scorecardresearch

IPO Investment: ज्यादातर रिटेल इन्वेस्टर्स आईपीओ में इस साल भी जमकर करेंगे निवेश, सर्वे में हुआ खुलासा

IPO Investment: सर्वेक्षण के अनुसार, निवेशक पिछले साल यानी 2021 में अलग-अलग कंपनियों के आईपीओ के शानदार प्रदर्शन से खुश हैं, जिसके चलते वे इस साल भी आईपीओ में निवेश करना चाहते हैं.

IPO Investment: सर्वेक्षण के अनुसार, निवेशक पिछले साल यानी 2021 में अलग-अलग कंपनियों के आईपीओ के शानदार प्रदर्शन से खुश हैं, जिसके चलते वे इस साल भी आईपीओ में निवेश करना चाहते हैं.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
IPO Investment: Majority retail investors plan to invest in IPOs this year, says survey; Crypto, US stocks among bets for 2022

अधिकांश भारतीय खुदरा निवेशक इस साल आईपीओ में निवेश की योजना बना रहे हैं.

IPO Investment: अधिकांश भारतीय खुदरा निवेशक इस साल आईपीओ में जमकर निवेश करने की योजना बना रहे हैं. इन्वेस्टमेंट प्लेटफॉर्म Groww द्वारा किए गए एक सर्वेक्षण में यह बात समाने आई है. सर्वेक्षण के अनुसार, निवेशक पिछले साल यानी 2021 में अलग-अलग कंपनियों के आईपीओ के शानदार प्रदर्शन से खुश हैं, जिसके चलते वे इस साल भी आईपीओ में निवेश करना चाहते हैं. बुधवार को प्रकाशित इस सर्वे में कहा गया है कि निवेशक क्रिप्टोकरेंसी, यूएस-लिस्टेड स्टॉक, डिजिटल गोल्ड और रियल एस्टेट इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट (REIT) जैसे कुछ अन्य इन्वेस्टमेंट क्लास में भी दांव लगाने की योजना बना रहे हैं. सर्वेक्षण में भाग लेने वाले 90% से अधिक उत्तरदाताओं की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच थी.

Road Safety New Rules: बाइक पर चलने वालों के लिए नए नियम जारी, बच्चों को बिठाने से पहले जान लें ये जरूरी बात

ये रहे सर्वेक्षण के नतीजे

Advertisment
  • सर्वेक्षण में 60% उत्तरदाताओं ने कहा कि वे साल 2022 में आईपीओ में निवेश करना चाहते हैं. हालांकि, लगभग एक-चौथाई उत्तरदाताओं ने कहा कि वे नए एसेट क्लास में निवेश नहीं करना चाहते.
  • Groww के मुताबिक सर्वेक्षण में भाग लेने वाले आधे से अधिक निवेशकों ने कहा कि वे आईटी शेयरों में निवेश करने की योजना बना रहे हैं. आईटी शेयरों के अलावा, निवेशक पेनी स्टॉक, फार्मा, रियल एस्टेट और एफएमसीजी में भी निवेश करना चाहते हैं.
  • सर्वे के अनुसार, लगभग 30% निवेशकों ने कहा कि उन्होंने साल 2021 में उम्मीद से ज्यादा या उम्मीद से काफी ज्यादा रिटर्न हासिल किया है.
  • वहीं, 44% निवेशकों ने कहा कि उन्होंने अपने निवेश से उम्मीद के मुताबिक ही रिटर्न हासिल किया है. इसके अलावा, लगभग एक-चौथाई निवेशकों ने कहा कि उन्हें घाटा हुआ है.
  • इस तरह, सर्वेक्षण के नतीजों से पता चला है कि ज्यादातर सेमी-अर्बन और ग्रामीण भारतीय निवेशक 2021 में अपने निवेश से संतुष्ट थे. लगभग 44% उत्तरदाता 2021 में हासिल रिटर्न से संतुष्ट थे, जबकि 5% से कम असंतुष्ट थे.

Realme 9 Pro 5G और Realme 9 Pro+ 5G लॉन्च, शानदार कैमरे के साथ मिलेंगे कई बेहतरीन फीचर्स, चेक करें डिटेल

कई नामी कंपनियां ला रही हैं आईपीओ

Groww के को-फाउंडर और चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर हर्ष जैन ने फाइनेंशियल एक्सप्रेस ऑनलाइन को बताया, “पिछले साल 60 से अधिक कंपनियों ने आईपीओ के ज़रिए 1,18,704 करोड़ जुटाए थे. इस साल कई नामी कंपनियां अपना आईपीओ लाने की तैयारी कर रहे हैं. इनमें केवल टेक कंपनियां ही नहीं बल्कि कई अलग-अलग सेक्टर्स की कंपनियां भी शामिल हैं, जिनमें इंश्योरेंस, फाइनेंस, एविएशन, बिजली, कंस्ट्रक्शन और हेल्थकेयर जैसे सेक्टर्स प्रमुख हैं. जैन ने कहा, “हम खुदरा निवेशकों के निवेश में उछाल देख रहे हैं. टेक इन्वेस्टिंग प्लेटफॉर्म, एक मजबूत रेगुलेटर और डिजिटलीकरण के लिए सरकार के जोर ने पूरे देश में हजारों खुदरा निवेशकों को निवेश की ओर आकर्षित किया है.”

(Article: Aakriti Bhalla)

Retail Investors Investing Ipo