scorecardresearch

IPO Market: इस हफ्ते प्राइमरी मार्केट में कमाई के मौके, HMA Agro सहित 4 कंपनियां ला रही हैं आईपीओ

IPO Market Investment: HMA Agro ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 555-585 रुपए प्रति शेयर तय किया है. इसमें एक लॉट 25 शेयरों का है.

IPO Market Investment: HMA Agro ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 555-585 रुपए प्रति शेयर तय किया है. इसमें एक लॉट 25 शेयरों का है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Primary Market

IPO to Open: इस हफ्ते प्राइमरी मार्केट में एक्‍शन रहेगा और 4 आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेंगे.

IPO Market Investment: अगर आप IPO मार्केट में पैसा लगाते हैं, इस हफ्ते अच्‍छा मौका है. इस हफ्ते प्राइमरी मार्केट में एक्‍शन रहेगा और 4 आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेंगे. इसमें 20 जून को मेनबोर्ड आईपीओ एचएमए एग्रो इंडस्ट्रीज (HMA Agro Industries) के अलावा 3 SME आईपीओ आत्मज हेल्थकेयर (Aatmaj Healthcare), वीफिन सॉल्यूशंस (Veefin Solutions) और एसेन स्पेशलिटी फिल्म्स (Essen Speciality Films) भी शामिल हैं. मेनबोर्ड आईपीओ HMA Agro निवेश के लिए 20 जून से 23 जून तक खुला रहेगा और इसके जरिए कंपनी की 480 करोड़ रुपए जुटाने की योजना है. कंपनी का शेयर 4 जुलाई को BSE और NSE पर लिस्ट होंगे.

HMA Agro IPO के बारे में

HMA Agro IPO के जरिए कंपनी की 480 करोड़ रुपए जुटाने की योजना है. इसमें 150 करोड़ रुपए के फ्रेश इश्‍यू जारी किए जाएंगे. वहीं कंपनी के प्रमोटर्स और शेयरहोल्डर्स ओएफएस के जरिए 330 करोड़ रुपए के शेयर बेचेंगे.

Advertisment

‘डीप फ्राइड’ शेयरों में आई 1000% से ज्‍यादा तेजी तो इंडोनेशिया की सरकार हुई अलर्ट, बढ़ा दी मॉनिटरिंग, क्‍या है पूरा मामला?

प्राइस बैंड और लॉट साइज

HMA Agro ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 555-585 रुपए प्रति शेयर तय किया है. इसमें एक लॉट 25 शेयरों का है. रिटेल निवेशकों को कम से कम एक लॉट यानी 25 शेयरों के लिए अप्लाई करना होगा. अपर प्राइस बैंड 585 रुपए के हिसाब से 1 लॉट के लिए आपको 14,625 रुपए लगाने होंगे. रिटेल निवेशक अधिकतम 13 लॉट यानी 325 शेयर के लिए 190,125 रुपए की बोली लगा सकते हैं.

किसके लिए कितना रिजर्व

आईपीओ के तहत 50 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (QIP) के लिए रिजर्व रखा गया है. इसके अलावा 35 फीसदी हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए और 15 फीसदी हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) के लिए रिजर्व है.

आदिपुरुष के चलते बुल रन पर सवार होगा PVR INOX! मल्टीप्लेक्स शेयर के लिए प्रभास स्टारर मूवी बन सकती है गेमचेंजर

Aatmaj Healthcare: NSE SME

आत्मज हेल्थकेयर मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल चलाने वाली कंपनी है. ये आईपीओ सब्‍स‍क्रिप्‍शन के लिए 19 जून से 21 जून तक के लिए खुलेगा. कंपनी का उद्देश्य इस आईपीओ से 38.40 करोड़ रुपये जुटाना है. इसमें 5 रुपये की फेस वैल्यू वाले 64 लाख शेयर जारी किए जाएंगे. आईपीओ से मिलने वाले फंड का इस्तेमाल कंपनी अपने लोन को चुकाने, अधिग्रहण करने और मेडिकल उपकरण खरीदने के लिए करेगी. बाकी बचे पैसे का इस्तेमाल कॉरपोरेट खर्च की जरूरतों को पूरा करने के लिए किया जाएगा.

Essen Speciality Films: NSE SME

एसेन स्पेशलिटी फिल्म्स का आईपीओ 23 जून से लेकर 27 जून तक सब्‍स‍क्रिप्‍शन के लिए खुलेगा. कंपनी ने इस आईपीओ के जरिए 66 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है. आईपीओ के तहत प्राइस बैंड 101-107 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. कंपनी इस आईपीओ में 46,99 लाख शेयर फ्रैश इश्यू जारी करेगी. वहीं 15 लाख शेयर ओएफएस के तहत जारी किए जाएंगे.

Veefin Solutions: BSE SME

वीफिन सॉल्यूशंस एक डिजिटल लेंडिंग और सप्लाई चेन फाइनेंस टेक्नोलॉजी कंपनी है. कंपनी का आईपीओ 22 जून को खुलने जा रहा है और 26 जून तक सब्‍स‍क्रिप्‍शन के लिए खुलेगा. इस इश्यू का साइज 46.73 करोड़ रुपये है. यह एक एसएमई आईपीओ है. इसका प्राइस बैंड 82 रुपये तय किया गया है.

Stock Market Investment Ipo