/financial-express-hindi/media/media_files/2025/02/13/Kth9u1ho61oi2Bcu6uLF.jpg)
IPO News : एरिसइंफ्रा सॉल्यूशंस ने पिछले साल अगस्त में 600 करोड़ रुपये तक जुटाने के लिए सेबी (SEBI) के पास अपना ड्राफ्ट प्रॉस्पेक्टस (DRHP) दाखिल किया था. (Freepik)
Arisinfra Solutions IPO Open Date Confusion : लग रहा है कि आईपीओ मार्केट (IPO Market) में 14 फरवरी 2025 के बाद से जो सूखा शुरू हुआ है, अब अभी कुछ दिन और चलेगा. पहले खबरें थीं कि 1 महीने से भी ज्यादा समय के बाद एरिसइंफ्रा सॉल्यूशंस का आईपीओ 20 मार्च को खुलने जा रहा है. लेकिन आज 20 मार्च को अबतक न तो प्राइस बैंड की डिटेल आई और न ही यह आईपीओ लॉन्च हुआ. न ही लिस्टिंग डेट (stock market listing) के बारे में सूचना है. इस बारे में अबतक कोई नया अपडेट नहीं है. माना जा रहा है कि बाजार में चल रहे उठा पठक के चलते आईपीओ में कुछ दे हो सकती है. हालत यह है कि किसी भी मेनबोर्ड आईपीओ की लॉन्च डेट को लेकर कोई सूचना नहीं है.
Arisinfra Solutions IPO : कितना है इश्यू साइज?
एरिसइंफ्रा सॉल्यूशंस ने पिछले साल अगस्त में 600 करोड़ रुपये तक जुटाने के लिए सेबी (SEBI) के पास अपना ड्राफ्ट प्रॉस्पेक्टस (DRHP) दाखिल किया था. DRHP के अनुसार इस आईपीओ में सिर्फ फ्रेश इश्यू होगा, इसमें कोई ऑफर-फॉर-सेल (OFS) नहीं होगा. कंपनी 2 रुपये के फेस वैल्यू पर 2,85,71,728 शेयर जारी करेगी. फिलहाल कंपनी ने आईपीओ के एि अभी प्राइस बैंड का एलान नहीं किया है, प्राइस बेंड का एलान होते ही इस खबर में अपडेट किया जाएगा.
किसके लिए कितना रिजर्व
एरिसइंफ्रा सॉल्यूशंस के आईपीओ में 75 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए रिजर्व किया गया है. जबकि 15 फीसदी हिस्सा नॉन इंस्टीट्यूशनल बायर्स (NII) के लिए, और 10 फीसदी हिस्सा हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व किया गया है. कंपनी आईपीओ से मिलने वाले फंड का यूज कर्ज चुकाने, अपनी वर्किंग कैपिटल आवश्यकताओं को पूरा करने और अपनी सब्सिडियरी कंपनी बिल्डमेक्स-इंफ्रा में निवेश करने के लिए करेगी.
Arisinfra Solutions IPO : GMP
एरिसइंफ्रा सॉल्यूशंस के आईपीओ के लिए अभी प्राइस बैंड की डिटेल नहीं आई है, लेकिन ग्रे मार्केट में अभी से इसका क्रेज दिखने लगा है. ग्रे मार्केट में कंपनी का अनलिस्टेड स्टॉक 100 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है; लंबे समय तक आईपीओ मार्केट में सूखा रहने की वपह से ग्रे मार्केट में इस तरह का क्रेज दिख रहा है. Link Intime India इस आईपीओ के लिए रजिस्ट्रार है, जबकि JM Financial, IIFL Securities, और Nuvama Wealth Management इसके लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर्स हैं.
Arisinfra Solutions : कंपनी के बारे में
एरिसइंफ्रा सॉल्यूशंस एक बिजनेस-टू-बिजनेस (B2B) तकनीक-सक्षम कंपनी है, जो बढ़ते कंस्ट्रक्शन मैटेरियल मार्केट में काम कर रही है. कंपनी वैरिएस कंस्ट्रक्शन मैटेरियल्स की थोक मात्रा खरीदने के लिए खरीद प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए टेक्नोलॉजी और ह्यूमन एक्सपर्टीज के मिक्स का उपयोग करती है. DRHP के अनुसार, 1 अप्रैल, 2021 और 31 मार्च, 2024 के बीच, एरिसइंफ्रा सॉल्यूशंस ने मुंबई (महाराष्ट्र), बेंगलुरु (कर्नाटक) और चेन्नई (तमिलनाडु) सहित अलग अलग शहरों में एग्रीगेट्स, रेडी-मिक्स कंक्रीट (RMC), स्टील, सीमेंट, कंस्ट्रक्शन केमिकल्स और वालिंग सॉल्यूशंस सहित 10.35 मिलियन मीट्रिक टन (MT) कंस्ट्रक्शन मैटेरियल वितरित की.