/financial-express-hindi/media/post_banners/uRcLAxT58OnV3tMfdilX.jpeg)
investors Wealth Today: बाजार की आज की तेजी में निवेशकों ने करीब 4.5 लाख करोड़ रुपये कमाए हैं. (pixabay)
Stock Market Rally Today: भारतीय शेयर बाजार ने 6 दिनों की लगातार गिरावट के बाद आज 27 अक्टूबर यानी शुक्रवार को बाउंसबैक किया है. कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही इंडेक्स मजबूत होकर बंद हुए. सेंसेक्स में 635 अंकों की तेजी रही और यह 63,782.80 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि निफ्टी में 190 अंकों की बढ़त रही और यह 19,047.25 के लेवल पर बंद हुआ. अमेरिका में इंफ्लेशन के आंकड़े उम्मीद से कमजोर रहने के बाद ट्रेजरी यील्ड में गिरावट देखने को मिली. जिससे भारतीय बाजार को सपोट मिला. फिलहाल बाजार की आज तेजी में एक दिन में बीएसई लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 4.5 लाख करोड़ बढ़ गया है.
1 दिन में निवेशकों ने कमाए 4.5 लाख करोड़
बाजार की आज की तेजी में निवेशकों ने करीब 4.5 लाख करोड़ रुपये कमाए हैं. 26 अक्टूबर को बाजार बंद होने पर बीएसई लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 3,06,04,802.72 करोड़ रुपये था. यह आज यानी 27 अक्टूबर को बढ़कर 3,10,57,095.11 करोड़ हो गया. यानी करीब 4.5 लाख करोड़ की बढ़त देखने को मिली है. जबकि इसके पहले 6 दिनों में निवेशकों के करीब 19 लाख करोड़ रुपये डूब गए थे.
Maruti Suzuki Q2: मारुति के दमदार नतीजे, मुनाफा 80% YoY बढ़कर 3716 करोड़ हुआ, रेवेन्यू 37062 करोड़
किन वजहों से बाजार में आई तेजी
अमेरिका में इंफ्लेशन के आंकड़े उम्मीद से कमजोर रहने के बाद ट्रेजरी यील्ड में गिरावट देखने को मिली. इससे घरेलू बाजार को सपोर्ट मिला है. 10-साल की ट्रेजरी बांड की यील्ड सोमवार को 5% से कम होकर 4.875 पर कारोबार कर रही थी. 16 साल में पहली बार इस स्तर पर पहुंचने के बाद यील्ड में गिरावट आई.
आज एशियाई बाजारों में जमकर खरीदारी देखने को मिली है. GIFT NIFTY में 1.08 फीसदी और निक्केई 225 में 1.26 फीसदी तेजी रही है. हैंगसेंग 2.04 फीसदी मजबूत हुआ तो ताइवान वटेड में 0.38 फीसदी और कोस्पी में 0.16 फीसदी तेजी रही. शंघाई कंपोजिट 0.98 फीसदी मजबूत हुआ.
आज इंडियन बैंकिंग शेयरों में अच्छी खरीदारी रही है. बैंक निफ्टी इंडेक्स 1.20 फीसदी मजबूत हुआ है. वहीं निफ्टी आईटी इंडेक्स में 1.24 फीसदी बढ़त रही है. PNB में करीब 5 फीसदी, बैंक आफ बड़ौदा में 4.5 फीसदी, एक्सिस बैंक और एसबीआई में 2.5 फीसदी की तेजी रही है. आईटी में HCLTECH करीब 3 फीसदी, इंफोसिस 1.5 फीसदी और विप्रो 1 फीसदी से अधिक मजबूत हुआ है.
हैवीवेट शेयरों में खरीदारी रही है. सेंसेक्स 30 के 28 शेयर हरे निशान में बंद हुए. टॉप गेनर्स में आज AXISBANK, HCLTECH, SBI, NTPC, TATAMOTORS, RELIANCE शामिल रहे. एक और बड़ा कारण यह रहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था को लेकर आउटलुक मजबूत आ रहे हैं. एजेंसियों का कहना है कि भारतीय अर्थव्यवस्था में ग्रोथ जारी रहेगी. मॉर्गन स्टैनले ने इंडिया की रेटिंग न्यूट्रल से अपग्रेड कर ओवरवेट कर दिया है.
निवेशक घबराने की बजाए क्वालिटी बॉइंग करें
AUM Capital के नेशनल हेड ऑफ वेल्थ मुकेश कोचर का कहना है कि शेयर बाजार के निवेशक गिरावट देखकर परेशान न हों. पिछले दिनों जब बाजार में रैली देखने को मिली थी तो वैल्युएशन भी महंगा हो गया था, जिसके बाद से शेयर बाजार करेक्शन के लिए किसी कारण की तलाश कर रहा था. इजरायल और हमास के बीच जंग से जियो पॉलिटिकल टेंशन और बढ़ गया, जिससे बाजार के लिए करेक्शन का रास्ता खुल गया. करेक्शन के बाद बाजार को स्पेस मिलेगा. लंबी अवधि के निवेशकों को ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है और वे सिर्फ एक चीज कर सकते हैं, वह है कोई भी गिरावट आए तो क्वालिटी खरीदारी करें और क्वालिटी शेयरों के साथ बने रहें. हालांकि शॉर्ट टर्म के लिए बाजार के बार में अभी कोई भविष्यवाणी करना जल्दबाजी होगी.