scorecardresearch

Indigo Outlook: सात तिमाही बाद मुनाफे में आई इंडिगो में निवेश का मौका, एक्सपर्ट्स ने इस टारगेट पर दी पैसे लगाने की सलाह

Stock Tips: सस्ती हवाई सेवा मुहैया कराने वाली विमान कंपनी इंडिगो (Indigo) की पैरेंट कंपनी इंटरग्लोब एविएशन लगातार सात तिमाहियों के नुकसान के बाद दिसंबर 2021 तिमाही में फायदे में आई.

Stock Tips: सस्ती हवाई सेवा मुहैया कराने वाली विमान कंपनी इंडिगो (Indigo) की पैरेंट कंपनी इंटरग्लोब एविएशन लगातार सात तिमाहियों के नुकसान के बाद दिसंबर 2021 तिमाही में फायदे में आई.

author-image
Jeevan Deep Vishawakarma
एडिट
New Update
InterGlobe Aviation 3QFY22 Result indigo posts profit in q3 after seven straight quarterly losses brokerage firm suggesting to invest check indigo target price

एनएसई पर शुक्रवार को इंडिगो के भाव करीब डेढ़ फीसदी मजबूत हुए और 1971 रुपये के भाव पर बंद हुआ. (Image- Reuters)

Indigo Outlook: कोरोना महामारी से जूझ रही एविएशन सेक्टर को पिछली तिमाही में राहत मिली. सरकार ने परिचालन को लेकर महामारी से जुड़े रिस्ट्रिक्शंस में ढील दी जिसका असर विमान कंपनियों की सेहत पर दिखा. सस्ती हवाई सेवा मुहैया कराने वाली विमान कंपनी इंडिगो (Indigo) की पैरेंट कंपनी इंटरग्लोब एविएशन लगातार सात तिमाहियों के नुकसान के बाद दिसंबर 2021 तिमाही में फायदे में आई. इंडिगो का मुनाफा मार्केट एक्सपर्ट्स के अनुमान से भी अधिक रहा और उनका मानना है कि इसके पास काफी मात्रा में नगदी की उपलब्धता के चलते मार्केट में स्थिति मजबूत बनी रहेगी. भारतीय एविएशन सेक्टर तेजी से आगे बढ़ रहा है और मार्केट एक्सपर्ट्स इंडिगो के मुनाफे की बेहतर संभावना को देखते हुए पैसे लगाने की सलाह दे रहे हैं. ब्रोकरेज फर्म रिलायंस सिक्योरिटीज ने इंडिगो में निवेश के लिए बाई रेटिंग के साथ 2750 रुपये का टारगेट प्राइस बरकरार रखा है.

Indigo Results: सात तिमाहियों बाद मुनाफे में आई इंडिगो, को-फाउंडर को बनाया नया एमडी

इन कारणों से एक्सपर्ट को है तेजी का भरोसा

Advertisment
  • पिछली तिमाही अक्टूबर-दिसंबर 2021 में एविएशन इंडस्ट्री के लोड फैक्टर में तेज उछाल दिखा. लोड फैक्टर का मतलब है कि विमान में उपलब्ध सीटें यात्रियों के लिए कितनी उपलब्ध हैं. इसे फीसदी में मापा जाता है और यह जितना अधिक होता है, विमान कंपनी अपने फिक्स्ड कॉस्ट को यात्रियों के बीच उतना ही अधिक स्प्रेड कर सकती है. अधिकतर विमान कंपनियों के लोड फैक्टर में ग्रोथ दिख रही है.
  • कार्गो ट्रैफिक में बढ़ोतरी का हालिया रूझान के चलते कंपनियों के मुनाफे में उछाल दिख सकता है. रिलायंस सिक्योरिटीज का मानना है कि अगले दो से तीन साल में कार्गो मूवमेंट में दोहरे अंकों की ग्रोथ दिख सकती है.

Top Selling Cars in January 2022: Maruti Suzuki का देश के कार बाजार में दबदबा बरकरार, लेकिन टॉप 5 में अब TATA भी है दावेदार

  • वित्त वर्ष 2023 में वैक्सीनेशन में तेजी के चलते अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी होगी और विदेशी बाजारों में आवागमन भी बढ़ेगा.
  • पिछले एक साल में हवाई किराए में बढ़ोतरी हुई और मांग बढ़ने के चलते इसके आगे भी मजबूत बने रहने के आसार हैं. आने वाले महीनीं में हवाई यात्राों में उछाल दिख सकती है और मार्केट लीडर के रूप में इंडिगो इसका फायदा उठाने के लिए बेहतर पोजिशन में है और वित्त वर्ष 2023 में इसका असर वित्तीय नतीजों में दिखेगा. हालांकि इस तिमाही जनवरी-मार्च 2022 में कंपनी को नुकसान के आसार दिख रहे हैं.

Metal Stocks in News: इन पांच मेटल शेयरों ने निवेशकों को किया मालामाल, एक साल में ही दिया 100% से अधिक रिटर्न

पांच दिनों में 4 फीसदी से अधिक उछल चुके हैं शेयर

एनएसई पर शुक्रवार (4 फरवरी) को इंडिगो के भाव करीब डेढ़ फीसदी मजबूत हुए और 1971 रुपये के भाव पर बंद हुआ. पिछले पांच कारोबारी दिनों में यह 1886.55 रुपये के भाव से 4.48 फीसदी उछलकर 1971 रुपये के भाव पर पहुंच चुका है. साल भर की बात करें तो यह 17.26 फीसदी मजबूत हुआ है.

(स्टोरी में दिए गए स्टॉक रिकमंडेशन संबंधित रिसर्च एनालिस्ट व ब्रोकरेज फर्म के हैं. फाइनेंशियल एक्सप्रेस ऑनलाइन इनकी कोई जिम्मेदारी नहीं लेता. पूंजी बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन हैं. निवेश से पहले अपने सलाहकार से जरूर परामर्श कर लें.)

Stock Markets Stock Markets Outlook Stock Market Airlines Indigo Airlines Stocks In Focus