/financial-express-hindi/media/media_files/2025/05/20/MQTbYieIc5HRoxaVBBl4.jpg)
IPO News : पटेल रिटेल के शेयर ने बाजार में धमाकेदार एंट्री की है. स्टॉक बीएसई पर 305 रुपये पर लिस्ट हुआ, जबकि आईपीओ प्राइस 255 रुपये था. (Shutterstock)
Stock Market Listing, IPO News : भारत की प्रमुख सोलर एनर्जी कंपनी, विक्रम सोलर की आज 26 अगस्त को शेयर बाजार में कमजोर एंट्री हुई है. कंपनी का स्टॉक बीएसई पर 340 रुपये पर लिस्ट हुआ, जबकि आईपीओ प्राइस 332 रुपये था. इस लिहाज से शेयर ने लिस्टिंग पर निवेशकों को 2 फीसदी या प्रति शेयर 8 रुपये का रिटर्न दिया. हालांकि पटेल रिटेल ने आज ही लिस्टिंग पर करीब 20 फीसदी रिटर्न दिया है.
विक्रम सोलर को मिला था बंपर सब्सक्रिप्शन
विक्रम सोलर के आईपीओ को निवेशकों की ओर बंपर रिस्पांस मिला है. यह आईपीओ अपने तीसरे व आखिरी दिन ओवरआल 55 गुना के करीब सब्सक्राइब हुआ था. कुल इश्यू का 50% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए रिजर्व किया गया था और यह हिस्सा 142.79 गुना भरा. वहीं, करीब 15% हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) के लिए रिजर्व था और यह 50.88 गुना भरा. करीब 35% हिस्सा रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व था और यह 7.58 गुना भरा. जबकि कर्मचारियों के लिए रिजर्व हिस्सा 4.80 गुना भरा था.
कंपनी के आउटलुक पर व्यू
Arihant Capital का कहना है कि कंपनी की कुछ खासियत हैं, जैसे मजबूत R&D, हाई क्वालिटी कंट्राल, नई तकनीक से मैन्युफैक्चरिंग करना और क्लीयर बैकवर्ड इंटीग्रेशन रणनीति. वहीं, बड़े स्तर पर विस्तार और इंडस्ट्री में तेज प्रतिस्पर्धा को लेकर कुछ जोखिम भी बने हुए हैं.
Reliance Securities का कहना है कि विक्रम सोलर भारत के बढ़ते सोलर मार्केट का फायदा उठाने के लिए अच्छी स्थिति में है. इसका मजबूत ऑर्डर बुक, PLI स्कीम से मिलने वाले टेक्नोलॉजी अपग्रेड और सरकारी नीतियों का समर्थन कंपनी को और मजबूत बनाता है.
पटेल रिटेल : लिस्टिंग पर 20% रिटर्न
पटेल रिटेल के शेयर ने बाजार में ध्माकेदार एंट्री की है. कंपनी का स्टॉक बीएसई पर 305 रुपये पर लिस्ट हुआ, जबकि आईपीओ प्राइस 255 रुपये था. इस लिहाज से शेयर ने लिस्टिंग पर निवेशकों को 19.61% या प्रति शेयर 50 रुपये रिटर्न दिया.
Shreeji Shipping Global की भी अच्छी लिस्टिंग
श्रीजी शिपिंग ग्लोबल की बाजार में अच्छी लिस्टिं हुई. कंपनी का शेयर बीएसई पर 272 रुपये पर लिस्ट हुआ. जबकि आईपीओ प्राइस 252 रुपये था. इस लिहाज से लिस्टिंग पर निवेशकों को करीब 8% या प्रति शेयर 20 रुपये का फायदा हुआ.