/financial-express-hindi/media/media_files/xLt6vji6IhdmUeOnDBB6.jpg)
IPO Market: अगले हफ्ते आईपीओ मार्केट में लिस्टिंग और लॉन्चिंग का जोरदार एक्शन देखने को मिलेगा. (Pixabay)
IPO Market Next Week: अगला हफ्ता यानी 5 फरवरी से 9 फरवरी आईपीओ मार्केट (IPO Market) के लिए बहुत ज्यादा व्यस्त रहने वाला है. इस दौरान मेनबोर्ड आईपीओ में 4 नए इश्यू खुलेंगे, वहीं 1 कंपनी का स्टॉक बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होगा. बीएलएस ई-सर्विसेज की 6 फरवरी को बाजार में लिस्टिंग होगी. वहीं एपीजे सुरेंद्र पार्क होटल्स, राशि पेरिफेरल, जना स्मॉल फाइनेंस बैंक और कैपिटल स्मॉल फाइनेंस बैंक का आईपीओ लॉन्च होगा. इसके अलावा एक आईपीओ एसएमई सेगमेंट में भी खुलेगा. फिलहाल अगर आप आईपीओ (IPO 2024) में निवेश करते हैं तो आपके पास कमाई का अच्छा मौका है.
BLS E-Services: लिस्टिंग जोरदार रहने की उम्मीद
बीएलएस इंटरनेशनल की सहायक और वेब-सक्षम सेवा पोर्टल चलाने वाली कंपनी बीएलएस ई-सर्विसेज (BLS E-Services) के आईपीओ (IPO 2024) को लेकर ग्रे मार्केट में क्रेज है. कंपनी का अनलिस्टेंड शेयर ग्रे मार्केट में 170 रुपये के प्रीमियम पर है. इस लिहाज से अपर प्राइस बैंड 135 रुपये के मुकाबले कंपनी का स्टॉक 305 रुपये पर लिस्ट हो सकता है. अगर ऐसा होता है तो निवेशकों को 126 फीसदी से ज्यादा रिटर्न मिल सकता है.
162 गुना हुआ है सब्सक्राइब
बीएलएस ई-सर्विसेज का आईपीओ 162 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हुआ है. आईपीओ में 75 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए रिजर्व था और यह 123.30 गुना भरा है. जबकि 10 फीसदी हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व था और यह 236.53 गुना भरा है. 15 फीसदी हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) के लिए रिजर्व था और यह 300 गुना भरा है.
5 फरवरी: एपीजे सुरेंद्र पार्क होटल्स
5 फरवरी को एपीजे सुरेंद्र पार्क होटल्स (Apeejay Surrendra Park Hotels) का आईपीओ खुलेगा. इसे 7 फरवरी तक सब्सक्राइब किया जा सकता है. आईपीओ का साइज 920 करोड़ है. इसमें 600 करोड़ के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी होंगे, जबकि 320 करोड़ का ओएफएस है. आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 147 रुपये से 155 रुपये प्रति शेयर है. आईपीओ की लिस्टिंग 12 फरवरी को होगी. ग्रे मार्केट में शेयर 45 रुपये के प्रीमियम पर है, जो अपर प्राइस बैंड 155 रुपये के लिहाज से 29 फीसदी है.
7 फरवरी: जना स्मॉल फाइनेंस बैंक
देश की लीडिंग स्मॉल फाइनेंस बैंक में शामिल जना स्मॉल फाइनेंस बैंक (Jana Small Finance Bank) अपना IPO ला रही है यह 7 फरवरी को खुलेगा और 9 फरवरी तक सब्सक्राइब किया जा सकता है. कंपनी ने इसके जरिए 570 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई है. वहीं प्राइस बैंड 393 रुपये 414 रुपये प्रति शेयर तय किया है. 12 फरवरी को शेयर अलॉट होंगे, जबकि 14 फरवरी को बैंक के स्टॉक की शेयर बाजार में लिस्टिंग होगी. इसमें 1.12 करोड़ शेयरों का फ्रेश इश्यू है, जिसकी वैल्यू 462 करोड़ रुपये होगी. वहीं ऑफर फॉर सेल के जरिए मौजूदा शेयर होल्डर्स और प्रमोटर्स 108 करोड़ रुपये वैल्यू के शेयरों की बिक्री करेंगे.
7 फरवरी: राशि पेरिफेरल
7 फरवरी को राशि पेरिफेरल (Rashi Peripherals) का आईपीओ खुलेगा. इसे 9 फरवरी तक सब्सक्राइब किया जा सकता है. आईपीओ का साइज 600 करोड़ रुपये है. इसमें 600 करोड़ के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी होंगे, यानी ओएफएस नहीं है. आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 295 रुपये से 311 रुपये प्रति शेयर है. आईपीओ की लिस्टिंग 14 फरवरी को हो सकती है. ग्रे मार्केट में शेयर 25 रुपये के प्रीमियम पर है, जो अपर प्राइस बैंड 311 रुपये के लिहाज से 8 फीसदी है.
7 फरवरी: कैपिटल स्मॉल फाइनेंस बैंक
7 फरवरी को कैपिटल स्मॉल फाइनेंस बैंक (Capital Small Finance Bank) का आईपीओ खुलेगा. इसे 9 फरवरी तक सब्सक्राइब किया जा सकता है. आईपीओ का साइज 523 करोड़ है. इसमें 450 करोड़ के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी होंगे, जबकि 1,561,329 शेयर ओएफएस के जरिए बेचे जाएंगे. आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 445 रुपये से 468 रुपये प्रति शेयर है. आईपीओ की लिस्टिंग 14 फरवरी को हो सकती है.