scorecardresearch

Primary Market: इस हफ्ते IPO मार्केट में लिस्टिंग और लॉन्चिंग का जारी रहेगा एक्शन, GMP से अच्छे संकेत, मुनाफे के लिए हैं तैयार?

Acton in IPO Market: इस हफ्ते आईपीओ मार्केट में लिस्टिंग और लॉन्चिंग का जबरदस्‍त एक्‍शन देखने को मिलने वाला है. लिस्‍ट होने वाले शेयरों को लेकर ग्रे मार्केट से अच्‍छे संकेत हैं.

Acton in IPO Market: इस हफ्ते आईपीओ मार्केट में लिस्टिंग और लॉन्चिंग का जबरदस्‍त एक्‍शन देखने को मिलने वाला है. लिस्‍ट होने वाले शेयरों को लेकर ग्रे मार्केट से अच्‍छे संकेत हैं.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Primary Market

IPO Market: 16 अगस्‍त से लेकर 18 अगस्‍त के बीच 2 मेनबोर्ड आईपीओ SBFC Finance और Concord Biotech के शेयर लिस्‍ट होंगे. (file image)

Action in IPO Market This Week: इस हफ्ते आईपीओ मार्केट में लिस्टिंग और लॉन्चिंग का जबरदस्‍त एक्‍शन देखने को मिलने वाला है. 16 अगस्‍त से लेकर 18 अगस्‍त के बीच 2 मेनबोर्ड आईपीओ SBFC Finance और Concord Biotech के शेयर लिस्‍ट होंग. जबकि एक मेनबोर्ड आईपीओ Pyramid Technoplast लॉन्‍च हो रहा है. ‍ इनके अलावा TVS Supply Chain Solutions का 880 करोड़ का मेनबोर्ड आईपीओ आज यानी 14 अगस्‍त को सब्‍सक्रिप्‍शन के लिए बंद हो रहा है. वहीं एसएमई सेग्‍मेंट में भी कई कंपनियां अपना आईपीओ ला रही हैं. फिलहाल जिन आईपीओ की लिस्टिंग होने जा रही है, उनके मजबूत लिस्टिंग होने के संकेत ग्रे मार्केट से मितल रहे हैं. दूसरे आईपीओ भी ग्रे मार्केट में प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं.

SBFC Finance IPO

नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी एसबीएफसी फाइनेंस (SBFC Finance) का शेयर 16 अगस्‍त को बाजार में लिस्‍ट होगा. SBFC Finance के आईपीओ को निवेशकों का जबरदस्त रिस्पांस मिला था. यह आईपीओ ओवरआल 74 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हुआ था. क्‍वालिफाइड इंस्‍टीट्यूशनल बायर्स यानी QIB के लिए 50 फीसदी हिस्‍सा रिजर्व था और यह 203.61 गुना भरा था. जबकि नॉन इंस्‍टीट्यूशनल इन्‍वेस्‍टर्स के लिए 15 फीसदी हिस्‍सा रिजर्व रखा गया था और यह 51.82 गुना भरा था. वहीं रिटेल निवेशकों के लिए 35 फीसदी हिस्सा रिजर्व था और यह 11.60 गुना भरा. कर्मचारियों के लिए रिजर्व हिस्से को 6.21 गुना सब्सक्रिप्शन मिला.

SBFC Finance IPO: ग्रे मार्केट से क्‍या हैं संकेत

Advertisment

एसबीएफसी फाइनेंस के अनलिस्‍टेड शेयरों को लेकर ग्रे मार्केट में जबरदस्‍त क्रेज है. ग्रे मार्केट में कंपनी का शेयर 40 रुपये के प्रीमियम पर है. अपर प्राइस बैंड 57 रुपये के लिहाज इसका प्रीमियम करीब 70 फीसदी है. यानी अगर इसी प्रीमियम पर शेयर लिस्ट हो तो निवेशकों को 70 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.

Concord Biotech IPO

कॉकॉर्ड बॉयोटेक का शेयर 18 अगस्त को शेयर बाजार में लिस्ट होगा. बता दें कि शेयर बाजार के दिग्‍गज निवेशकों में शामिल रहे राकेश झुनझुनवाला ने भी अपनी एसेट मैनेजमेंट फर्म RARE इंटरप्राइजेज के जरिए साल 2004 में इस कंपनी में निवेश किया था. झुनझुनवाला के फर्म की कंपनी में 24.09 फीसदी हिस्‍सेदारी है. कॉनकॉर्ड बॉयोटेक का आईपीओ ओवरआल 24.87 गुना सब्सक्राइब हुआ है. क्‍वालिफाइड इंस्‍टीट्यूशनल बायर्स यानी QIB के लिए रिजर्व हिस्सा 67.67 गुना, नॉन इंस्‍टीट्यूशनल इन्‍वेस्‍टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 16.99 गुना और रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व हिस्सा 3.78 गुना भरा है.

Concord Biotech: ग्रे मार्केट में हाल

Concord Biotech का अनलिस्टेड शेयर ग्रे मार्केट में 20 फीसदी के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है. आज अनलिस्टेड शेयर का ग्रे मार्केट प्रीमियम 150 रुपये है. यानी अपर प्राइस बैंड 741 रुपये की तुलना में 20 फीसदी ज्यादा.

Pyramid Technoplast IPO

पॉलिमर-बेस्‍ड मोल्डेड प्रोडक्‍ट मेकर इंडस्ट्रियल पैकेजिंग कंपनी पिरामिड टेक्नोप्लास्ट (Pyramid Technoplast) का आईपीओ इसी हफ्ते 18 अगस्‍त को खुलने जा रहा है. कंपनी ने इस आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 151-166 रुपये प्रति शेयर तय किया है. आईपीओ में 55 लाख इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्‍यू जारी किया जाएगा. वहीं इसमें प्रमोटर क्रेडेंस फाइनेंशियल कंसल्टेंसी LLP द्वारा 37.2 लाख शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के द्वारा की जाएगी. कंपनी का टारगेट अपर प्राइस बैंड पर आईपीओ के जरिए 153.05 करोड़ रुपये जुटाने का है. इस आईपीओ में एक लॉट में 90 शेयर हैं. निवेशकों को कम से कम 1 लॉट के लिए 14,940 रुपये का निवेश जरूरी होगा. वहीं अधिकतम 1170 शेयर के लिए वे 1,94,220 रुपये निवेश कर सकते हैं.

Pyramid Technoplast: ग्रे मार्केट में हाल

पिरामिड टेक्नोप्लास्ट का अनलिस्टेड शेयर ग्रे मार्केट में 12 फीसदी के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है. आज अनलिस्टेड शेयर का ग्रे मार्केट प्रीमियम 20 रुपये है. यानी अपर प्राइस बैंड 166 रुपये की तुलना में 12 फीसदी ज्यादा.

अन्‍य आईपीओ में एक्‍शन

SME सेग्मेंट में डायमंड एंड ज्वैलरी मेकर कंपनी Shoora Designs का 2 करोड़ का इश्यू 17 अगस्त को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा. इश्यू प्राइस 48 रुपये प्रति शेयर है. EPC सर्विसेज कंपनी Bondada Engineering और एग्रोकेमिकल फॉर्मूलेशन मेकर Crop Life Science का आईपीओ 18 अगस्त को खुलेगा और 22 अगस्त को बंद होगा. Bondada Engineering के आईपीओ का साइज 42.72 करोड़ है और इश्यू प्राइस 75 रुपये. जबकि Crop Life ने इस इश्यू से 26.73 करोड़ जुटाने का लक्ष्य रखा है और इश्यू प्राइस 52 रुपये प्रति शेयर है.

वहीं Shelter Pharma का इश्यू 14 अगस्त को बंद हो रहा है. Yudiz Solutions और गुजरात बेस्ड हेल्थकेयर कंपनी Sangani Hospitals का आईपीओ NSE SME पर 17 अगस्त को खुलेगा, जबकि तेलंगाना बेस्ड स्पाइस एंड फ्लोर मेकर Srivari Spices and Foods का इश्यू NSE SME पर 18 अगस्त को खुलेगा.

Stock Market Ipo