/financial-express-hindi/media/media_files/6sAkf36po6WCscQ2JEcL.jpg)
Top Performing IPO : ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन का आईपीओ 2024 में सबसे पहले लिस्ट हुआ था, इसने 187 फीसदी रिटर्न दिया है. (Pixabay)
IPO Market Return in 2024 : साल 2024 अब तक आईपीओ मार्केट के लिहाज से सही जा रहा है. इस साल चुनावी सरगर्मी और अनिश्चितता के बाद भी अब तक पहले 5 महीने में 30 नए शेयर बाजार में लिस्ट हो चुके हैं. जो 30 नए शेयर लिस्ट हुए हैं, उनमें से 22 ने यानी करीब 73 फीसदी में पॉजिटिव रिटर्न (IPO Performance in 2024) मिला है. सिर्फ 8 आईपीओ ही ऐसे हें, जो इश्यू प्राइस की तुलना में कमजोर होकर ट्रेड कर रहे हैं. आईपीओ में मिलने वाला सबसे ज्यादा रिटर्न 187 फीसदी है. वहीं जिस आईपीओ ने सबसे ज्यादा नुकसान कराया है, उसमें इश्यू प्राइस की तुलना में करीब 30 फीसदी गिरावट है.
8 आईपीओ में 40% से ज्यादा रिटर्न
इस साल लॉन्च होने वाले कुल 30 आईपीओ में से 8 ऐसे हैं, जिनमें 40 फीसदी से 187 फीसदी के बीच में रिटर्न मिला है. जबकि 14 अन्य आईपीओ हैं, जिनमें पॉजिटिव रिटर्न मिला है और ये अपने इश्यू प्राइस से 20 फीसदी तक मजबूत हुए हैं. इस साल का टॉप परफॉर्मर आईपीओ Jyoti CNC Automation रहा (Top Performer IPO) है तो सबसे खराब प्रदर्शन कैपिटल स्मॉल फाइनेंस बैंक में देखने को मिला है.
ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन टॉप परफॉर्मर
ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन (Jyoti CNC Automation) का आईपीओ 2024 का पहला लिस्ट होने के साथ ही सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाला आईपीओ भी है. इसमें अबतक निवेशकों को 187 फीसदी का रिटर्न मिल चुका है. कंपनी का स्टॉक अपने इश्यू प्राइस 331 रुपये की तुलना में अभी 951 रुपये पर है.
इन आईपीओ ने दिए 40 से 90% रिटर्न
बीएलएस ई-सर्विसेज : 89.44%
एक्सिकॉम टेली सिस्टम : 80.39%
भारती हेक्साकॉम : 74%
विभोर स्टील ट्यूब्स : 71.39%
जेएनके इंडिया : 55%
TBO Tek : 54%
जना स्मॉल फाइनेंस बैंक : 40%
इन आईपीओ में भी पॉजिटिव रिटर्न
जुनिपर होटल्स : 20.42%
नोवा एग्रीटेक : 20.32%
मुक्का प्रोटींस : 19.50%
मेडी असिस्ट हेल्थकेयर सर्विसेज : 17%
एपीजे सुरेंद्र पार्क होटल्स : 16.71%
Indegene : 14%
प्लैटिनल इंडस्ट्रीज : 13.86%
गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस : 10.31%
क्रिस्टल इंटीग्रेटेड सर्विसेज : 8.85%
आधार हाउसिंग फाइनेंस : 6%
ऑफिस स्पेस सॉल्यूशन: 6%
भारत हाइवे इंफ्रा : 5.27%
राशि पेरिफेरल : 4.53%
JG केमिकल्स : 1.20%
इनमें मिला निगेटिव रिटर्न
कैपिटल स्मॉल फाइनेंस बैंक : -29.79%
पॉपुलर व्हीकल्स : -24.14%
जीपीटी हेल्थकेयर : -20.67%
गोपाल स्नैक्स : -20.42%
एंटरो हेल्थकेयर सॉल्यूशंस : -18.51%
EPACK Durable : -18.20%
SRM कांट्रैक्टर्स : -16.19%
आरके स्वामी : -4.41%