scorecardresearch

1 घंटे में निवेशकों ने कमाए 3 लाख करोड़, इन 5 वजहों से सेंसेक्स 1000 अंक हुआ मजबूत

आज के कारोबार में निवेशकों की जमकर चांदी रही. महज एक घंटे के कारोबार में उनकी दौलत में करीब 3 लाख करोड़ का इजाफा हो गया.

आज के कारोबार में निवेशकों की जमकर चांदी रही. महज एक घंटे के कारोबार में उनकी दौलत में करीब 3 लाख करोड़ का इजाफा हो गया.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
stock market investors wealth increase by 3 lakh crore rs on 30 april, 5 factors why sensex rose more than 1000 points, F&O Expiry, global market sentiments, stimulus package, US Fed, COVID-19 treatment progress, rally in US market

शेयर बाजार की तेजी में आज निवेशकों की दौलत में जमकर इजाफा हुआ.

stock market investors wealth increase by 3 lakh crore rs on 30 april, 5 factors why sensex rose more than 1000 points, F&O Expiry, global market sentiments, stimulus package, US Fed, COVID-19 treatment progress, rally in US market शेयर बाजार की तेजी में आज निवेशकों की दौलत में जमकर इजाफा हुआ.

गुरूवार के कारोबार में घरेलू शेयर बाजार में शानदार तेजी है. कारोबार में सेंसेक्स 100 अंक मजबूत होकर 33,778.34 के सतर पर पहुंच गया. वहीं निफ्टी भी 9850 के पार चला गया. फिलहाल आज की तेजी में निवेशकों की जमकर चांदी रही. महज एक घंटे के कारोबार में जहां सेंसेक्स 1000 अंक मजबूत हुआ, वहीं इतनी ही देर में निवेशकों की दौलत में करीब 3 लाख करोड़ का इजाफा हो गया. असल में बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज बढ़कर 1,29,13,050 लाख रुपये हो गया. बाजार में इस तेजी के पीछे कुछ महत्वपूर्ण कारण हैं.

मार्केट कैप 3 लाख करोड़ बढ़ा

सेंसेक्स में 1000 अंकों की तेजी के साथ आज सुबह 10:35 बजे बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप बढ़कर 1,29,13,050 हो गया. वहीं, बुधवार को यह 1,26,21,049 पर बंद हुआ था. इस तरह से 3 दिन में मार्केट कैप में करीब 3 लाख करोउ़ की बढ़ोत्तरी देखी गई. वहीं पिछले 4 दिन की बात करें तो बीते शुक्रवार को मार्केट कैप 1,21,73,452.47 करोड़ था. यानी 4 दिन में करीब 7.5 लाख करोड़ दौलत निवेशकों की बढ़ गई है.

Advertisment

F&O एक्सपायरी

आज फ्यूचर एंड आप्शंस एक्सपायरी के पहले भी बाजार में हलचल बढ़ी है. एक्सपायरी के अंतिम दिन बाजार में शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली है. कई शेयरों में निचले स्तरों से खरीददारी देखी जा रही है. नतीजों के बाद भी कुछ शेयरों में खरीददारी हो रही है, जिससे बाजार को सपोर्ट मिला है.

ग्लोबल बाजारों में शानदार तेजी

बुधवार को अमेरिकी बाजारों में अच्छी तेजी देखने को मिली है. टेक कंपनियों के नतीजे बेहतर रहे जिससे बाजार को सपोर्ट मिला. वहीं फेसबुक और माइक्रोसॉफ्ट के नतीजे अच्छे रहे हैं. फिलहाल बुधवार को डाउ जोंस में 532.31 अंकों यानी 2.2 फीसदी तेजी रही और यह 24,633.86 के स्तर पर सेटल हुआ. S&P 500 इंडेक्स में 76.12 अंकों यानी 2.7 फीसदी की तेजी रही और यह 2,939.51 के स्तर पर सेटल हुआ. नैसडेक में 306.98 अंकों यानी 3.6 फीसदी की तेजी रही और यह 8,914.71 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं एशियाई बाजारों में भी अच्छी तेजी है.

कोरोना के इलाज पर बड़ी खबर

कोरोना के इलाज को लेकर भी एक बड़ी खबर आई है. अमेरिकी दवा कंपनी ग्लाइड साइंसेज ने कहा है कि उसकी एंटीवायरल दवा रिमदेसीविर ने कोरोना के मरीजों पर चल रहे ट्रायल में अच्छे परिणाम दिए हैं. इससे भी ग्लोबल मार्केट सेंटीमेंट बेहतर हुए हैं. ग्लोबल इकोनॉमी खुलने की उम्मीद में कच्चे तेल की कीमतों में भी जोरदार उछाल देखने को मिल रहा है. ब्रेंट का भाव 23 डॉलर के पार निकल गया है.

राहत पैकेज की उम्मीद

शेयर बाजार को सरकार की ओर एक और राहत पैकेज की उम्मीद है. मानाप जा रहा है कि सरकार एक दो दिन में बड़ा राहत पैकेज दे सकती है. वहीं पिछले दिनों लिक्विडिटी को लेकर रिजर्व बैंक ने जो उपाय किए, उससे भी बाजार को सपोर्ट मिल रहा है.

US फेड ने सपोर्ट का दिया भरोसा

यूएस फेड ने ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है. ब्याज दरें जीरो के करीब रहेंगी. यूएस फेड के अनुसार इकोनॉमी में रिकवरी आने तक पॉलिसी में बदलाव नहीं होगा. बेरोजगारी खत्म करने और महंगाई पर काबू पर जोर रहेगा. यूएस फेड ने ये भी कहा है कि अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के हर संभव उपाय किए जाएंगे.

Nse Nifty Bse Sensex