scorecardresearch

1 दिन में निवेशकों ने कमाए 6 लाख करोड़, BJP की जीत से बाजार को लगे पंख, सेंसेक्स करीब 1400 अंक चढ़ा

Stock Market rally: बाजार की रैली में निवेशकों की दौलत 6 लाख करोड़ बढ़ गई. 1 दिसंबर को जब शेयर बाजार बंद हुआ था तो बीएसई लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 3,37,67,513 करोड़ था, जो आज 4 दिसंबर को बाजार बंद होने पर 3,43,44,993.69 करोड़ हो गया.

Stock Market rally: बाजार की रैली में निवेशकों की दौलत 6 लाख करोड़ बढ़ गई. 1 दिसंबर को जब शेयर बाजार बंद हुआ था तो बीएसई लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 3,37,67,513 करोड़ था, जो आज 4 दिसंबर को बाजार बंद होने पर 3,43,44,993.69 करोड़ हो गया.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
hdfc mutual fund

Stock Market Outlook: चुनाव परिणाम और मजबूत जीडीपी आंकड़ों के बाद, यह स्पष्ट है कि राजनीतिक स्थिरता और आर्थिक विकास के मामले में भारत का कोई विकल्प नहीं है. (Pixabay)

Investors Wealth Rose: आज शेयर बाजार (Stock Market) की जोरदार रैली में निवेशकों की चांदी हो गई. बाजार में तेजी के बीच बीएसई लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप (BSE Market Cap) 3,43,44,993.69 करोड़ पहुंच गया. एक दिन में इसमें करीब 6 लाख करोड़ का इजाफा हुआ है. मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों में बीजेपी ने बहुमत के साथ जीत हासिल की है. इससे 2024 में होने वाले आम चुनावों में केंद्र सरकार की स्थिरता का संकेत बाजार को मिल रहा है. इसी वजह से आज शेयर बाजार का पंख लग गए. आज के कारोबार में सेंसेक्स करीब 1400 अंक चढ़ा है, जबकि निफ्टी 20700 के करीब बंद हुआ.

1 दिन में 6 लाख करोड़ बढ़ी दौलत

बाजार में 4 दिसंबर की रैली में निवेशकों की दौलत (Investors Wealth) करीब 6 लाख करोड़ बढ़ गई. 1 दिसंबर को जब शेयर बाजार बंद हुआ था तो बीएसई (BSE) लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 3,37,67,513 करोड़ था, जो आज यानी 4 दिसंबर को बाजार बंद होने पर 3,43,44,993.69 करोड़ हो गया. यानी एक दिन में करीब 6 लाख करोड़ का इजाफा. बता दें कि आज सेंसेक्स (Sensex) में 1384 अंकों की तेजी रही है और यह 68,865 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी (Nifty) 419 अंक बढ़कर 20687 के लेवल पर बंद हुआ है.

Advertisment

IPO Market: साल 2023 में ये 8 आईपीओ बने 'रिटर्न मशीन', निवेशकों का पैसा हो गया डबल और ट्रिपल, 92% ने कराई कमाई

दिसंबर 2023 में ही 21,000 के मैजिकल लेवल

Swastika Investmart के मैनेजिंग डायरेक्टर सुनील न्याती का कहना है कि राज्य चुनावों में BJP की बड़ी जीत से बाजार में जश्न है. वैसे बाजार ने तो मई 2024 के लिए आम चुनाव के पहले प्री इलेक्शन रैली नवंबर के मिड से ही शुरू कर दी है और अब राज्य चुनावों के नतीजों के बाद इस रैली को और गति मिलेगी. अब दो फैक्टर FOMO और TINA काम करेंगे. एफआईआई अभी भी किनारे पर हैं, और अब उनमें FOMO की फीलिंग है. राज्य चुनाव परिणाम और आश्चर्यजनक मजबूत जीडीपी आंकड़ों के बाद, यह स्पष्ट है कि राजनीतिक स्थिरता और आर्थिक विकास के मामले में भारत का कोई विकल्प नहीं है. अब इन दो फैक्टर्स ने प्री इलेक्शन रैली के लिए एक कैनवास तैयार कर दिया है. इस बात की अच्छी संभावना है कि निफ्टी दिसंबर 2023 में ही 21,000 के मैजिकल लेवल को छू सकता है, जबकि आम चुनाव से पहले 1000-2000 अंकों की एक और रैली से इनकार नहीं किया जा सकता है. 

किन सेक्टर में सबसे ज्यादा तेजी

आज की बात करें तो बैंक शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली. निफ्टी बैंक इंडेक्स 3.5 फीसदी से ज्यादा मजबूत हुआ. जबकि फाइनेंशियल इंडेक्स 3 फीसदी से अधिक मजबूत हुआ है. आटो इंडेक्स में 1.5 फीसदी तो रियल्टी इंडेक्स में 2 फीसदी से अधिक तेजी रही. सिर्फ फार्मा इंडेक्स लाल निशान में बंद हुआत्र आईटी, मेटल और एफएमसीजी इंडेक्स में भी तेजी देखने को मिली.   

लार्जकैप में शानदार तेजी

हैवीवेट शेयरों में खरीदारी रही और सेंसेक्स 30 के 26 शेयर हरे निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप गेनर्स में ICICIBANK, SBI, LT, KOTAKBANK, INDUSINDBK, HDFCBANK शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में WIPRO, MARUTI, TATAMOTORS, SUNPHARMA शामिल हैं.

मैक्रो और माइक्रो फंडामेंटल मजबूत

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल भारत के मैक्रो और माइक्रो फंडामेंटल काफी मजबूत बने हुए हैं. (1) मैन्‍युफैक्‍चरिंग और इन्‍वेस्‍टमेंट सेक्‍टर में मजबूत प्रिंट के कारण 1HFY24 में 7.7% वास्तविक जीडीपी ग्रोथ रही है. (2) कॉरपोरेट अर्निंग में लगातार सुधार. (3) अर्निंग मोमेंटम 2QFY24 के बाद भी अक्टूबर-नवंबर 2023 में जारी है, जिसमें बेहतर हायर फ्रीक्‍वेंसी डाटा प्‍वॉइंट (जीएसटी कलेक्‍शन, ऑटो मंथली सेल्‍स, पावर डिमांड, पीएमआई डेटा) देखने को मिल रहे हैं. (4) ब्‍याज दरों के पीक पर होने के साथ सपोर्टिव ग्‍लोबल मैक्रोज, ब्रेंट क्रूड USD80 प्रति बैरल की रेंज में रहने और स्‍टेबल बांड यील्‍ड. (5) महत्वपूर्ण बात यह है कि निफ्टी 17.8x FY25E EPS के वैल्‍युएशन पर कारोबार कर रहा है, जो कि इसके लांग टर्म एवरेज 20x से कम है.

Nifty Sensex Stock Market Investors Wealth BSE Market Cap