/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/post_banners/2reB3Vty7WoikTgvn4Jt.jpg)
IPO Market Updates: इस हफ्ते के बचे अगले 3 कारोबारी दिन आईपीओ मार्केट के लिहाज से जमकर एक्शन वाले रहेंगे. (pixabay)
Action in IPO Market: इस हफ्ते के बचे अगले 3 कारोबारी दिन आईपीओ मार्केट के लिहाज से जमकर एक्शन वाले रहेंगे. अगले 3 दिनों में कम से कम 8 आईपीओ को लेकर हलचल रहेगी. किसी में स्टॉक की लिस्टिंग होगी तो कोई इश्यू लॉन्च होगा. किसी में शेयर अलॉट होंगे तो कोई इश्यू बंद होगा. फिलहाल अगर आप आईपीओ मार्केट में पैसा लगाते हैं तो अगले 3 दिन बाजार पर नजर रखें. आपके पास नए सिरे से निवेश का मौक्का होगा तो वहीं आपको किसी इश्यू में शेयर अलाफट हो सकते हैं. अगर आपको किसी इश्यू में शेयर मिल गए हैं तो लिस्टिंग पर मुनाफा कमाने का मौका होगा.
2 शेयरों की लिस्टिंग होगी
20 सितंबर को केबल बनाने वाली कंपनी RR Kabel की लिस्टिंग होने जा रही है. यह इश्यू 13-15 सितंबर तक खुला था और इसमें 18 सितंबर को ही शेयर अलॉट हुए हैं. कंपनी के अनलिस्टेड शेयर ग्रे मार्केट में 105 रुपये के प्रीमियम पर हैं जो अपर प्राइस बैंड 1035 रुपये के लिहाज से 10% प्रीमियम पर है. यह इश्यू ओवरआल करीब 19 गुना सब्सक्राइब हुआ था.
EMS IPO के तहत लिस्टिंग 21 सितंबर को होगी. कंपनी का इश्यू 8-12 सितंबर तक खुला था. कंपनी के अनलिस्टेड शेयर ग्रे मार्केट में 100 रुपये के प्रीमियम पर हैं. अपर प्राइस बैंड 211 रुपये के लिहाज से यह प्रीमियम 47% है. यह इश्यू ओवरआल करीब 76 गुना सब्सक्राइब हुआ था.
Ganesh Chaturthi Stock picks: बाजार में निवेश का करें श्रीगणेश, ये 4 स्टॉक दिला सकते हैं मोटा मुनाफा
खुलने जा रहे हैं ये 3 IPO
20 सितंबर को Sai Silks Kalamandir और Signature Global के आईपीओ लॉन्च होंगे; वहीं 22 सितंबर को Manoj Vaibhav Gems का आईपीओ खुलेगा.
Sai Silks कपड़े के खुदरा कारोबार से जुड़ी कंपनी है. इस आईपीओ का साइज 1201 करोड़ रुपये है. वहीं इसके लिए प्राइस बैंड 210-222 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. एक लॉट में 67 इक्विटी शेयर होंगे. रिटेल निवेशकों के लिए 35%, QIB के लिए 50% और NII के लिए 15% कोटा रिजर्व है. शेयर अलॉटमेंट 27 सितंबर को और लिस्टिंग 4 अक्टूबर को होगी.
Signature Global रियल्टी कंपनी है. आईपीओ का साइज 730 करोड़ रुपये है. प्राइस बैंड 366-385 रुपये प्रति शेयर है. इस आईपीओ में रिटेल निवेशकों के लिए कोटा 10%, QIB के लिए 75% और NII के लिए 15% रिजर्व है. 1 लॉट साइज में 38 शेयर हैं.
दक्षिण भारत के ज्वैलर्स Manoj Vaibhav Gems के आईपीओ का साइज 270 करोड़ है. प्राइस बैंड 204 रुपये से 215 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. कंपनी ने ऑफर साइज का 50 फीसदी हिस्स क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QII) के लिए रिजर्व रखा है. 15 फीसदीह NII के लिए और शेष 35 फीसदी हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व है.
Stock Tips: बाजार में लगाएं 1 लाख रुपये, 30 दिनों में मिल सकता है 19000 रुपये का फायदा
1 इश्यू क्लोज होगा
Yatra के आईपीओ का आखिरी दिन 20 सितंबर है. यह इश्यू 15 सितंबर को खुला था. जिसके बाद 16 और 17 सितंबर को शनिवार और रविवार था. जबकि 19 सितंबर को गणेश चतुर्थी पर स्टॉक मार्केट बंद है. ग्रे मार्केट में इसे लेकर कोई हलचल नहीं है.
2 IPO के शेयर अलॉट होंगे
22 सितंबर को Zaggle Prepaid Ocean Services और Samhi Hotels के आईपीओ के तहत सफल आवेदकों को शेयर अलॉट होंगे. ये दोनों इश्यू 14 सितंबर से 18 सितंबर तक खुले थे.