scorecardresearch

शेयर बाजार में धूम, निवेशकों ने कुछ घंटों में कमा लिए 2 लाख करोड़; ये हैं 5 बड़ी वजह

Investors Wealth: आज शेयर बाजार में भी धूम रही है. सेंसेक्स 640 अंक मजबूत होकर 38708 के स्तर तक पहुंच गया.

Investors Wealth: आज शेयर बाजार में भी धूम रही है. सेंसेक्स 640 अंक मजबूत होकर 38708 के स्तर तक पहुंच गया.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
US election, donald trump, joe biden, stock market

History suggests that stock market returns are correlated with the US presidential cycle

Stock Market Performance: आज आईपीओ में पैसा लगाने वालों के लिए जहां अच्छा दिन रहा, शेयर बाजार में भी कमाई की धूम रही है. दिग्गज शेयरों में जमकर हुई खरीददारी के चलते आज सेंसेक्स 640 अंक मजबूत होकर 38708 के स्तर तक पहुंच गया. निफ्टी ने वापस 11400 का स्तर पा लिया. बाजार की इस तेजी के बीच निवेशकों की भी जमकर चांदी रही. महज कुछ घंटों के कारोबार में ही उनकी दौलत करीब 2 लाख करोड़ बढ़ गई. बैंक और फाइनेंशियल शेयरों के अलावा आटो शेयरों में भी अच्छी तेजी देखने को मिली है. इंडसइंड बैंक, बजाज आटो और बजाज फाइनेंस जैसे दिग्गज शेयरों में सबसे ज्यादा रिटर्न मिला.

निवेशकों की दौलत 2 लाख करोड़ बढ़ी

आज सेंसेक्स करीब 640 अंक मजबूत होकर 38708 के स्तर पर पहुंच गया. इस स्तर पर बीएसई लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप बढ़कर 15732653 करोड़ पहुंच गया. जबकि बुधवार को बीएसई लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 1,55,24,267.37 करोड़ था. कुल मिलाकर  मार्केट कैप में करीब 2.08 लाख करोड़ का इजाफा हुआ.

टॉप गेनर्स में ये शामिल

स्टॉक                  CMP             तेजी

इंडसइंड बैंक      574.80         8.99

बजाज-आटो 3,031.60         5.22

बजाज फाइनेंस 3,414.20         4.14

एक्सिस बैंक 441.25         3.91

ICICI बैंक          368.55         3.89

अर्थव्यवस्था में रिकवरी के संकेत

Advertisment

रायटर्स के मुताबिक इंडिया में फैक्ट्री एक्टिविटी सितंबर में 8 साल में सबसे तेज रही है. मैन्युफैक्चरिंग PMI सितंबर में साढ़े आठ साल के टॉप पर है. नए ऑर्डर और प्रोडक्ट में उछाल देखने को मिला है. लॉकडाउन के प्रतिबंधों में छूट मिलने के बाद फैक्ट्री एक्टिविटी में सुधार देखने को मिल रहा है. अर्थव्यवस्था में रिकवरी के संकेत के निवेशकों का सेंटीमेंट मजबूत हुआ.

मजबूत ग्लोबल संकेत

ग्लोबल संकेतों की बात करें तो आज यह बाजार के लिए पॉजिटिव रहे हैं. राहत पैकेज की उम्मीद ने अमेरिकी बाजारों में बुधवार को तेजी रही है. नौकरियां फिर मिलने लगी हैं. यूएस में इस महीने प्राइवेट नौकरियां 749,000 बढ़ी हैं. फिलहाल बुधवार को डाउ जोंस में 329.04 अंकों यानी 1.20 फीसदी की तेजी रही और यह 27,782 के स्तर पर बंद हुआ. नैसडेक में 82.26 अंकों यानी 0.74 फीसदी की तेजी रही और यह 11,168 के स्तर पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्स में 27.53 अंकों यानी 0.83 फीसदी की तेजी रही और यह 3,363 के स्तर पर बंद हुआ. गुरूवार को एसजीएक्स निफ्टी में भी तेजी रही है.

अनलॉक 5.0

आज से देश भर में अनलॉक 5.0 शुरू हो गया है. इसके लिए गृह मंत्रालय ने गाइडलाइंस जारी कर दी है. सरकार ने सिनेमा हॉल, एंटरटेनमेंट पार्क, स्विमिंग पूल को 15 अक्टूबर से खोलने की अनुमति दे दी है. स्कूलों और कोचिंग सेंटर्स को खोलने को लेकर 15 अक्टूबर के बाद राज्य सरकारें अपने हिसाब से फैसला कर सकेंगी. मनोरंजन पार्क और इसी तरह के स्थानों को खोलने की अनुमति दी जाएगी. फिलहाल अब रियायतें बढ़ने से अर्थव्यवस्था पर दबाव खत्म होने की उम्मीद की जा रही है.

बैंक शेयरों का शानदार प्रदर्शन

आज की तेजी में बैंक और फाइनेंशियल शेयरों में अच्छी खरीददाी का भी बड़ा रोल रहा है. निफ्टी पर बैंक इंडेक्स में 3 फीसदी या करीब 650 अंकों की तेजी है. इंडसइंड बैंक, आरबीएल बैंक, बंधन बैंक, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक बैंक और एसबीआई में 2.5 फीसदी से 9 फीसदी तक तेजी रही है.

आटो सेल्स

सितंबर में आटो सेल्स के अचछे आंकड़ों ने भी मांग में रिकवरी के संकेत दिए हैं. बजाज आटो की सेल्स में सालाना आधार पर 10 फीसदी ग्रोथ रही है. मारुति की सेल्स 30.8 फीसदी बढ़ी है.

Stock Market Nifty Sensex