scorecardresearch

Q3 में इंटरग्लोब एविएशन का मुनाफा उछलकर 496 करोड़ रु, आय 25.5% बढ़ी

कंपनी की अधिक आय इसकी वजह रही.

कंपनी की अधिक आय इसकी वजह रही.

author-image
PTI
एडिट
New Update
InterGlobe Aviation profit soars to Rs 496 crore in December quarter

Image: PTI

InterGlobe Aviation profit soars to Rs 496 crore in December quarter Image: PTI

विमानन कंपनी इंडिगो का परिचालन करने वाली इंटरग्लोब एविएशन का दिसंबर 2019 तिमाही में शुद्ध लाभ बढ़कर 496 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी की अधिक आय इसकी वजह रही. कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया कि एक साल पहले अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में उसका कर अदायगी के बाद लाभ 185.2 करोड़ रुपये रहा था. कंपनी की कुल आय अक्टूबर-दिसंबर 2019 में 25.5 फीसदी उछलकर 10,330.2 करोड़ रुपये हो गई, जो कि 2018-19 की दिसंबर तिमाही में 8,229.3 करोड़ रुपये थी.

Advertisment

इसमें से पैसेंजर टिकट रेवेन्यु 8,770.30 करोड़ रुपये रहा, जो कि सालाना आधार पर 24.1 फीसदी की बढ़ोत्तरी है. वहीं आंसिलरी रेवेन्यु 1,037.30 करोड़ रुपये दर्ज किया गया, जो सालाना आधार पर 28.8 फीसदी ज्यादा है.

ईंधन लागत घटी

एवरेज टिकट प्राइस 2.1 फीसदी बढ़कर दिसंबर तिमाही में 3.88 रुपये प्रति किमी रहा, जो पिछले साल इसी अवधि में 3.83 रुपये प्रति किमी था. हालांकि ईंधन की लागत 2 फीसदी घटकर 334.19 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले 341.04 करोड़ रुपये थी.

Q3 में रेलवे की यात्री किराया कमाई 400 करोड़ रु घटी, माल भाड़े से आय में 2,800 करोड़ का इजाफा

7 नए अंतरराष्ट्रीय मार्ग और 17 नए घरेलू मार्ग जोड़े

इंडिगो के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) रोनोजोय दत्ता ने कहा, "मैं अपने नेटवर्क को विकसित करने के तरीकों को लेकर उत्साहित हूं, जो कि छोटे और बड़े शहरों को हवाई संपर्क से जोड़ रहा है और हमारे ग्राहकों को अधिक विकल्प प्रदान कर रहा है. हमने शिरडी और शिलॉन्ग जैसे छोटे शहरों को अपने नेटवर्क पर जोड़ा है, जबकि हनोई और ग्वांगझोउ जैसे बड़े शहरों तक पहुंच को विस्तार दिया है."

आगे कहा कि कंपनी ने दिसंबर तिमाही के दौरान 7 नए अंतरराष्ट्रीय मार्गों और 17 नए घरेलू मार्गों पर परिचालन शुरू किया है. दिसंबर तिमाही के अंत तक एयरलाइन के बेड़े में 257 विमान थे.

Interglobe Aviation