scorecardresearch

बड़े नाम वाले ज्‍यादातर IPO ने दिया झटका, निवेशकों की 25-70% डूब चुकी है दौलत

IPO Return Chart: साल 2022 में आईपीओ मार्केट में फिर हलचल है. इसकी वजह यह है कि एक बार फिर प्राइमरी मार्केट से अच्‍छा पैसा बन रहा है.

IPO Return Chart: साल 2022 में आईपीओ मार्केट में फिर हलचल है. इसकी वजह यह है कि एक बार फिर प्राइमरी मार्केट से अच्‍छा पैसा बन रहा है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
बड़े नाम वाले ज्‍यादातर IPO ने दिया झटका, निवेशकों की 25-70% डूब चुकी है दौलत

IPO Market: प्राइमरी मार्केट में इस साल या पिछले साल लिस्‍ट हुए ज्‍यादातर बड़े नाम वाले शेयरों में दबाव है.

IPO Market Return/Loss: साल 2022 में आईपीओ मार्केट में फिर हलचल है. इसकी वजह यह है कि एक बार फिर प्राइमरी मार्केट से अच्‍छा पैसा बन रहा है. भले ही शेयर बाजार में गिरवट का दौर चल रहा है, 2022 में आए आईपीओ में से करीब 80 फीसदी ने पॉजिटिव रिटर्न दिया है. प्राइमरी मार्केट में अच्‍छे खासे मूवमेंट के बाद भी इस साल या पिछले साल लिस्‍ट हुए ज्‍यादातर बड़े नाम वाले शेयरों में दबाव जारी है. इन आईपीओ में निवेशकों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है. इन शेयरों में उनका 25 से 70 फीसदी निवेश डूब चुका है.

इस साल 80% IPO में रिटर्न

साल 2022 की बात करें तो प्रमुख रूप से 18 आईपीओ लॉन्‍च हुए हैं. इनमें से 15 कंपनियों के शेयरों ने पॉजिटिव रिटर्न दिया है. सिर्फ 3 में गिरावट रही है, उनमें भी एक नाम LIC India का है, जो बिग टिकट आईपीओ था.

Advertisment

इस साल की बात करें तो इश्‍यू प्राइस की तुलना में Harsha Engineer में 38 फीसदी, Syrma SGS में 25 फीसदी, Aether Ind में 20 फीसदी, Venus Pipes में 77 फीसदी, Campus Active में 93 फीसदी, Hariom Pipe में 68 फीसदी, Veranda Learn में 140 फीसदी और Adani Wilmar में 229 फीसदी रिटर्न मिला है. वहीं LIC India में इश्‍यू प्राइस से 34 फीसदी गिरारवट रही है. Uma Exports में 29 फीसदी और AGS Transact में 54 फीसदी कमजोरी आई है.

Stocks in News: BHEL, Axis Bank, NHPC, Nykaa जैसे शेयरों में रहेगा एक्‍शन, इंट्राडे में रखें नजर

बड़े नाम वाले इन IPO में भारी नुकसान

One 97 Paytm के शेयर में इश्‍यू प्राइस की तुलना में 69 फीसदी गिरावट है. इश्‍यू प्राइस 2150 रुपये था, जबकि यह अभी 664 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. शेयर की लिस्टिंग 1955 रुपये पर हुई थी.

Star Health के शेयर में इश्‍यू प्राइस की तुलना में 20 फीसदी गिरावट है. इश्‍यू प्राइस 900 रुपये था, जबकि यह अभी 717 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. शेयर की लिस्टिंग 903 रुपये पर हुई थी.

PB Fintech के शेयर में इश्‍यू प्राइस की तुलना में 52 फीसदी गिरावट है. इश्‍यू प्राइस 980 रुपये था, जबकि यह अभी 470 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. शेयर की लिस्टिंग 1444 रुपये पर हुई थी.

Fino Payments के शेयर में इश्‍यू प्राइस की तुलना में 60 फीसदी गिरावट है. इश्‍यू प्राइस 577 रुपये था, जबकि यह अभी 234 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. शेयर की लिस्टिंग 548 रुपये पर हुई थी.

CarTrade Tech के शेयर में इश्‍यू प्राइस की तुलना में 62 फीसदी गिरावट है. इश्‍यू प्राइस 1618 रुपये था, जबकि यह अभी 620 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. शेयर की लिस्टिंग 1600 रुपये पर हुई थी.

LIC India के शेयर में इश्‍यू प्राइस की तुलना में 34 फीसदी गिरावट है. इश्‍यू प्राइस 949 रुपये था, जबकि यह अभी 625 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. शेयर की लिस्टिंग 867 रुपये पर हुई थी.

Zomato के शेयर में इश्‍यू प्राइस की तुलना में 24 फीसदी गिरावट है. इश्‍यू प्राइस 76 रुपये था, जबकि यह अभी 58 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. शेयर की लिस्टिंग 115 रुपये पर हुई थी.

FSN E-Co Nykaa के शेयर में इश्‍यू प्राइस की तुलना में 12 फीसयदी बढ़त है, लेकिन यह अपने हाई से अच्‍छा खासा कमजोर हो चुका है. इश्‍यू प्राइस 1125 रुपये था, जबकि यह अभी 1269 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. शेयर की लिस्टिंग 2001 रुपये पर हुई थी.

Krsnaa Diagnost के शेयर में इश्‍यू प्राइस की तुलना में 50 फीसदी गिरावट है. इश्‍यू प्राइस 954 रुपये था, जबकि यह अभी 479 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. शेयर की लिस्टिंग 1025 रुपये पर हुई थी.

Nazara के शेयर में इश्‍यू प्राइस की तुलना में 41 फीसदी गिरावट है. इश्‍यू प्राइस 1101 रुपये था, जबकि यह अभी 648 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. शेयर की लिस्टिंग 1971 रुपये पर हुई थी.

इन शेयरों ने दिलाया रिटर्न

Data Patterns: 95 फीसदी
Metro Brands: 76 फीसदी
Latent View: 83 फीसदी
Sigachi Ind: 62 फीसदी
Paras Defence: 297 फीसदी
Devyani Int: 112 फीसदी
Rolex Rings: 120 फीसदी
Tatva Chintan: 130 फीसदी
Clean Science: 94 फीसदी
Sona BLW: 62 फीसदी
Macrotech Dev: 100 फीसदी
Barbeque Nat: 106 फीसदी
Laxmi Organic: 160 फीसदी
Easy Trip: 103 फीसदी
MTAR Tech: 171 फीसदी

Stock Market Ipo