scorecardresearch

IPO Market: जेब कसकर रहें तैयार, शुरू होने वाली है आईपीओ पार्टी, ये कंपनियां देंगी कमाई का मौका

IPO Market: साल 2022 में कुल 40 कंपनियों के आईपीओ लॉन्‍च हुए थे. जिनके जरिए कंपनियों ने 59300 करोड़ रुपये से ज्‍यादा जुटाए.

IPO Market: साल 2022 में कुल 40 कंपनियों के आईपीओ लॉन्‍च हुए थे. जिनके जरिए कंपनियों ने 59300 करोड़ रुपये से ज्‍यादा जुटाए.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
IPO Market: जेब कसकर रहें तैयार, शुरू होने वाली है आईपीओ पार्टी, ये कंपनियां देंगी कमाई का मौका

IPO Party: साल 2023 में आईपीओ मार्केट का सूखा खत्‍म होने जा रहा है.

Upcoming IPO: साल 2023 में आईपीओ मार्केट का सूखा खत्‍म होने जा रहा है. करीब 2 महीने बाद मेनबोर्ड पर पहला आईपीओ (IPO) 1 मार्च को खुलेगा. ऑटोमोटिव कम्पोनेंट कंपनी दिवगी टॉर्कट्रांसफर सिस्टम्स लिमिटेड का आईपीओ में 1 मार्च से 3 मार्च तक निवेशक पैसा लगा सकते हैं. इस साल शेयर बाजार में भारी उतार चढ़ाव को देखते हुए कंपनियों ने अपने आईपीओ का प्‍लान होल्‍ड रखा था, वहीं कुछ ने इसे टाल दिया. लेकिन अब कुछ कंपनियां अपना इश्‍यू लाने की कतार में खड़ी हैं. रिपोर्ट के अनुसार अगले 2 से 3 महीने में कम से कम 9 कंपनियां आर्अपीओ ला सकती है और उनके द्वारा बाजार से करीब 17000 करोड़ रुपये जेटाए जाने की योजना है.

Stock Tips: इन 4 शेयरों में दिखा ब्रेकआउट, सिर्फ 30 दिन में दे सकते हैं 20% तक रिटर्न

अपकमिंग IPO लिस्‍ट

Advertisment

दिवगी टॉर्कट्रांसफर सिस्टम्स (Divgi TorqTransfer Systems): 412 करोड़
मैनकाइंड फार्मा (Mankind Pharma): 5000 करोड़ अनुमानित
नेक्‍सस माल्‍स रीट (Nexus Malls REIT): 4000 करोड़ अनुमानित
टीवीएस लॉजिस्टिक (TVS Logistics): 4000 करोड़ अनुमानित
एवलॉन टेक्‍नोलॉजी (Avalon Technologies): 1025 करोड़ अनुमानित
सिग्‍नेचर ग्‍लोबल (Signature Global): 1000 करोड़ अनुमानित
कैपिलरी टेक्‍नोलॉजी (Capillary Technologies): 850 करोड़ अनुमानित
उत्‍कर्ष स्‍माल फाइनेंस बैंक (Utkarsh SFB): 500 करोड़ अनुमानित
कोजेंट सिस्‍टम्‍स (Cogent Systems): 350 करोड़ अनुमानित

IT Sector: आईटी शेयरों में एक बार में न फंसाएं पैसा, धीरे धीरे निवेश से होगा फायदा, कम से कम 3 साल का बनाएं लक्ष्‍य

लंबे समय तक IPO न आने की वजह

शेयर बाजार में उतार चढ़ाव के बीच पिछले साल के अंतिम दिनों में जिन कंपनियों के आईपीओ आए थे, उनमें से कई का प्रदर्शन अनुमान के मुताबिक नहीं रहा. यहां तक कि उनमें सब्‍सक्रिप्‍शन भी कमजोर देखने को मिला था. इसी वजह से कुछ कंपनियों ने अपने इश्‍यू को होल्‍ड कर दिया या फिलहाल कुछ दिनों के लिए टाल दिया. हालांकि अब बाजार के स्‍टेबल होने का अनुमान है, जिसे देखते हुए प्राइमरी मार्केट में फिर हलचल बढ़ने जा रही है.

साल 2022 में आए थे 40 IPO

साल 2022 में कुल 40 कंपनियों के आईपीओ लॉन्‍च हुए थे. जिनके जरिए कंपनियों ने 59300 करोड़ रुपये से ज्‍यादा जुटाए. वहीं 2021 में 60 कंपनियों के आईपीओ आए थे, जिनके जरिए बाजार से 1.19 लाख करोड़ जुटाए गए. हालांकि पिछले कुछ महीनों में छोटे बड़े कई आईपीओ टाल दिए गए या उन्‍हें अभी सेबी की मंजूरी का इंतजार है.

Stock Market Investment Ipo