/financial-express-hindi/media/post_banners/X6bjGNdZIKvSAoHp3zMM.jpg)
कैंपस एक्टिववीयर, एलआईसी और रेनबो चिल्ड्रेन्स मेडिकेयर तीनों के शेयर ग्रे मार्केट में प्रीमियम पर हैं.
IPO GMP: जूते बनाने वाली पॉपुलर कंपनी Campus Activewear का आईपीओ 26 अप्रैल को खुल चुका है और इसे सब्सक्राइब करने का आखिरी दिन है. इस आईपीओ को निवेशकों की शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है और अब तक यह 52 गुना सब्सक्राइब हो चुका है. ग्रे मार्केट में भी यह आईपीओ प्राइस के मुकाबले करीब 30 फीसदी प्रीमियम पर ट्रेड हो रहा है. ग्रे मार्केट में इसके शेयर 377 रुपये के भाव पर हैं जो आईपीओ के प्राइस बैंड 278-292 रुपये के अपर प्राइस से 30 फीसदी यानी 30 फीसदी अधिक है. वहीं देश की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी एलआईसी (LIC) के आईपीओ की बात करें तो इसका आईपीओ अगले महीने 4 मई को खुलेगा. इसकी लिस्टिंग को लेकर अभी से कयास लगाए जा रहे हैं कि यह आईपीओ निवेशकों को शानदार लिस्टिंग बेनेफिट दे सकता है.
LIC की कैसी हो सकती है लिस्टिंग?
ग्रे मार्केट में शेयरों के भाव से लिस्टिंग को लेकर एक अनुमान मिलता है, लेकिन मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक यह हमेशा सही नहीं साबित होता है. हालांकि इसके बावजूद लिस्टिंग स्ट्रेटजी को लेकर यह एक अहम इंडिकेटर है. एलआईसी की बात करें तो ग्रे मार्केट में इसके शेयर 994 रुपये के भाव पर हैं जो आईपीओ प्राइस बैंड के अपर प्राइस के मुकाबले 5 फीसदी प्रीमियम पर है. एलआईसी के आईपीओ के लिए 902-949 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है. ग्रे मार्केट में प्रीमियम भाव के चलते अनुमान लगाया जा रहा है कि एलआईसी की प्रीमियम पर लिस्टिंग हो सकती है.
LIC IPO का प्राइस बैंड 902-949 रुपये तय, 4 मई को खुलेगा इश्यू, चेक करें डिटेल
Rainbow Children’s Medicare के शेयर ग्रे मार्केट में 5% प्रीमियम पर
इस समय कैंपस एक्टिववीयर के अलावा देश की लीडिंग मल्टी स्पेशिएलिटी पेडियाट्रिक और गाइनी हॉस्पिटल चेन रेनबो चिल्ड्रेन्स मेडिकेयर (Rainbow Children’s Medicare) का भी आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुला है. इसकी लिस्टिंग को लेकर भी ग्रे मार्केट से पॉजिटिव सिग्नल मिल रहा है. इस आईपीओ का प्राइस बैंड 516-542 रुपये प्रति शेयर है जबकि ग्रे मार्केट में इसके शेयर 572 रुपये के भाव पर हैं यानी कि प्राइस बैंड के अपर प्राइस के मुकाबले 5 फीसदी प्रीमियम पर. यह आईपीओ 27 अप्रैल को खुला है और कल तक खुला रहेगा और अभी तक यह 0.46 गुना ही सब्सक्राइब हो सका है.