/financial-express-hindi/media/post_banners/tc6j7nT1LMtHGMUO2rHJ.jpg)
OYO का निजी बाजार में वैल्युएशन गिरकर करीब 650 करोड़ डॉलर रह गया है.
IPO Bound OYO Valuation Dips: अपना इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO ) लाने की तैयार कर रही हॉस्पिटैलिटी एंड ट्रैवल टेक फर्म OYO का निजी बाजार में वैल्युएशन गिरकर करीब 650 करोड़ डॉलर रह गया है. इस साल 30 सितंबर को खत्म हुए हफ्ते में निजी बाजार में कंपनी के करीब 12.3 लाख शेयरों की बिक्री हुई जबकि इससे पहले के हफ्ते में 1.6 लाख से अधिक शेयर बिके थे.
प्राइवेट बैंक से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि निवेशकों ने OYO के शेयर तब बेचने शुरू कर दिए जब इसके सबसे बड़े निवेशक सॉफ्टबैंक ने अपने प्राइवेट बुक में कंपनी का वैल्युएशन 20 फीसदी घटाकर 270 करोड़ डॉलर कर दिया. इससे पिछले महीने OYO की फाइनेंशियल रिपोर्ट आने के बाद निजी बाजार में कंपनी के शेयर का वैल्यू बढ़कर 94 रुपये प्रति शेयर हो गया था.
निवेशकों ने बेचे कंपनी के शेयर
सॉफ्टबैंक के OYO का वैल्युएशन कम आंकने के बाद निवेशकों ने शेयर बेचना शुरू कर दिए, जिससे वैल्युएशन में करीब 13 फीसदी गिरावट आई और यह 81 रुपये प्रति शेयर हो गया. OYO ने पिछले महीने शेयर बाजारों को बताया था कि 30 जून 2022 को खत्म 3 महीने की अवधि में उसे 1,459.32 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल हुआ है.
घाटे में चल रही है कंपनी
30 जून, 2022 को समाप्त 3 महीने की अवधि के लिए OYO का घाटा 413.87 करोड़ रुपये रहा. 31 मार्च, 2022 को समाप्त हुए वित्त वर्ष में इसने 1,939.8 करोड़ रुपये का घाटा दर्ज किया था. OYO ने कहा कि 30 जून, 2022 को समाप्त तिमाही में उसके 'स्टोरफ्रंट' की कुल संख्या 1,68,012 थी, जो 31 मार्च, 2022 को 1,68,639 थी. होटलों की संख्या में 12,668 की कमी आने के चलते स्टोरफ्रंट में तिमाही आधार पर 17,994 संख्या की कमी आई.
8430 करोड़ के IPO का प्लान
कंपनी ने आईपीओ के जरिए 8430 करोड़ रुपये जुटाने के लिए पिछले वर्ष अक्टूबर में सेबी के पास मसौदा दस्तावेज दाखिल करवाए थे. जब कंपनी ने सेबी के पास दस्तावेज जमा कराए थे तो उस समय इसका वैल्युएशन 1000 करोड़ डॉलर दिख रहा था. लेकिन बाद में यह सेटल होकर 700 करोड़ से 800 करोड़ डॉलर के पास दिखने लगा.