scorecardresearch

M-Cap Updates: बाजार की तेजी में फ्रंटलाइन स्टॉक्स ने कराई कमाई, टॉप 10 में से 9 ने 4 दिन में बढ़ा दी 1.30 लाख करोड़ दौलत

Market-Cap News: बाजार में तेजी के बीच देश की टॉप-10 वैल्युूएबल कंपनियों में से 9 का कंबाइंड मार्केट कैप पिछले हफ्ते के 4 करोबारी दिन में 1,30,391.96 करोड़ रुपये बढ़ा. जिसमें भारती एयरटेल और टीसीएस में सबसे ज्यादा बढ़त रही है.

Market-Cap News: बाजार में तेजी के बीच देश की टॉप-10 वैल्युूएबल कंपनियों में से 9 का कंबाइंड मार्केट कैप पिछले हफ्ते के 4 करोबारी दिन में 1,30,391.96 करोड़ रुपये बढ़ा. जिसमें भारती एयरटेल और टीसीएस में सबसे ज्यादा बढ़त रही है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Best Dividend Yield Stocks News

Investors Wealth: बीते सप्ताह रिलायंस इंडस्ट्रीज को छोड़कर देश की अन्य 9 टॉप कंपनियों के मार्केट कैपिटलाइजेशन में बढ़ोतरी देखी गई. (Pixabay)

Top 10 Valuable Company M-Cap: घरेलू बाजार (Stock Market) में तेजी के बीच देश की टॉप-10 मूल्यवान कंपनियों (Most Valuable Companies) में से 9 का कंबाइंड मार्केट कैपिटलाइजेशन (market capitalisation) पिछले सप्ताह के 4 करोबारी दिन में 1,30,391.96 करोड़ रुपये बढ़ गया. जिसमें भारती एयरटेल (Airtel) और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) में सबसे ज्यादा बढ़त रही है. पिछले कारोबारी दिन शुक्रवार को निफ्टी 134.75 अंक यानी 0.67 फीसदी चढ़कर 20,267.90 के आल टाइम हाई पर बंद हुआ. जबकि सेंसेक्स भी 492.75 अंक यानी 0.74 फीसदी चढ़कर 11 हफ्ते के हाई लेवल 67,481.19 अंक पर बंद हुआ था. जबकि पूरे हफ्ते में सेंसेक्स 1511.15 अंक यानी 2.29 फीसदी बढ़ा. निफ्टी 473.2 अंक यानी 2.39 फीसदी बढ़कर बंद हुआ.  

निवेशकों की दौलत बढ़ाने में ये भी रहे आगे

बीते सप्ताह रिलायंस इंडस्ट्रीज को छोड़कर देश की अन्य 9 टॉप कंपनियों के मार्केट कैपिटलाइजेशन में बढ़ोतरी देखी गई. दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल का मार्केट कैपिटलाइजेशन 23,746.04 करोड़ रुपये बढ़कर 5,70,466.88 करोड़ रुपये हो गया. वहीं सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी टीसीएस का मार्केट कैपिटलाइजेशन 19,027.07 करोड़ रुपये बढ़कर 12,84,180.67 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) का मार्केट कैपिटलाइजेशन इस अवधि में 17,881.88 करोड़ रुपये बढ़कर 11,80,588.59 करोड़ रुपये हो गया. वहीं आईटीसी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 15,159.02 करोड़ रुपये बढ़कर 5,61,159.09 करोड़ रुपये हो गया.

इन कंपनियों ने भी कराई कमाई

Advertisment

टॉप अन्य कंपनियों में बजाज फाइनेंस का मार्केट कैपिटलाइजेशन 14,480.29 करोड़ रुपये बढ़कर 4,48,446.82 करोड़ रुपये हो गया. आईसीआईसीआई बैंक का मार्केट कैपिटलाइजेशन 12,085.42 करोड़ रुपये बढ़कर 6,63,370.71 करोड़ रुपये हो गया. जबकि हिंदुस्तान यूनिलीवर (एचयूएल) का मार्केट कैपिटलाइजेशन 11,348.53 करोड़ रुपये बढ़कर 6,02,258.98 करोड़ रुपये हो गया. वहीं भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का मार्केट कैपिटलाइजेशन 10,307.92 करोड़ रुपये बढ़कर 5,10,353.93 करोड़ रुपये हो गया. आईटी कंपनी इंफोसिस का मार्केट कैपिटलाइजेशन 6,355.79 करोड़ रुपये बढ़कर 6,02,747.01 करोड़ रुपये हो गया.

RIL नंबर 1 तो TCS नंबर 2

हालांकि रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैपिटलाइजेशन 574.95 करोड़ रुपये घटकर 16,19,332.44 करोड़ रुपये रह गया. इसके बावजूद रिलायंस इंडस्ट्रीज देश की सबसे मूल्यवान कंपनी बनी हुई है. टॉप-10 कंपनियों की रैंकिंग में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर है और उसके बाद टीसीएस का नाम आता है. इनके बाद एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, इन्फोसिस, एचयूएल, भारती एयरटेल, आईटीसी, एसबीआई और बजाज फाइनेंस मौजूद हैं.

Nifty Sensex Market Capitalisation Stock Market Hdfc Bank most valuable companies Airtel Ril Tcs