नहीं पड़ेगा.
उन्होंने बताया कि ट्रांसपोर्ट के दौरान एडवांस मोबाइल रेफ्रिजरेशन तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा, जिससे खाने को फ्रीज करने की जरूरत नहीं होगी.” गोयल ने दावा किया कि जोमैटो ने यह सेवा शुरू करने से पहले खाने की सुगंध, बनावट और स्वाद बरकरार रखने के लिए लैब में कई टेस्ट किये हैं. दीपिंदर गोयल ने कहा कि जोमैटो का विशाल नेटवर्क इस सर्विस को सफल बनाने में कारगर साबित होगा. जोमैटो इंटरसिटी लीजेंड्स के जरिए ऑर्डर किए गए खाने की डिलीवरी अगले दिन की जाएगी.
देश में जोमैटो पहली ऐसी कंपनी नहीं है जो इंटरसिटी फ़ूड डिलीवरी सर्विस दे रही है. JustMyRoots और Tastes2Plate जैसी कंपनियां पिछले कुछ समय से ऐसी सेवा मुहैया करा रही हैं. ये कंपनियां ऑर्डर के 24 घंटे के भीतर खाने की डिलीवरी करती हैं. लेकिन इन दोनों कंपनियों के मुकाबले जोमैटो का नेटवर्क काफी बड़ा है. जिससे आने वाले दिनों में इस तरह की सेवा ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचने की उम्मीद की जा सकती है.